Zee Entertainment Enterprise Ltd (ZEEL) ने शुक्रवार को बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 70.24% बढ़कर ₹209.4 करोड़ हो गया है। यह बढ़ोतरी बेहतर लागत प्रबंधन से हुई है।
पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा ₹123 करोड़ था। यह जानकारी कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग के जरिए दी।
हालांकि, सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय 18.93% घटकर ₹2,034.4 करोड़ रही, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹2,509.6 करोड़ थी। इस तिमाही में ZEEL को विज्ञापनों से ₹901.7 करोड़ और सब्सक्रिप्शन से ₹969.9 करोड़ की आय हुई। शुक्रवार को Zee Entertainment के शेयर BSE पर 3.74% की बढ़त के साथ ₹130.45 प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे। (PTI के इनपुट के साथ)