Wow! Momo Foods founders
क्यूएसआर ब्रांड – वाउ! मोमो, वाउ! चाइना और वाउ! चिकन का संचालन करने वाली वाउ! मोमो फूड्स अगले 30 महीने में राजस्व दोगुना करने की योजना बना रही है।
अगस्त 2008 में शुरू की गई क्विक सर्विस रेस्तरां (क्यूएसआर) श्रृंखला के पास वर्तमान में 35 से अधिक शहरों में 630 से अधिक आउटलेट हैं। वाउ! मोमो फूड्स के मुख्य कार्य अधिकारी और सह-संस्थापक सागर दरयानी ने कहा ‘हम अगले 30 महीने में कॉर्पोरेट स्तर पर 1,000 स्टोर और 10 प्रतिशत एबिटा मार्जिन हासिल करना चाहते हैं। यही लक्ष्य है।’ कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 24 की समाप्ति 500 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ होगी।
वाउ! मोमो फूड्स ने 410 करोड़ रुपये जुटाए हैं। मलेशिया के सॉवरिन वेल्थ फंड खजाना नैशनल बेरहाद (खजाना) से 350 करोड़ रुपये और मौजूदा निवेशक ओक्स ऐसेट मैनेजमेंट से 60 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं। इससे कारोबार का मूल्य बढ़कर लगभग 2,460 करोड़ रुपये हो गया है। यह कंपनी द्वारा जुटाई गई सबसे बड़ी रकम है।
विकास के अगले चरण में वाउ! मोमो फूड्स का प्रमुख ध्यान मध्य और छोटे शहरों पर केंद्रित होगा। दरयानी ने बताया ‘हम छोटे और मध्य शहरों में पहले से ही मौजूद हैं, लेकिन बहुत सारी गतिविधियां होने वाली हैं। हमें पहले मेट्रो शहरों को दायरे में लेना था।’ अगले तीन साल में कंपनी की मौजूदगी 100 शहरों में होगी। कंपनी दार्जिलिंग में भी प्रवेश करने की तैयारी में है।