facebookmetapixel
Economic Survey: बजट से पहले क्यों जारी की जाती है यह रिपोर्ट, जानिए आर्थिक सर्वेक्षण का मतलबVi Revival Plan: 5G, 4G और अब 45,000 करोड़ रुपये का दांव- क्या यही Vi की आखिरी उम्मीद है?Economic Survey 2026: वित्त मंत्री सीतारमण ने पेश किया इकोनॉमिक सर्वे, FY27 के लिए GDP ग्रोथ 6.8-7.2% रहने का अनुमानGold Price Surge: फेड के फैसले के बीच सोना-चांदी बेकाबू, क्या यह आखिरी तेजी है? एक्सपर्ट से जानेंUS ट्रेजरी सचिव ने भारत-EU FTA पर साधा निशाना, बोले- यूरोप ने यूक्रेन से ऊपर व्यापार को रखाUPI के बीच कैश क्यों बना हुआ है बैकअप प्लान? बीते एक साल में ATM से पैसा निकालने में बड़ा बदलावDefence Stock: ₹73,000 करोड़ की ऑर्डर बुक, Q3 में मुनाफा 21% उछला; ब्रोकरेज बोले – अभी और चढ़ेगासोने-चांदी के भाव बेकाबू, चांदी ₹4 लाख और सोना ₹1.76 लाख के पारपुरानी लड़ाई के बाद नई दोस्ती? ONGC–RIL डीलहोटल सेक्टर में पैसा ही पैसा, ट्रैवल बूम का सीधा असर

वोल्वो आयशर का निर्यात पर जोर, भारत में पूरे किए 15 साल

भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी), सीएनजी और एलएनजी वाहन सेगमेंटों पर बड़ा दांव लगा रही है।

Last Updated- September 20, 2023 | 11:08 PM IST
VECV

वोल्वो ग्रुप और आयशर मोटर्स के बीच संयुक्त उपक्रम वोल्वो आयशर कम​र्शियल व्हीकल्स (वीईसीवी) ने कहा है कि कंपनी नए निर्यात बाजार तलाशने की योजना बना रही है और भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी), सीएनजी और एलएनजी वाहन सेगमेंटों पर बड़ा दांव लगा रही है। यह योजना ऐसे समय में बनाई गई है जब संयुक्त उपक्रम भारत में अपने परिचालन के 15 साल पूरे कर रहा है।

कंपनी ने आगामी निर्यात अवसरों के लिए प​श्चिम ए​शिया, द​​​क्षिण पूर्व ए​शिया और अफ्रीका जैसे बाजारों पर ध्यान बढ़ाया है। इसके अलावा कंपनी हल्के एवं मध्यम, भारी ट्रकों और बस सेगमेंट में अपनी पैठ बढ़ाने की रणनीति पहले ही बना चुकी है।

वीईसीवी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्या​धिकारी विनोद अग्रवाल ने कहा, ‘यदि आप वै​श्विक तौर पर देखें तो पारंपरिक रूप से हमने द​​​क्षिण ए​शियाई बाजार, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका में मजबूत मौजूदगी बनाई है। अब हम प​श्चिम ए​शिया, इंडोने​शिया और मले​शिया जैसे द​​​क्षिण पूर्व ए​शियाई बाजारों, अफ्रीका के कुछ देशों और लैटिन अमेरिका कारोबार विस्तार की संभावनाएं तलाशने पर जोर दे रहे हैं।’

कंपनी की अध्यक्ष एवं वोल्वो ग्रुप की कार्यकारी उपाध्यक्ष सोफिया हेलेना फ्रैंडबर्ग ने कहा, ‘जब हमने 2008 में शुरुआत की थी तो हमारा राजस्व करीब 20 करोड़ डॉलर था और अब यह बढ़कर 2.2 अरब डॉलर हो गया है। इस साल वृद्धि के संदर्भ में हमारा सफर शानदार रहा। कंपनी ने उत्पाद रेंज, क्षमता और सेवा नेटवर्क के संदर्भ में निवेश किया है। हम एक ऐसी कंपनी हैं जो लगातार वृद्धि के लिहाज से मजबूत हालत में है।’

पिछले 15 साल में कंपनी हल्के एवं मध्यम आकार के ट्रकों में अपनी बाजार भागीदारी 25 प्रतिशत से बढ़ाकर अब 33 प्रतिशत पर पहुंचाने में सफल रही है। वहीं भारी ट्रकों के लिए यह 1 प्रतिशत से बढ़कर 9 प्रतिशत और बस सेगमेंट के लिए 5 प्रतिशत से बढ़कर 24 प्रतिशत हो गई है। अग्रवाल ने कहा, ‘हम सीएनजी में पहले से ही मजबूत कंपनी हैं। दूसरी तरफ, एलएनजी के मोर्चे पर हम पूरी तरह तैयार हैं। हम इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी बड़ा दांव लगा रहे हैं और इस दिशा में तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं। हम इन सभी क्षेत्रों पर नजर रख रहे हैं।’

इस महीने के शुरू में वीईसीवी ने 1,000 आयशर इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति के लिए ग्रीनसेल मोबिलिटी (ग्रीनसेल) के साथ समझौता किया था। एवरसोर्स कैपिटल द्वारा प्रवर्तित ग्रीनसेल इलेक्ट्रिक मास मोबिलिटी सेगमेंट में प्रख्यात कंपनी है।

First Published - September 20, 2023 | 11:08 PM IST

संबंधित पोस्ट