SMFG ने 2025 की शुरुआत में YES बैंक में लगभग $1.6 अरब में 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। (फाइल फोटो)
YES बैंक में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने के दो महीने बाद जापान की दिग्गज फाइनैंशल कंपनी सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप (SMFG) अब इसमें लगभग 1.1 अरब डॉलर (करीब ₹9400 करोड़) का अतिरिक्त निवेश करने पर विचार कर रही है। यह जानकारी ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में मंगलवार को दी गई। इस खबर के बाद येस बैंक के शेयर (Yes Bank Share) में तेजी देखने को मिली और कारोबार के आखिर में 2.35 फीसदी की बढ़त के साथ सेटल हुआ।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह डील SMFG की ओर से अमेरिकी निवेश फंड कार्लाइल ग्रुप और अन्य अल्पसंख्यक शेयरधारकों से 5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने से जुड़ी है। इसके अलावा, जापानी कंपनी YES बैंक की ओर से जारी $680 मिलियन के कन्वर्टिबल बॉन्ड भी खरीद सकती है ताकि बैंक की ग्रोथ को बढ़ावा मिल सके।
2025 की शुरुआत में SMFG ने YES बैंक में लगभग $1.6 अरब में 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। यह हिस्सेदारी उसे भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और अन्य सात निजी बैंकों से मिली थी, जिन्होंने 2020 में YES बैंक के पुनर्गठन के समय निवेश किया था।
अगर नया सौदा होता है, तो SMFG की कुल हिस्सेदारी YES बैंक में बढ़कर 25 फीसदी हो जाएगी। हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि यह सौदा अभी विचाराधीन है और कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।
खास बात यह है कि SEBI के नियमों के अनुसार, अगर किसी निवेशक की हिस्सेदारी 25 फीसदी से अधिक होती है, तो उसे अतिरिक्त 25 फीसदी हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर देना होता है। SMFG की प्रस्तावित हिस्सेदारी 26 फीसदी की सीमा से ठीक नीचे रहेगी, जिससे उसे ओपन ऑफर की बाध्यता से बचाया जा सकेगा।
SMFG डील की खबर आने के बाद मंगलवार को BSE पर YES बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिली। शेयर SMFG फीसदी की तेजी के साथ 20.46 रुपये पर बंद हुआ। स्टॉक में कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ 20.06 रुपये पर हुई। 14 जुलाई 2025 को शेयर 19.99 रुपये पर बंद हुआ था। इंट्राडे में स्टॉक ने 20.65 रुपये हाई और 19.98 रुपये का लो बनाया। कंपनी का मार्केट कैप 64,177 करोड़ रुपये से ज्यादा दर्ज किया गया।