facebookmetapixel
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर काम करते समय गिरने से 35 वर्षीय मजदूर की मौत, जांच जारीHyundai ने 2030 तक 33 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का रखा लक्ष्य, EV पोर्टफोलियो में बड़े विस्तार की तैयारीनेपाल की उथल-पुथल, भारत के लिए सबक: दक्षिण एशियाई एकीकरण पर पुनर्विचारEditorial: गाजा में इजरायल की दंडमुक्ति – अमेरिकी समर्थन बढ़ती वैश्विक निंदा का प्रतिकारGST 2.0 सुधार से अर्थव्यवस्था को नई दिशा या सिर्फ आंकड़ों का खेल, उपभोक्ताओं के लिए कितना फायदेमंदCCIL अब अन्य मुद्राओं में भी निपटान सुविधा बनाने की दिशा में बढ़ाएगा कदम: संजय मल्होत्राअमेरिकी दिग्गज कंपनी AMD भारत में चिप डिजाइन और एआई सॉफ्टवेयर कंपनियों में निवेश या अधिग्रहण को तैयारBS Blueprint: बिज़नेस स्टैंडर्ड ला रहा है नई पत्रिका ‘ब्लूप्रिंट’, रक्षा और भू-राजनीति पर रहेगा खास फोकसSEBI ने आरोप खारिज किए तो अदाणी समूह के शेयरों में दिखी जबरदस्त तेजी, मार्केट कैप 66,000 करोड़ रुपये बढ़ाकच्चे तेल की कीमत में गिरावट के बीच ONGC और OIL इंडिया के शेयरों में उछाल की संभावना

Zepto Cafe ने मचाई धूम! 100,000 डेली ऑर्डर के साथ कंपनी क्विक फूड डिलिवरी का नया किंग, CEO ने क्या कहा?

Zepto Cafe भले ही एक नया प्लेयर हो, लेकिन इसका मौजूदा स्केल भारत के कुछ अग्रणी क्विक सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) चेन के 10% से अधिक है।

Last Updated- February 23, 2025 | 4:50 PM IST
Zepto

Zepto की फूड डिलीवरी सर्विस Zepto Cafe ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ आदित पलिचा ने एक LinkedIn पोस्ट में बताया कि Zepto Cafe ने 100,000 ऑर्डर प्रति दिन का आंकड़ा पार कर लिया है। यह संख्या सिर्फ दो हफ्ते पहले तक 75,000 डेली ऑर्डर थी।

उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी का ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) 100 मिलियन डॉलर वार्षिक रन-रेट तक पहुंचने की ओर बढ़ रहा है। Zepto Cafe ऐप को दिसंबर 2024 में लॉन्च किया गया था।

पलिचा ने LinkedIn पर लिखा, “Zepto Cafe ने 100,000 ऑर्डर प्रति दिन पूरे कर लिए हैं। यह लगभग 100 मिलियन की वार्षिक GMV रन-रेट को छूने वाला है, और हमारी ग्रॉस मार्जिन लगभग 50% बनी हुई है।”

QSR इंडस्ट्री में नई क्रांति

Zepto Cafe भले ही एक नया प्लेयर हो, लेकिन इसका मौजूदा स्केल भारत के कुछ अग्रणी क्विक सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) चेन के 10% से अधिक है। पलिचा ने कहा, “मुझे लगता है कि यह भारत की QSR इंडस्ट्री में एक क्रांति की शुरुआत है।”

जब Zepto Cafe को दिसंबर 2024 में एक अलग ऐप के रूप में लॉन्च किया गया था, तब इसे 30,000 ऑर्डर प्रति दिन मिले थे। लेकिन जनवरी 2025 में यह आंकड़ा 50,000 से ऊपर चला गया, जो 60% महीने-दर-महीने की ग्रोथ थी। इसके बाद, फरवरी के पहले 10 दिनों में, Zepto Cafe ने 75,000 ऑर्डर प्रति दिन का आंकड़ा छू लिया, जो 50% महीने-दर-महीने की ग्रोथ को दर्शाता है।

क्विक फूड डिलीवरी के बढ़ते ट्रेंड के बीच Zepto Cafe को Zomato के Blinkit’s Bistro और Swiggy के Bolt जैसी सर्विसेज से कड़ी प्रतिस्पर्धा मिल रही है।

Swiggy ने अपनी वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के शेयरहोल्डर रिपोर्ट में बताया कि Bolt सर्विस, जो अक्टूबर 2024 में लॉन्च हुई थी, अब कंपनी की कुल फूड डिलीवरी वॉल्यूम में 9% का योगदान देती है। यह नवंबर 2024 के मुकाबले 5 प्रतिशत अंक की बढ़ोतरी है।

इसी तरह, हाइपरलोकल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Magicpin की Quick Food Delivery सर्विस, MagicNOW, अपने कुल फूड डिलीवरी ऑर्डर का लगभग 10% पूरा कर रही है। Magicpin के को-फाउंडर और सीईओ, अंशू शर्मा ने Business Standard से बातचीत में कहा, “हमने पाया कि जो ग्राहक MagicNOW से ऑर्डर करते हैं, वे ज्यादा संतुष्ट होते हैं और बार-बार ऑर्डर देते हैं।”

विवादों के बीच बढ़ती क्विक फूड डिलीवरी

क्विक फूड डिलीवरी का उभार ऐसे समय में हो रहा है जब नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) और फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FHRAI) जैसी रेस्तरां एसोसिएशन ने Zomato और Swiggy पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

रेस्तरां संगठनों का कहना है कि ये फूड एग्रीगेटर कंपनियां कंज्यूमर डेटा को रोक रही हैं और अपने ब्रांडेड प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही हैं। साथ ही ये कंपनियां रेस्तरां पार्टनर्स के भरोसे को तोड़ रही हैं और अपने मार्केट डोमिनेंस का गलत इस्तेमाल कर रही हैं। लेकिन इन विवादों के बावजूद, क्विक फूड डिलीवरी का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और इसमें बड़ी कंपनियां निवेश कर रही हैं।

First Published - February 23, 2025 | 4:50 PM IST

संबंधित पोस्ट