facebookmetapixel
अदाणी एंटरप्राइजेज राइट्स इश्यू के जरिये जुटाएगी ₹25,000 करोड़, इन्फ्रास्ट्रक्चर विस्तार को मिलेगी रफ्तारHyundai सीओओ तरुण गर्ग बोले – जीएसटी कटौती के बावजूद छोटी कारों की बिक्री घटी, SUV का दबदबा कायमसेबी ने ऐंजल वन के खिलाफ कार्यवाही का किया निपटारा, कंपनी ने 34.57 लाख रुपये चुकाएQ2 Results: इंडिगो का नेट घाटा 161% बढ़ा, अदाणी एंटरप्राइजेज का 84% उछला; इंडियन होटल्स के मुनाफे में कमीलेंसकार्ट के आईपीओ को 28 गुना मिलीं बोलियां, ग्रो को पहले दिन मिले 50% आवेदनNSE में इक्विटी F&O के लिए प्री-ओपन सेशन, सुबह 9 से 9:15 बजे तक होगी ट्रेडिंग36 में से 20 राज्यों में घटा जीएसटी कलेक्शन, जीएसटी 2.0 लागू होने का असरअनुकूल नीतियों से भारत में जहाज पंजीकरण को मिल रही रफ्तारप्रधानमंत्री मोदी ने निर्यातकों से कहा – एफटीए का पूरा लाभ उठाएं, नए बाजारों में अवसर तलाशेंसात राज्यों ने बॉन्ड नीलामी से जुटाए ₹11,600 करोड़, महाराष्ट्र ने निविदाएं ठुकराईं

Zee ने Disney संग करार तोड़ा, 1.4 अरब डॉलर की थी डील

Zee - Disney Deal : Walt Disney संग 4 साल (2024 से) के लिए था Zee का यह समझौता

Last Updated- January 25, 2024 | 11:09 PM IST
Zee Entertainment

ज़ी एंटरटेनमेंट ने वॉल्ट डिज्नी को बताया है कि वह क्रिकेट टीवी अ​धिकारों के लिए 1.4 अरब डॉलर भुगतान के सौदे पर आगे नहीं बढ़ना चाहती है। इस मामले से अवगत दो अ​धिकारियों ने यह जानकारी दी है।

ज़ी ने अगस्त में भारतीय शेयर बाजारों को बताया था कि उसने चार साल (2024 से) के लिए इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल टीवी ब्रॉडकास्ट के विशेष अ​धिकार के लिए डिज्नी के साथ लाइसेंस समझौता किया, जबकि अमेरिकी कंपनी (वॉल्ट डिज्नी) के पास स्ट्रीमिंग अ​धिकार होंगे।

एक अ​धिकारी ने कहा, ‘डील खत्म हो गई है। ज़ी ने कह दिया है कि वह भुगतान की ​स्थि​ति में नहीं है। ज़ी ने अ​धिकारों को पूरी तरह से छोड़ दिया है।’ ज़ी ने इस बारे में पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दिया है। दो अ​धिकारियों ने नाम नहीं छापे जाने के अनुरोध पर कहा कि भारतीय कंपनी हाल के सप्ताहों में वॉल्ट डिज्नी को 20 करोड़ डॉलर का पहला भुगतान करने वाली थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाई। अब उसने वॉल्ट डिज्नी को बता दिया है ​कि वह सौदे पर आगे नहीं बढ़ रही है।

सूत्रों का कहना है कि इस सप्ताह सोनी के भारतीय व्यवसाय के साथ ज़ी का संभावित विलय समाप्त होने से डिज्नी के साथ ज़ी के टीवी अ​धिकार सौदे पर भी असर पड़ा। ज़ी को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उद्योग के जानकारों का कहना है ​कि सोनी के साथ विलय समाप्त होने से भारत के बेहद लोकप्रिय टीवी नेटवर्कों में से एक ज़ी पर नए भागीदारों को तलाशने का दबाव वढ़ रहा था।

सोनी के साथ समझौता टूटने से उसे अन्य नियामकीय, व्यावसायिक और वित्तीय चुनौतियों के अलावा बड़ी कानूनी लड़ाई का भी सामना करना पड़ रहा है। ज़ी का विज्ञापन राजस्व 2022-23 में घटकर 48.8 करोड़ डॉलर रह गया, जो पांच साल पहले करीब 60 करोड़ डॉलर था। आर​​क्षित नकदी भी इस दौरान 11.6 करोड़ डॉलर से घटकर 8.6 करोड़ डॉलर रह गई।

First Published - January 25, 2024 | 11:09 PM IST

संबंधित पोस्ट