संकटग्रस्त क्रिप्टो प्लेटफॉर्म वजीरएक्स ने घोषणा की है कि उसने चोरी हुईं 30 लाख डॉलर की यूएसडीटी को फ्रीज कर दिया है। कंपनी के प्लेटफॉर्म की सुरक्षा में सेंध लगने से 23 करोड़ डॉलर मूल्य (प्लेटफॉर्म पर कुल क्रिप्टो परिसंपत्तियों का लगभग 45 प्रतिशत) की वर्चुअल डिजिटल परिसंपत्तियों (वीडीए) का नुकसान हुआ था। इस नुकसान के लगभग सात महीने बाद वजीरएक्स ने इन यूएसडीटी को फ्रीज कर दिया है।
वजीरएक्स के संस्थापक निश्चल शेट्टी ने कहा, ‘यह महज शुरुआत है। हम चोरी हुए फंड की वसूली के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और स्कीम के तहत अधिकतम वसूली के लिए कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। इस चुनौतीपूर्ण हालात में हम अपने उपयोगकर्ताओं के धैर्य और समर्थन की सराहना करते हैं।’
यूएसडीटी या टेथर एक प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी है जिसे स्टेबलकॉइन कहा जाता है। यह एक फिएट करेंसी के मुकाबले स्थिर मूल्य बनाए रखती है। वजीरएक्स को जुलाई 2024 में सुरक्षा में सेंध का सामना करना पड़ा था। इसने 23 अगस्त को सिंगापुर की एक अदालत में पुनर्गठन के लिए आवेदन किया। 54.65 करोड़ डॉलर की देनदारियों का सामना कर रही इस कंपनी के पास 1.6 करोड़ से अधिक निवेशकों का उपयोगकर्ता आधार था।
कंपनी पर हुए साइबर हमले के लिए उत्तर कोरिया के कुख्यात हैकिंग संगठन लेजारस ग्रुप को जिम्मेदार माना गया था।