facebookmetapixel
भारत में राज्यों के बीच निवेश की खाई के पीछे सिर्फ गरीबी नहीं, इससे कहीं गहरे कारणमनरेगा की जगह आए ‘वीबी-जी राम जी’ पर सियासी घमासान, 2026 में भी जारी रहने के आसारबिना बिल के घर में कितना सोना रखना है कानूनी? शादी, विरासत और गिफ्ट में मिले गोल्ड पर टैक्स के नियम समझेंMotilal Oswal 2026 Stock Picks| Stocks to Buy in 2026| मोतीलाल ओसवाल टॉप पिक्सNew Year 2026: 1 जनवरी से लागू होंगे 10 नए नियम, आपकी जेब पर होगा असर2026 की पहली तिमाही में PPF, SSY समेत अन्य स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर कितना मिलेगा ब्याज?1 फरवरी से सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला और तंबाकू उत्पाद होंगे महंगे, GST बढ़कर 40% और एक्साइज-हेल्थ सेस लागूGST Collections: ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन दिसंबर में 6% बढ़कर ₹1.74 लाख करोड़, घरेलू रेवेन्यू पर दबाव2026 में ये 5 शेयर कराएंगे अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, 35% तक अपसाइड के टारगेटसेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स किसी रोलर-कोस्टर से कम नहीं, 2026 के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की स्ट्रैटेजी

Zomato का शुद्ध लाभ कई गुना बढ़ा

तिमाही आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ 44.5 प्रतिशत तक बढ़ा है जो पिछली तिमाही में 175 करोड़ रुपये था।

Last Updated- August 01, 2024 | 10:23 PM IST
Eternal Q1FY26 result:

फूड एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म जोमैटो का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में कई गुना बढ़कर 253 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में यह दो करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ 44.5 प्रतिशत तक बढ़ा है जो पिछली तिमाही में 175 करोड़ रुपये था।

पहली तिमाही में जोमैटो का परिचालन से राजस्व सालाना आधार पर 74 प्रतिशत बढ़कर 4,206 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने पिछली तिमाही में 19.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,562 का राजस्व दर्ज किया था। जून में समाप्त तिमाही में गुरुग्राम की इस फूड डिलिवरी कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 4,203 करोड़ रुपये हो गया जो पिछली तिमाही में 3,636 करोड़ रुपये और पिछले साल 2,612 करोड़ रुपये था।

पिछली कुछ तिमाहियों की तरह इस वृद्धि को जोमैटो के क्विक कॉमर्स कारोबार ब्लिंकइट से बढ़ावा मिला। फूड डिलिवरी कारोबार की तुलना में क्विक कॉमर्स कारोबार का सकल मूल्य ऑर्डर (जीओवी) और राजस्व तिमाही आधार पर 22 प्रतिशत से ज्यादा की दर से बढ़ा। फूड डिलिवरी कारोबार इन दोनों स्तरों पर 10 प्रतिशत से ज्यादा की दर से बढ़ा।

ब्लिंकइट बढ़ाएगी डार्क स्पॉट

जोमैटो के स्वामित्व वाली क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंकइट कम अल्पकालिक मार्जिन के दम पर अपने विस्तार की होड़ जारी रखने की योजना बना रही है। ब्लिंकइट के मुख्य कार्याधिकारी अलबिंदर ढींडसा ने कहा कि इसका इरादा साल 2026 के अंत तक अपने डार्क स्टोरों की संख्या मौजूदा 639 से बढ़ाकर 2,000 करना है।

ढींडसा ने जोमैटो के जून तिमाही के परिणामों का ऐलान करते हुए शेयरधारकों को लिखे पत्र में कहा ‘अभी तक हम अपने मौजूदा कारोबार के मामले में लगभग 2,000 स्टोर तक पहुंचने की संभावना देख रहे हैं। इनमें से ज्यादातर स्टोर भारत के शीर्ष 10 शहरों में होंगे। बड़े शहरों से परे बाजार का आकार अभी भी ज्ञात नहीं है।’

First Published - August 1, 2024 | 10:22 PM IST

संबंधित पोस्ट