ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (Zee Entertainment Enterprises) को तीन साल में पहली बार किसी तिमाही में घाटा हुआ है। कंपनी को फाइनेंशियल ईयर 2022-23 की चौथी तिमाही में 196 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
एडवर्टिसमेंट देने वाली कंपनियों के अपने मार्केटिंग बजट को कम करने और खर्च बढ़ने की वजह से कंपनी को घाटा हुआ है।
रेगुलेटरी फाईलिंग के अनुसार, ज़ी को 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में 196 करोड़ रुपये का कंसोलिडेट नेट लॉस हुआ। जबकि कंपनी ने एक साल पहले की इसी अवधि में 182 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
इसके अलावा कंपनी की टोटल इनकम भी मार्च तिमाही में 9.9 प्रतिशत गिरकर 2,112 करोड़ रुपये रह गई जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,323 करोड़ रुपये थी।
वहीं, इस अवधि के दौरान कंपनी के खर्च में भी दस प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
भारतीय ब्रॉडकास्टर कंपनियों की हाल ही तिमाहियों में कमाई घटी है। विश्लेषकों ने संकेत दिया है कि नए जमाने के घाटे वाले उद्यम और मुद्रास्फीति से प्रभावित उपभोक्ता सामान विक्रेता विज्ञापनों पर कम खर्च कर रहे हैं।