प्राइवेट इक्विटी दिग्गज वारबर्ग पिनकस ने मंगलवार को ब्लॉक डील के जरिये कल्याण ज्वैलर्स की 2.3 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी। वारबर्ग पिनकस की फर्म हाईडेल इन्वेस्टमेंट ने 110 रुपये प्रति शेयर पर 2.33 करोड़ शेयर बेचे और कुल 257 करोड़ रुपये हासिल किए। यह जानकारी एक्सचेंज के आंकड़ों से मिली।
शेयर बिक्री के बाद कल्याण ज्वैलर्स में वारबर्ग की हिस्सेदारी 26.36 फीसदी से घटकर 24.06 फीसदी रह गई है। मंगलवार को कल्याण ज्वैलर्स का शेयर एनएसई पर 9.1 फीसदी घटकर 107.9 रुपये पर बंद हुआ, जहां 500 करोड़ रुपये के शेयरों का कारोबार हुआ। इस साल कंपनी का शेयर 15 फीसदी टूटा।
कंपनी दिसंबर तिमाही के आय अनुमान पर खरी नहीं उतर पाई। विश्लषकों ने कहा कि हाल के महीनों में सोने की कीमतों में तेजी और बढ़ती मांग कंपनी को बेहतर स्थिति में खड़ी करता है।
एचएसबीसी ने पिछले महीने कहा, दिसंबर में सोने में काफी तेजी के चलते मांग सुस्त रही, लेकिन जनवरी में इसमें सुधार हुआ, जो मांग में नरमी की चिंता दूर करता है।