facebookmetapixel
ICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोरनॉर्टन ब्रांड में दिख रही अपार संभावनाएं: टीवीएस के नए MD सुदर्शन वेणुITC Hotels ने लॉन्च किया प्रीमियम ब्रांड ‘एपिक कलेक्शन’, पुरी से मिलेगी नई शुरुआतनेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल का पड़ोसी दरभंगा पर कोई प्रभाव नहीं, जनता ने हालात से किया समझौताEditorial: ORS लेबल पर प्रतिबंध के बाद अन्य उत्पादों पर भी पुनर्विचार होना चाहिएनियामकीय व्यवस्था में खामियां: भारत को शक्तियों का पृथक्करण बहाल करना होगाबिहार: PM मोदी ने पेश की सुशासन की तस्वीर, लालटेन के माध्यम से विपक्षी राजद पर कसा तंज80 ही क्यों, 180 साल क्यों न जीएं, अधिकांश समस्याएं हमारे कम मानव जीवनकाल के कारण: दीपिंदर गोयल

छोटे-मझोले कारोबारियों के ​लिए Zoho लेकर आई ‘Zakya’

Zakya के तहत कंपनी छोटी और मझोले खुदरा दुकानदारों के लिए पॉइंट ऑफ सेल (Pos) समाधान पेश करेगी।

Last Updated- February 27, 2024 | 11:25 PM IST
छोटे-मझोले कारोबारियों के ​लिए Zoho लेकर आई ‘Zakya’, Zoho launches PoS solution called Zakya for small, medium enterprises

सॉफ्टवेयर-एज-ए-सॉल्यूशंस (सास) कंपनी जोहो ने नए कारोबारी अनुभाग ‘जक्या’ का ऐलान किया है। इसके तहत कंपनी छोटी और मझोले खुदरा दुकानदारों के लिए पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) समाधान पेश करेगी।

जक्या के चीफ इवेंजलिस्ट जयगोपाल धरानिकल ने कहा कि चूंकि उपभोक्ता ऑनलाइन खरीदारी का रुख कर रहे हैं, इसलिए ऐसे खुदरा विक्रेताओं के बीच डिजिटल समाधानों की मांग बढ़ रही है, जो प्रतिस्पर्धी बने रहना चाहते हैं।

अलबत्ता बाजार के मौजूदा समाधानों में या तो खुदरा विक्रेताओं को उनके रोजमर्रा के कामों में मदद करने के लिए जरूरी सुविधाओं का अभाव है या वे ऐसे परंपरागत सॉफ्टवेयर हैं, जो जटिल, कठिन हैं और जिन्हें सीखना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि जक्या इस्तेमाल में आसान समाधान की पेशकश करते हुए इस अंतर को पाटता है। इसे जल्दी से तैनात किया जा सकता है, जिससे छोटे कारोबारों के लिए प्रौद्योगिकी अपनाने की बाधा कम हो जाती है।

जक्या की कीमत प्रति माह 649 रुपये है। यह तमिल, हिंदी, तेलुगु, उर्दू, मलयालम, कन्नड़, पंजाबी, बंगाली, मराठी और गुजराती सहित 10 भारतीय भाषाओं में छोटे और मझोले कारोबारों को स्टॉक प्रबंधन, ओम्नीचैनल बिक्री और अन्य बैक-ऑफिस काम-काज के लिए डिजिटल समाधान प्रदान करेगा।

First Published - February 27, 2024 | 11:16 PM IST

संबंधित पोस्ट