facebookmetapixel
Budget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलाव

साल दर साल 27% गिरी टेक हायरिंग, भारत में IT और इंजीनियरिंग नौकरियों की मांग धीमी

Xpheno रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर 2025 में टेक हायरिंग साल-दर-साल 27% कम, आईटी सर्विसेज और इंजीनियरिंग सेक्टर में रिक्तियां धीमी

Last Updated- October 01, 2025 | 4:37 PM IST
Jobs

भारत के टेक्नोलॉजी सेक्टर में नौकरी की मांग लगातार धीमी बनी हुई है। स्पेशलिस्ट स्टाफिंग कंपनी Xpheno की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में जितनी नौकरियों की मांग है, उसमें अब केवल 48 प्रतिशत हिस्सा टेक सेक्टर का है। यह पिछले तीन साल से 50 प्रतिशत से कम है। वहीं, गैर-टेक सेक्टर ने 52 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सबसे अधिक मांग बनाए रखी है। हालिया समय में यह सिलसिला अक्टूबर 2022 में शुरू हुआ था, जब गैर-टेक सेक्टर ने टेक सेक्टर से यह सबसे बड़ा हिस्सा संभाला था।

अक्टूबर में टेक हायरिंग का क्या हाल है?

रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर 2025 में टेक सेक्टर में नौकरी की मांग सितंबर की तुलना में 3 प्रतिशत बढ़ी है। हालांकि, साल दर साल तुलना में टेक हायरिंग में गिरावट जारी है। अक्टूबर 2025 की मांग अक्टूबर 2024 की तुलना में 27 प्रतिशत कम रही। पिछले चार महीनों से टेक सेक्टर में खुली नौकरियों की संख्या बहुत धीरे-धीरे बढ़ रही है।

Also Read: UPI ट्रांजेक्शन पर कोई फीस नहीं, EMI चूकने पर फोन डिजिटल तरीके से हो सकता है लॉक!

नई जॉब पोस्टिंग्स कितनी ताजा हैं?

अक्टूबर 2025 में टेक सेक्टर में नई नौकरियों या अपडेट की गई नौकरियों की “फ्रेशनेस इंडेक्स” 43 प्रतिशत रही, यानी कुल नौकरियों में से लगभग आधी ही हाल के दो हफ्तों में प्रकाशित या अपडेट हुई थीं। इसके मुकाबले सितंबर 2025 में यह इंडेक्स 37 प्रतिशत और पिछले साल इसी समय 45 प्रतिशत था। महीने-दर-महीने फ्रेशनेस में यह बढ़ोतरी इसलिए आई क्योंकि क्वार्टर के अंत में कंपनियों ने पुरानी रिक्तियों की समीक्षा की और नई हायरिंग योजनाओं को अपडेट किया।

आईटी सर्विसेज और GCC की मांग कैसी रही?

रिपोर्ट में कहा गया है कि आईटी सर्विस कंपनियों में अब 42,000 नौकरियों की मांग है। यह पिछले महीने से 2 प्रतिशत कम है और पिछले साल अक्टूबर 2024 की तुलना में 24 प्रतिशत कम हो गई है। इसका कारण दुनिया भर में तकनीक पर खर्च कम होना और अमेरिका जैसे बड़े बाजारों में समस्याएं हैं, जिससे भारत की आईटी कंपनियां दबाव में हैं।

वहीं, GCC (Gulf Cooperation Council) देशों से आने वाली सक्रिय टेक टैलेंट की मांग 11,000 रही, जो कुल मांग का 10 प्रतिशत है। यह पिछले महीने की तुलना में 11 प्रतिशत कम रही, जबकि साल दर साल मांग में 2 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है।

तकनीकी और इंजीनियरिंग की भूमिका

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि तकनीकी और इंजीनियरिंग क्षेत्रों में सबसे ज्यादा नौकरियों की मांग है, जो कुल मांग का 57 प्रतिशत है। लेकिन इस क्षेत्र में रिक्तियों की संख्या पिछले महीने की तुलना में 2 प्रतिशत और पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत कम हुई है। कुल मिलाकर, भारत के तकनीकी सेक्टर में हायरिंग का रुझान अभी भी धीमा है और वैश्विक बाजार की चुनौतियों की वजह से जल्द सुधार की उम्मीद मुश्किल दिख रही है।

First Published - October 1, 2025 | 4:37 PM IST

संबंधित पोस्ट