facebookmetapixel
Editorial: एनसीएलटी-एनसीएलएटी की क्षमता संकट से जूझता आईबीसी, त्वरित और संस्थागत सुधार अब अनिवार्यIndia US trade Talks: नए साल में फिर शुरू होगी भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता, जनवरी में बैठक तयYear Ender: AI के नाम रहा 2025, अप्रत्याशित घटनाओं और वैश्विक बदलावों का सालPFC का बॉन्ड इश्यू तीसरी बार टला, ऊंची यील्ड ने बिगाड़ा समीकरण; नहीं मिले मनचाहे दामहोटल और क्यों बनाएं, जब उत्तराखंड बन सकता है भारत का स्किल्स इंजनGDP के नए फॉर्मूले में अनौपचारिक अर्थव्यवस्था को मिलेगी ज्यादा अहमियत, आकलन होगा बेहतरअरावली विवाद पर कांग्रेस का हमला, जयराम रमेश ने सरकार के दावों पर पूछा: क्यों बदली जा रही है परिभाषाबांग्लादेश में हिंदू की हत्या के खिलाफ भारत के कई शहरों में प्रदर्शन, कोलकाता से दिल्ली तक सड़क पर उतरे लोगकमजोर रेगुलेशन से 2025 में सरकारी नीतियां लड़खड़ाईं, 2026 में इसे दुरुस्त करना होगी बड़ी चुनौतीनवंबर में निजी इक्विटी, उद्यम पूंजी निवेश 31% उछला, 5.6 अरब डॉलर पर पहुंचा

क्रूज 5 स्टार वैरिकूल अल्ट्रा इन्वर्टर एसी रेंज 2024 संस्करण भारत में लॉन्च किया गया

क्रूज 5 स्टार वैरिकूल अल्ट्रा इन्वर्टर एसी रेंज 2024 संस्करण भारत में लॉन्च किया गया

Last Updated- May 17, 2024 | 2:52 PM IST

एयर कंडीशनिंग उद्योग में अग्रणी नाम क्रूज ने ‘वेरियोकूल’ रेंज के तहत रूम एयर कंडीशनर के अपने 2024 संस्करण के लॉन्च की घोषणा की है। इसकी शृंखला में में घरों, कार्यालय केबिनों और लक्जरी जगहों के लिए डिजाइन किए गए मॉडलों का प्रभावशाली चयन शामिल है।

कंपनी की नई फ्लैगशिप – वेरियोकूल अल्ट्रा 5-स्टार श्रृंखला अब 1.5, 1.6 और 2.0 टन क्षमता में 36,990 रुपये की शुरूआती कीमत और एक प्रभावशाली लाइफटाइम सर्विस वारंटी प्रोग्राम के साथ उपलब्ध है। उत्पादों के इस प्रीमियम सेगमेंट में 7-स्टेज एयर फिल्ट्रेशन, 50 फीट लंबी एयर थ्रो और 5.15 आईएसईईआर रेटिंग जैसी सुविधाएं मानक हैं।फ्लैगशिप के अलावा, क्रूज अप्लायंसेज ने वित्त वर्ष 2015 तक अपनी बाजार हिस्सेदारी दोगुनी करने के लक्ष्य के साथ 3 और 5स्टार श्रेणी में इन्वर्टर और फिक्स्ड स्पीड एसी में दस नए मॉडल भी लॉन्च किए हैं।

क्रूज एप्लायंसेज लिमिटेड के निदेशक रोशन सिरोहिया कहते हैं, ‘‘मौजूदा गर्मियां गंभीर और लंबे समय तक चलने की उम्मीद है और कार्यालयों और घरों की मिश्रित कार्य शैलियों के रुझान के साथ, हम पिछले 18 महीनों में 20 से अधिक नए मॉडलों की शुरूआत के साथ-साथ ई-कॉमर्स और आधुनिक खुदरा चैनलों में लगातार बढ़ती उपस्थिति के बीच पिछले वर्षों की तुलना में अपने कारोबार को दोगुना करने की उम्मीद करते हैं।’’

इस वर्ष, क्रूज ने ऊर्जा दक्षता पर एक मजबूत ध्यान केंद्रित किया है, प्रो और अल्ट्रा रेंज के तहत कन्वर्टिबल कूलिंग क्षमता, व्यापक स्टेबलाइजर मुक्त संचालन के साथ नए वेरियोक्यूल इन्वर्टर एसी पेश किए हैं, और यहां तक कि उत्पाद के बेहतर प्रदर्शन के लिए सही इंस्टॉलेशन प्रक्रियाओं के लिए सेवा कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया है।

बढ़ती व्यय योग्य आय के साथ बढ़ते मध्यम वर्ग के उपभोक्ता आधार के कारण रूम एसी के बाजार में महत्वपूर्ण वृद्धि हो रही है। जिसे कभी विलासिता माना जाता था उसे अब आवश्यकता के रूप में देखा जाने लगा है। क्रूज ने पहली बार खरीदारों की ओर से विशेष रूप से टियर 2, 3 और 4 बाजारों में, साथ ही प्रतिस्थापन चाहने वालों की ओर से भी मांग देखी है। श्री सिरोहिया ने यह भी बताया कि व्यापार भागीदारों की उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया और बढ़ती बिक्री पूछताछ एयर कंडीशनिंग उद्योग के भीतर व्यापक प्रीमियमीकरण बदलाव का संकेत देती है।

नवाचार और गुणवत्ता के प्रति क्रूज की प्रतिबद्धता पिछले 30 वर्षों में इसकी सफलता के लिए प्रेरक शक्ति रही है। इस नई रेंज के लॉन्च का उद्देश्य आधुनिक जरूरतों के अनुरूप स्मार्ट कूलिंग तकनीक के साथ मूल्य प्रीमियम उत्पादों की पेशकश करके इसे पर्याप्त रूप से स्थापित बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए एक चुनौती के रूप में स्थापित करने में मदद करना है।

Disclaimer: यह प्रायोजित सामग्री है। इसके लेखन में बिज़नेस स्टैंडर्ड के किसी पत्रकार की कोई भूमिका नहीं है। इसे विज्ञापन मानकर ही पढ़ें।
First Published - May 17, 2024 | 2:52 PM IST

संबंधित पोस्ट