facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

23 करोड़ की सेंध के बाद WazirX ने 30 लाख डॉलर के यूएसडीटी फ्रीज किए

साइबर हमले के 7 महीने बाद वजीरएक्स ने उठाया बड़ा कदम, नॉर्थ कोरियाई हैकर्स पर शक।

Last Updated- January 17, 2025 | 10:22 PM IST
WazirX संकट से सख्ती की मांग बढ़ी, 50 प्रतिशत परिसंप​त्तियों की हुई चोरी, With WazirX under fire, calls for legal recourse, regulations grow stronger

संकटग्रस्त क्रिप्टो प्लेटफॉर्म वजीरएक्स ने घोषणा की है कि उसने चोरी हुईं 30 लाख डॉलर की यूएसडीटी को फ्रीज कर दिया है। कंपनी के प्लेटफॉर्म की सुरक्षा में सेंध लगने से 23 करोड़ डॉलर मूल्य (प्लेटफॉर्म पर कुल क्रिप्टो परिसंपत्तियों का लगभग 45 प्रतिशत) की वर्चुअल डिजिटल परिसंपत्तियों (वीडीए) का नुकसान हुआ था। इस नुकसान के लगभग सात महीने बाद वजीरएक्स ने इन यूएसडीटी को फ्रीज कर दिया है।

वजीरएक्स के संस्थापक निश्चल शेट्टी ने कहा, ‘यह महज शुरुआत है। हम चोरी हुए फंड की वसूली के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और स्कीम के तहत अधिकतम वसूली के लिए कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। इस चुनौतीपूर्ण हालात में हम अपने उपयोगकर्ताओं के धैर्य और समर्थन की सराहना करते हैं।’

यूएसडीटी या टेथर एक प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी है जिसे स्टेबलकॉइन कहा जाता है। यह एक फिएट करेंसी के मुकाबले स्थिर मूल्य बनाए रखती है। वजीरएक्स को जुलाई 2024 में सुरक्षा में सेंध का सामना करना पड़ा था। इसने 23 अगस्त को सिंगापुर की एक अदालत में पुनर्गठन के लिए आवेदन किया। 54.65 करोड़ डॉलर की देनदारियों का सामना कर रही इस कंपनी के पास 1.6 करोड़ से अधिक निवेशकों का उपयोगकर्ता आधार था।

कंपनी पर हुए साइबर हमले के लिए उत्तर कोरिया के कुख्यात हैकिंग संगठन लेजारस ग्रुप को जिम्मेदार माना गया था।

First Published - January 17, 2025 | 10:05 PM IST

संबंधित पोस्ट