facebookmetapixel
भारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरीSIP Magic: 10 साल में 17% रिटर्न, SIP में मिडकैप फंड बना सबसे बड़ा हीरोनारायण मूर्ति और नंदन नीलेकणि ने Infosys बायबैक से बनाई दूरी, जानिए क्यों नहीं बेच रहे शेयरस्टील की कीमतें 5 साल के निचले स्तर पर, सरकार ने बुलाई ‘ओपन हाउस’ मीटिंगईलॉन मस्क की Starlink भारत में उतरने को तैयार! 9 शहरों में लगेगा इंटरनेट का नया नेटवर्कट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता तोड़ी, TV ad के चलते किया फैसला‘ऐड गुरु’ पियूष पांडे का 70 साल की उम्र में निधन, भारत के विज्ञापन जगत को दिलाई नई पहचानसोने-चांदी की कीमतों में आई नरमी, चेक करें MCX पर आज का भावMaruti और Mahindra पर दांव, Tata पर सतर्क – Auto sector पर मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट चर्चा मेंट्रंप 2028 में फिर बनेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति? स्टीव बैनन ने दिया बड़ा बयान

Zomato का शुद्ध लाभ कई गुना बढ़ा

तिमाही आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ 44.5 प्रतिशत तक बढ़ा है जो पिछली तिमाही में 175 करोड़ रुपये था।

Last Updated- August 01, 2024 | 10:23 PM IST
Eternal Q1FY26 result:

फूड एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म जोमैटो का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में कई गुना बढ़कर 253 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में यह दो करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ 44.5 प्रतिशत तक बढ़ा है जो पिछली तिमाही में 175 करोड़ रुपये था।

पहली तिमाही में जोमैटो का परिचालन से राजस्व सालाना आधार पर 74 प्रतिशत बढ़कर 4,206 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने पिछली तिमाही में 19.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,562 का राजस्व दर्ज किया था। जून में समाप्त तिमाही में गुरुग्राम की इस फूड डिलिवरी कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 4,203 करोड़ रुपये हो गया जो पिछली तिमाही में 3,636 करोड़ रुपये और पिछले साल 2,612 करोड़ रुपये था।

पिछली कुछ तिमाहियों की तरह इस वृद्धि को जोमैटो के क्विक कॉमर्स कारोबार ब्लिंकइट से बढ़ावा मिला। फूड डिलिवरी कारोबार की तुलना में क्विक कॉमर्स कारोबार का सकल मूल्य ऑर्डर (जीओवी) और राजस्व तिमाही आधार पर 22 प्रतिशत से ज्यादा की दर से बढ़ा। फूड डिलिवरी कारोबार इन दोनों स्तरों पर 10 प्रतिशत से ज्यादा की दर से बढ़ा।

ब्लिंकइट बढ़ाएगी डार्क स्पॉट

जोमैटो के स्वामित्व वाली क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंकइट कम अल्पकालिक मार्जिन के दम पर अपने विस्तार की होड़ जारी रखने की योजना बना रही है। ब्लिंकइट के मुख्य कार्याधिकारी अलबिंदर ढींडसा ने कहा कि इसका इरादा साल 2026 के अंत तक अपने डार्क स्टोरों की संख्या मौजूदा 639 से बढ़ाकर 2,000 करना है।

ढींडसा ने जोमैटो के जून तिमाही के परिणामों का ऐलान करते हुए शेयरधारकों को लिखे पत्र में कहा ‘अभी तक हम अपने मौजूदा कारोबार के मामले में लगभग 2,000 स्टोर तक पहुंचने की संभावना देख रहे हैं। इनमें से ज्यादातर स्टोर भारत के शीर्ष 10 शहरों में होंगे। बड़े शहरों से परे बाजार का आकार अभी भी ज्ञात नहीं है।’

First Published - August 1, 2024 | 10:22 PM IST

संबंधित पोस्ट