facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

विप्रो इन्फ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग करेगी पीएआरआई का अधिग्रहण

Last Updated- December 14, 2022 | 8:22 PM IST

दुनिया की शीर्ष 10 स्वचालन कंपनी बनने के उद्देश्य से विप्रो की औद्योगिक स्वचालन इकाई विप्रो इन्फ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग ने देश की सबसे बड़ी स्वचालन कंपनी प्रेसिजन ऑटोमेशन ऐंड रोबोटिक्स इंडिया (पीएआरआई) के अधिग्रहण के लिए एक निश्चित समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। बेंगलूरु की कंपनी ने इस अधिग्रहण के लिए वित्तीय खुलासा फिलहाल नहीं किया है।
विप्रो इन्फ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग ऑटोमेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं कारोबार प्रमुख जी सुंदररामन ने कहा, ‘पीएआरआई के अधिग्रहण से डोमेन विशेषज्ञता, तकनीकी दक्षता और ग्राहक केंद्रित स्वचालन समाधान उपलब्ध होगा।’
इसके साथ ही विप्रो इन्फ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग ऑटोमेशन को औद्योगिक स्वचालित समाधान के लिए इंजीनियरिंग, अंतरिक्ष, रेलवे और फार्मा एवं एफएमसीजी जैसे हाइब्रिड उद्योगों पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी।
पीएआरआई सालाना 500 करोड़ रुपये के कुल कारोबार के साथ देश की सबसे बड़ी स्वचालन कंपनी है। कंपनी फोर्ड, सुजूकी, रेनो, डेमलर आदि वैश्विक कंपनियों को एंड टु एंड स्वचालन समाधान उपलब्ध कराती है। भारत में उसके प्रमुख ग्राहकों में टाटा मोटर्स और मारुति जैसी वाहन कंपनियां शामिल हैं।
पीएआरआई के प्रबंध निदेशक मंगेश काले ने कहा, ‘हम स्वचालित कार पार्किंग समाधान, रियल एस्टेट एवं लॉजिस्टिक कंपनियों को स्वचालित वेयरहाउसिंग समाधान भी प्रदान करते हैं।’
कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रकोप के बावजूद स्वचालन उद्योग में संभावनाएं लगातार बढ़ रही हैं क्यांकि उत्पाद कहीं अधिक जटिल होते जा रहे हैं। भारत में इसका बाजार करीब 3 अरब डॉलर का है जो सालाना 17 से 18 फीसदी की दर से बढ़ रहा है। काले ने कहा, ‘यह एक टिकाऊ वृद्धि है जो आगामी वर्षों में भी बरकरार रहेगी।’
पीएआरआई ने दुनिया भर में 75 से अधिक वैश्विक ग्राहकों के यहां 1,500 से अधिक स्वचालित प्रणालियां स्थापित की है। कंपनी ने पुणे और डेट्रॉयट में अपनी फैक्टरियों के जरिये इन स्वचालित प्रणालियों को स्थापित किया है। पीएआरआई के अध्यक्ष एवं संयुक्त प्रबंध निदेशक रंजीत दाते ने कहा, ‘हमने अत्याधुनिक तकनीक पर तैयार भरोसेमंद स्वचालन समाधान उपलब्ध कराया है। विप्रो का हिस्सा होने से हमें नवाचार एवं ग्राहक केंद्रित समधान प्रदान करने में काफी मदद मिलेगी।’
विप्रो की औद्योगिक स्वचालन इकाई ने हाल में समाज पर कोविड का बोझ कम करने में मददगार तीन परियोजनाएं विकसित की है। उसने एक सैनिटाइनजेशन वॉकवे बनाया है जिसे क्लीनवॉक नाम दिया गया है। यह घरों के भीतर स्वचालित तौर पर चलने वाला एक वाहन है जो अस्पतालों में कोविड-19 रोगियों तक खाना और दवा पहुंचाने में मदद करता है।

First Published - December 10, 2020 | 11:43 PM IST

संबंधित पोस्ट