ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज़ेज़ लिमिटेड (ZEEL) ने अपनी ब्रांड पहचान को नया रूप देते हुए अपने कॉर्पोरेट और चैनलों के लोगो को नया लुक देने की घोषणा की है। कंपनी के सीईओ पुनीत गोयनका ने यह घोषणा शनिवार को ज़ी सिने अवॉर्ड्स 2025 के दौरान की। नए लोगो ज़ी टीवी, ज़ी5, ज़ी म्यूज़िक कंपनी और ज़ी स्टूडियोज़ जैसे ब्रांड्स के लिए जारी किए जाएंगे।
कंपनी की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ज़ी का नया कॉर्पोरेट लोगो पहले ही लॉन्च किया जा चुका है, जबकि बाकी ब्रांड्स के नए लोगो 8 जून को जारी किए जाएंगे।
गोयनका ने कहा, “हम विकास के एक नए दौर में प्रवेश कर रहे हैं, जिसमें कंटेंट और टेक्नोलॉजी पर खास ध्यान दिया जाएगा। हमारा नया लोगो भविष्य की सोच को दर्शाता है—जो कि तेज़, आधुनिक और लचीला है। यह हमारे संकल्प को दर्शाता है कि हम नई तकनीकों को अपनाकर दर्शकों को बेहतर अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
कंपनी ने यह भी बताया कि उसका लक्ष्य टेक्नोलॉजी को हर स्तर पर जोड़ना है—चाहे वह कंटेंट बनाना हो, उसका वितरण हो या उससे कमाई करना। यह कदम कंपनी के लंबे समय के विकास और मुनाफे के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
जनवरी से मार्च तिमाही के परिणामों के दौरान गोयनका ने कहा था कि EBITDA मार्जिन बढ़ाने के लिए अब लागत में कटौती की कोई गुंजाइश नहीं है। नुकसान को घटाने के लिए कंपनी अब केवल राजस्व में वृद्धि पर ध्यान देगी।
नए ब्रांड दृष्टिकोण के तहत, ज़ी का नया वादा है: ‘यॉर्स ट्रूली, ज़ी’, जो दर्शकों के साथ भावनात्मक जुड़ाव को और मज़बूत करने की दिशा में एक कदम है। गोयनका ने कहा कि कंपनी की ब्रांड वैल्यूज़ ही उसे भविष्य की दिशा में मार्गदर्शन करेंगी और यह सोच, उत्कृष्टता की तलाश और नवाचार की भावना को दर्शाती है।