facebookmetapixel
पेरिस की आईटी कंपनी कैपजेमिनाई भारत में करेगी 58,000 भर्तियां, 3.3 अरब डॉलर में WNS का अधिग्रहण कियासड़क हादसे में मौतें 30 वर्ष में सबसे ज्यादा, प्रति 1 लाख की आबादी पर 12.5 मौतें हुईंछोटी कारों को छूट पर नहीं बनी सहमति, SIAM ने BEE को कैफे-3 और कैफे-4 मसौदे पर अंतिम टिप्पणियां सौंपीJK Tyre का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में निर्यात हिस्सेदारी को 20% तक पहुंचाने का, यूरोपीय बाजारों पर फोकसनोवो नॉर्डिस्क-एम्क्योर फार्मा में साझेदारी, भारत में वजन घटाने की दवा पोविजट्रा लॉन्च की तैयारीBolt.Earth 2027 में मुनाफे में आने की राह पर, EV चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार के साथ IPO की तैयारी तेजQ2 Results: VI, Hudco, KPIT से लेकर SJVN तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?गोल्डमैन सैक्स ने भारत की रेटिंग बढ़ाई, ‘न्यूट्रल’ से बदलकर ‘ओवरवेट’ कियाGST छूट और बढ़ती मांग से जीवन बीमा कंपनियों का न्यू बिजनेस प्रीमियम अक्टूबर में 12% बढ़ालेंसकार्ट का IPO उतार-चढ़ाव भरा, शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंद

WazirX को सिंगापुर की अदालत से 4 महीने की मोहलत मिली, साइबर हमले के बाद पुनर्गठन की तैयारी

भारत के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स को इस साल जुलाई में एक बड़े साइबर हमले में 23 करोड़ डॉलर के नुकसान का सामना करना पड़ा था।

Last Updated- September 26, 2024 | 9:40 PM IST
WazirX

सिंगापुर की एक अदालत ने भारतीय क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज वजीरएक्स को चार महीने की मोहलत दी है। संकट से जूझ रही फर्म इस अवधि का इस्तेमाल कानूनी प्रक्रिया की चिंता किए बगैर अपने व्यवसाय का पुनर्गठन करने में करेगी। इस रियायत में कंपनी को कानूनी कार्रवाई से अस्थायी राहत दी गई है।

भारत के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स को इस साल जुलाई में एक बड़े साइबर हमले में 23 करोड़ डॉलर के नुकसान का सामना करना पड़ा था। तब से वह इस संकट से निपटने का प्रयास कर रही है।

वजीरएक्स ने 6 महीने की मोहलत मांगी थी, लेकिन सिंगापुर की अदालत ने इसे चार महीने का समय दिया और वह भी शर्तों के साथ।

क्रिप्टो एक्सचेंज को कोर्ट में हलफनामे के माध्यम से वॉलेट पते सार्वजनिक करने, न्यायालय में उठाए गए उपयोगकर्ता प्रश्नों का उत्तर देने, वित्तीय जानकारी जारी करने और यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि भविष्य में न्यायाल संबंधित आवेदनों के लिए वोटिंग की स्वतंत्र पक्षों द्वारा जांच की जाए।

वजीरएक्स के सह-संस्थापक निश्चल शेट्टी ने कहा, ‘हम न्यायालय के निर्णय के आभारी हैं जिससे हमें समाधान, रिकवरी और पुनर्गठन की अपनी राह पर बढ़ने में मदद मिलेगी।’

वजीरएक्स (जिसकी मूल कंपनी जेटाई सिंगापुर में स्थित है) ने 23 अगस्त को सिंगापुर की एक अदालत में पुनर्गठन के लिए आवेदन किया। इस महीने की शुरुआत में, वजीरएक्स ने कहा था कि हाल में हुए साइबर हमले से प्रभावित ग्राहक अपने पूरे फंड को वापस नहीं पा सकेंगे, भले ही कंपनी पुनर्गठन पर विचार कर रही हो।

First Published - September 26, 2024 | 9:40 PM IST

संबंधित पोस्ट