facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Zomato और Paytm ने अधिग्रहण की चर्चाओं को किया कन्फर्म, मूवी और इवेंट बिजनेस खरीदने की है योजना

अनुमान है कि यह संभावित सौदा 1,600 करोड़ रुपये से लेकर 2,000 करोड़ रुपये के बीच हो सकता है।

Last Updated- June 17, 2024 | 10:53 PM IST
Confirmed: ongoing talks between Paytm and Zomate, after this decision the food delivery company will buy this fintech business Confirmed: पेटीएम- जोमैटे की चल रही बातचीत, इस फैसले के बाद फूड डिलीवरी कंपनी खरीदेगी फिनटेक का ये बिजनेस

फूड डिलिवरी क्षेत्र की दिग्गज जोमैटो (Zomato) और पेटीएम (Paytm) ने आधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि की है कि दोनों कंपनियां फिनटेक दिगग्ज के मूवी और इवेंट टिकटिंग कारोबार के संभावित अधिग्रहण के लिए बातचीत कर रही हैं। दोनों कंपनियों ने सोमवार को नियामकीय सूचना में इस बात का खुलासा किया।

जोमैटो (Zomato) ने कहा ‘हम स्वीकार करते हैं कि इस सौदे के लिए हम पेटीएम के साथ चर्चा कर रहे हैं। हालांकि अभी कोई ऐसा बाध्यकारी फैसला नहीं लिया गया है। फैसले को निदेशक मंडल की मंजूरी और कानून के अनुसार खुलासे की जरूरत होगी।’

जोमैटो (Zomato) ने कहा कि यह बातचीत कंपनी के गोइंग-आउट कारोबार को और मजबूत करने के इरादे से की जा रही है और यह हमारे केवल चार मौजूदा प्रमुख कारोबारों पर ध्यान केंद्रित करने की घोषित स्थिति के अनुरूप है।

हालांकि न तो जोमैटो और न ही पेटीएम ने इस लेन-देन के मूल्यांकन का संकेत दिया। लेकिन अनुमान है कि यह संभावित सौदा 1,600 करोड़ रुपये से लेकर 2,000 करोड़ रुपये के बीच होगा और यह साल 2022 में 56.9 करोड़ डॉलर में पूरी तरह शेयरों पर आधारित सौदे में ब्लिंकइट का अधिग्रहण करने के बाद से जोमैटो की दूसरी सबसे बड़ी खरीद होगी।

इस बीच पेटीएम (Paytm) ने भी इस बात की पुष्टि की कि सौदे के लिए बातचीत चल रही है। फिनटेक प्रमुख ने कॉरपोरेट सूचना में कहा, ‘कंपनी शेयरधारक मूल्य बढ़ाने के उद्देश्य से नियमित तौर पर विभिन्न रणनीतिक अवसरों की तलाश करती है।’

First Published - June 17, 2024 | 10:22 PM IST

संबंधित पोस्ट