facebookmetapixel
निवेशकों को मिलेगा 156% रिटर्न! सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2019-20 सीरीज-X पर RBI ने तय की नई रिडेम्पशन कीमतSBI ने ऑटो स्वीप की सीमा बढ़ाकर ₹50,000 कर दी है: ग्राहकों के लिए इसका क्या मतलब है?India’s Retail Inflation: अगस्त में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 2.07% पर, खाने-पीने की कीमतों में तेजी से बढ़ा दबावBank vs Fintech: कहां मिलेगा सस्ता और आसान क्विक लोन? समझें पूरा नफा-नुकसानचीनी कर्मचारियों की वापसी के बावजूद भारत में Foxconn के कामकाज पर नहीं होगा बड़ा असरGST कट के बाद दौड़ेगा ये लॉजि​स्टिक स्टॉक! मोतीलाल ओसवाल ने 29% अपसाइड के लिए दी BUY की सलाह₹30,000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर! Realty Stock पर निवेशक टूट पड़े, 4.5% उछला शेयरG-7 पर ट्रंप बना रहे दबाव, रूसी तेल खरीद को लेकर भारत-चीन पर लगाए ज्यादा टैरिफ10 मिनट डिलीवरी में क्या Amazon दे पाएगी Blinkit, Swiggy को टक्कर? जानें ब्रोकरेज की रायसी पी राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर ली शपथ

Zee ने Disney संग करार तोड़ा, 1.4 अरब डॉलर की थी डील

Zee - Disney Deal : Walt Disney संग 4 साल (2024 से) के लिए था Zee का यह समझौता

Last Updated- January 25, 2024 | 11:09 PM IST
Zee Entertainment

ज़ी एंटरटेनमेंट ने वॉल्ट डिज्नी को बताया है कि वह क्रिकेट टीवी अ​धिकारों के लिए 1.4 अरब डॉलर भुगतान के सौदे पर आगे नहीं बढ़ना चाहती है। इस मामले से अवगत दो अ​धिकारियों ने यह जानकारी दी है।

ज़ी ने अगस्त में भारतीय शेयर बाजारों को बताया था कि उसने चार साल (2024 से) के लिए इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल टीवी ब्रॉडकास्ट के विशेष अ​धिकार के लिए डिज्नी के साथ लाइसेंस समझौता किया, जबकि अमेरिकी कंपनी (वॉल्ट डिज्नी) के पास स्ट्रीमिंग अ​धिकार होंगे।

एक अ​धिकारी ने कहा, ‘डील खत्म हो गई है। ज़ी ने कह दिया है कि वह भुगतान की ​स्थि​ति में नहीं है। ज़ी ने अ​धिकारों को पूरी तरह से छोड़ दिया है।’ ज़ी ने इस बारे में पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दिया है। दो अ​धिकारियों ने नाम नहीं छापे जाने के अनुरोध पर कहा कि भारतीय कंपनी हाल के सप्ताहों में वॉल्ट डिज्नी को 20 करोड़ डॉलर का पहला भुगतान करने वाली थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाई। अब उसने वॉल्ट डिज्नी को बता दिया है ​कि वह सौदे पर आगे नहीं बढ़ रही है।

सूत्रों का कहना है कि इस सप्ताह सोनी के भारतीय व्यवसाय के साथ ज़ी का संभावित विलय समाप्त होने से डिज्नी के साथ ज़ी के टीवी अ​धिकार सौदे पर भी असर पड़ा। ज़ी को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उद्योग के जानकारों का कहना है ​कि सोनी के साथ विलय समाप्त होने से भारत के बेहद लोकप्रिय टीवी नेटवर्कों में से एक ज़ी पर नए भागीदारों को तलाशने का दबाव वढ़ रहा था।

सोनी के साथ समझौता टूटने से उसे अन्य नियामकीय, व्यावसायिक और वित्तीय चुनौतियों के अलावा बड़ी कानूनी लड़ाई का भी सामना करना पड़ रहा है। ज़ी का विज्ञापन राजस्व 2022-23 में घटकर 48.8 करोड़ डॉलर रह गया, जो पांच साल पहले करीब 60 करोड़ डॉलर था। आर​​क्षित नकदी भी इस दौरान 11.6 करोड़ डॉलर से घटकर 8.6 करोड़ डॉलर रह गई।

First Published - January 25, 2024 | 11:09 PM IST

संबंधित पोस्ट