facebookmetapixel
सीनियर सिटिजन्स के लिए FD पर 8% तक का ब्याज, ये 7 छोटे बैंक दे रहे सबसे ज्यादा रिटर्नMarket Outlook: विदेशी निवेशकों का रुख, डॉलर की चाल, व्यापक आंकड़े इस सप्ताह तय करेंगे शेयर बाजार की दिशाSMC Bill 2025: क्या घटेगी सेबी की ताकत, निवेशकों को मिलेगा ज्यादा भरोसा? जानिए इस विधेयक की खास बातेंघर बनाने का सपना होगा आसान, SBI का होम लोन पोर्टफोलियो 10 ट्रिलियन पार करेगाMCap: 6 बड़ी कंपनियों का मार्केट वैल्यू बढ़ा ₹75,257 करोड़; TCS-Infosys की छलांगVedanta डिमर्जर के बाद भी नहीं थमेगा डिविडेंड, अनिल अग्रवाल ने दिया भरोसाRailway Fare Hike: नए साल से पहले रेल यात्रियों को झटका, 26 दिसंबर से महंगा होगा सफर; जानें कितना पड़ेगा असरमिनटों में घर बैठे करें Aadhaar-PAN लिंक, नहीं करने पर हो सकती हैं परेशानियां; चेक करें स्टेप्सभारत को AI में विश्व नेता बनाना है, लेकिन सहानुभूति भी जरूरी: Mukesh AmbaniEpstein Files: बड़े नाम गायब क्यों, जेफरी एपस्टीन की असली कहानी कब सामने आएगी?

क्या पारित किया जा सकता है अंतरिम आदेश : अदालत

Last Updated- December 11, 2022 | 8:17 PM IST

सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को पूछा कि क्या वह एमेजॉन की उस याचिका के संबंध में कोई अंतरिम आदेश दे सकता है कि ‘बिग बाजार दुकानों’ समेत फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) की परिसंपत्तियों को तब तक अलग न किया जाए, जब तक कि मध्यस्थता न्यायाधिकरण द्वारा रिलायंस रिटेल के साथ उसके विलय पर विवाद का हल नहीं
हो जाता। प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण की अध्यक्षता वाले पीठ ने कहा कि एफआरएल की दुकानों के मालिक उसके समक्ष पेश नहीं हुए हैं और सवाल यह है कि क्या मध्यस्थता का फैसला आने तक परिसंपत्तियों को अलग करने से रोकने का ऐसा कोई आदेश पारित किया जा सकता है। पीठ ने अमेरिका की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी की याचिका पर अगली सुनवाई के लिए 4 अप्रैल की तारीख निर्धारित की है।
पीठ ने कहा कि अगर किरायेदार या भू-स्वामी हमारे समक्ष नहीं हों, तो अदालत उन्हें कब्जा (दुकानों पर) लेने से रोकने वाला आदेश कैसे पारित कर सकती है। पीठ में न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी और न्यायमूर्ति हिमा कोहली भी शामिल हैं।
सुनवाई की शुरुआत में अमेरिकी कंपनी की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल सुब्रमण्यम ने कहा कि जहां तक मध्यस्थता कार्यवाही शुरू करने का सवाल है, तो एमेजॉन और फ्यूचर समूह के बीच कोई मतभेद नहीं है। सुब्रमण्यम ने कहा कि लेकिन परिसंपत्तियों का अचानक हस्तांतरण नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एफआरएल की 800 से अधिक दुकानें खाली की जा चुकी हैं और रिलायंस समूह द्वारा लिया जा चुका है।
एफआरएल की तरफ से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने कहा कि समूह के पास करीब 374 दुकानें हैं और वह उन्हें अपने आप तब तक किसी को नहीं देने जा रही, जब तक कुछ भू-स्वामी उन्हें बाहर नहीं कर देते।

First Published - April 1, 2022 | 11:43 PM IST

संबंधित पोस्ट