facebookmetapixel
भारत-अमेरिका समझौते में क्यों हो रही देरी? जानिए अड़चनें और वजहेंStock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार तीसरे दिन गिरावट, वजह क्या है?राज्यों का विकास पर खर्च सच या दिखावा? CAG ने खोली बड़ी पोल2026 में शेयर बाजार के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद, ABSL AMC का 10-12% रिटर्न का अनुमाननिवेश के 3 बड़े मिथ टूटे: न शेयर हमेशा बेहतर, न सोना सबसे सुरक्षित, न डायवर्सिफिकेशन नुकसानदेहजोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्स

ICC World Cup Final: इधर भारत की फाइनल में एंट्री, उधर अहमदाबाद में होटल का किराया 1 लाख तक पंहुचा

आम तौर पर 2 हजार रुपये में मिलने वाले होटल का दाम भी 10 हजार के पार पहुंच गया है।

Last Updated- November 16, 2023 | 6:10 PM IST
ICC WC full squad list: Teams of all the countries participating in the World Cup announced, Ashwin said to replace Akshar Patel

ICC World Cup Final 2023: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की शानदार जीत के बाद क्रिकेट फेन्स 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी अहमदाबाद में आईसीसी विश्व कप फाइनल (ICC World Cup Final) में टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। इसी के चलते अगले दो दिनों के लिए शहर में होटल के रेट और यात्रा टिकटों में बहुत तेज वृद्धि हुई है।

फाइनल मुकाबले के लिए अब ज्यादा दिन नहीं बचे है जिससे अहमदाबाद में एक बेसिक होटल के कमरे का किराया लगभग 10,000 रुपये तक पहुंच सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अहमदाबाद में एक 4 और 5 स्टार होटल में एक रात बिताने के लिए भारी भरकम 1 लाख रुपये तक का खर्च आ सकता है।

फाइनल मैच की घोषणा के बाद से कीमतों में उछाल 

हालांकि, होटल के कमरों की कीमतों में यह वृद्धि अचानक नहीं हुई है। अहमदाबाद में फाइनल मैच की घोषणा के बाद से शहर में होटल किराए की कीमतों में अचानक उछाल आ गया है।

इसके अलावा, वर्ल्ड कप फाइनल के नजदीक की तारीखों के लिए अहमदाबाद के लिए उड़ान टिकटों की कीमत भी 100 गुना से अधिक बढ़ गई।

भारत में क्रिकेट का क्रेज इस कदर है कि टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने से एक महीने पहले ही भारतीयों के लिए टिकट का जुगाड़ कर पाना चुनौती बन गया। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर के भीतर होटलों का प्राइज 24,000 रुपये प्रति रात से बढ़कर 2,15,000 लाख रुपये तक पहुंच गया है।

साधारण होटल का कमरा बुक करने के 10,000 रुपये

अहमदाबाद में एक साधारण होटल का कमरा बुक करने के लिए एक रात के लगभग 10,000 रुपये तक भरने पड़ सकते है। हालांकि, 4 और 5 स्टार जैसे होटलों के लिए लोगों को शहर में एक रात के 1 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं।

अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान भी होटल और बाढ़ की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई थी। उस समय, होटल और टिकट की कीमतें काफी बढ़ गईं।

2 हजार रुपये में मिलने वाले होटल का दाम भी 10 हजार के पार

बुकिंग.कॉम, मेकमाईट्रिप और एगोडा जैसे होटल बुकिंग प्लेटफॉर्म पर होटल के प्राइज में भारी वृद्धि देखने को मिल रही है। आम तौर पर 2 हजार रुपये में मिलने वाले होटल का दाम भी 10 हजार के पार पहुंच गया है। होटल के कमरों की मांग इतनी ज्यादा है कि ज्यादातर होटलों के पास बुकिंग के लिए अब कुछ ही कमरे बचे हैं।

First Published - November 16, 2023 | 6:10 PM IST

संबंधित पोस्ट