facebookmetapixel
SEBI की नई पहल: गूगल प्ले स्टोर पर ब्रोकिंग ऐप्स को मिलेगा वेरिफिकेशन टिक, फर्जी ऐप्स पर लगेगी लगामSBI ग्राहकों ध्यान दें! आज 1 घंटे के लिए बंद रहेंगी ऑनलाइन सेवाएं, जानें क्या काम करेगाED ने Reliance Power के CFO को ₹68 करोड़ फर्जी बैंक गारंटी केस में गिरफ्तार कियाBuying Gold On Diwali: सोना-चांदी में निवेश के लिए ETFs या FoFs? एक्सपर्ट्स ने बताया क्या है बेहतर विकल्पटाटा संस की लिस्टिंग से मजबूत होंगे ट्रस्ट्स और शेयरधारक: एसपी समूह का बयानUS Tariffs: अमेरिका-चीन में फिर भड़का ट्रेड वॉर, ट्रंप ने लगाया 100% टैरिफEditorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजी

वोल्वो आयशर का निर्यात पर जोर, भारत में पूरे किए 15 साल

भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी), सीएनजी और एलएनजी वाहन सेगमेंटों पर बड़ा दांव लगा रही है।

Last Updated- September 20, 2023 | 11:08 PM IST
VECV

वोल्वो ग्रुप और आयशर मोटर्स के बीच संयुक्त उपक्रम वोल्वो आयशर कम​र्शियल व्हीकल्स (वीईसीवी) ने कहा है कि कंपनी नए निर्यात बाजार तलाशने की योजना बना रही है और भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी), सीएनजी और एलएनजी वाहन सेगमेंटों पर बड़ा दांव लगा रही है। यह योजना ऐसे समय में बनाई गई है जब संयुक्त उपक्रम भारत में अपने परिचालन के 15 साल पूरे कर रहा है।

कंपनी ने आगामी निर्यात अवसरों के लिए प​श्चिम ए​शिया, द​​​क्षिण पूर्व ए​शिया और अफ्रीका जैसे बाजारों पर ध्यान बढ़ाया है। इसके अलावा कंपनी हल्के एवं मध्यम, भारी ट्रकों और बस सेगमेंट में अपनी पैठ बढ़ाने की रणनीति पहले ही बना चुकी है।

वीईसीवी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्या​धिकारी विनोद अग्रवाल ने कहा, ‘यदि आप वै​श्विक तौर पर देखें तो पारंपरिक रूप से हमने द​​​क्षिण ए​शियाई बाजार, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका में मजबूत मौजूदगी बनाई है। अब हम प​श्चिम ए​शिया, इंडोने​शिया और मले​शिया जैसे द​​​क्षिण पूर्व ए​शियाई बाजारों, अफ्रीका के कुछ देशों और लैटिन अमेरिका कारोबार विस्तार की संभावनाएं तलाशने पर जोर दे रहे हैं।’

कंपनी की अध्यक्ष एवं वोल्वो ग्रुप की कार्यकारी उपाध्यक्ष सोफिया हेलेना फ्रैंडबर्ग ने कहा, ‘जब हमने 2008 में शुरुआत की थी तो हमारा राजस्व करीब 20 करोड़ डॉलर था और अब यह बढ़कर 2.2 अरब डॉलर हो गया है। इस साल वृद्धि के संदर्भ में हमारा सफर शानदार रहा। कंपनी ने उत्पाद रेंज, क्षमता और सेवा नेटवर्क के संदर्भ में निवेश किया है। हम एक ऐसी कंपनी हैं जो लगातार वृद्धि के लिहाज से मजबूत हालत में है।’

पिछले 15 साल में कंपनी हल्के एवं मध्यम आकार के ट्रकों में अपनी बाजार भागीदारी 25 प्रतिशत से बढ़ाकर अब 33 प्रतिशत पर पहुंचाने में सफल रही है। वहीं भारी ट्रकों के लिए यह 1 प्रतिशत से बढ़कर 9 प्रतिशत और बस सेगमेंट के लिए 5 प्रतिशत से बढ़कर 24 प्रतिशत हो गई है। अग्रवाल ने कहा, ‘हम सीएनजी में पहले से ही मजबूत कंपनी हैं। दूसरी तरफ, एलएनजी के मोर्चे पर हम पूरी तरह तैयार हैं। हम इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी बड़ा दांव लगा रहे हैं और इस दिशा में तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं। हम इन सभी क्षेत्रों पर नजर रख रहे हैं।’

इस महीने के शुरू में वीईसीवी ने 1,000 आयशर इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति के लिए ग्रीनसेल मोबिलिटी (ग्रीनसेल) के साथ समझौता किया था। एवरसोर्स कैपिटल द्वारा प्रवर्तित ग्रीनसेल इलेक्ट्रिक मास मोबिलिटी सेगमेंट में प्रख्यात कंपनी है।

First Published - September 20, 2023 | 11:08 PM IST

संबंधित पोस्ट