facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: डील, डिमांड और डिफेंस ऑर्डर, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरघने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राह

वोल्वो आयशर का निर्यात पर जोर, भारत में पूरे किए 15 साल

भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी), सीएनजी और एलएनजी वाहन सेगमेंटों पर बड़ा दांव लगा रही है।

Last Updated- September 20, 2023 | 11:08 PM IST
VECV

वोल्वो ग्रुप और आयशर मोटर्स के बीच संयुक्त उपक्रम वोल्वो आयशर कम​र्शियल व्हीकल्स (वीईसीवी) ने कहा है कि कंपनी नए निर्यात बाजार तलाशने की योजना बना रही है और भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी), सीएनजी और एलएनजी वाहन सेगमेंटों पर बड़ा दांव लगा रही है। यह योजना ऐसे समय में बनाई गई है जब संयुक्त उपक्रम भारत में अपने परिचालन के 15 साल पूरे कर रहा है।

कंपनी ने आगामी निर्यात अवसरों के लिए प​श्चिम ए​शिया, द​​​क्षिण पूर्व ए​शिया और अफ्रीका जैसे बाजारों पर ध्यान बढ़ाया है। इसके अलावा कंपनी हल्के एवं मध्यम, भारी ट्रकों और बस सेगमेंट में अपनी पैठ बढ़ाने की रणनीति पहले ही बना चुकी है।

वीईसीवी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्या​धिकारी विनोद अग्रवाल ने कहा, ‘यदि आप वै​श्विक तौर पर देखें तो पारंपरिक रूप से हमने द​​​क्षिण ए​शियाई बाजार, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका में मजबूत मौजूदगी बनाई है। अब हम प​श्चिम ए​शिया, इंडोने​शिया और मले​शिया जैसे द​​​क्षिण पूर्व ए​शियाई बाजारों, अफ्रीका के कुछ देशों और लैटिन अमेरिका कारोबार विस्तार की संभावनाएं तलाशने पर जोर दे रहे हैं।’

कंपनी की अध्यक्ष एवं वोल्वो ग्रुप की कार्यकारी उपाध्यक्ष सोफिया हेलेना फ्रैंडबर्ग ने कहा, ‘जब हमने 2008 में शुरुआत की थी तो हमारा राजस्व करीब 20 करोड़ डॉलर था और अब यह बढ़कर 2.2 अरब डॉलर हो गया है। इस साल वृद्धि के संदर्भ में हमारा सफर शानदार रहा। कंपनी ने उत्पाद रेंज, क्षमता और सेवा नेटवर्क के संदर्भ में निवेश किया है। हम एक ऐसी कंपनी हैं जो लगातार वृद्धि के लिहाज से मजबूत हालत में है।’

पिछले 15 साल में कंपनी हल्के एवं मध्यम आकार के ट्रकों में अपनी बाजार भागीदारी 25 प्रतिशत से बढ़ाकर अब 33 प्रतिशत पर पहुंचाने में सफल रही है। वहीं भारी ट्रकों के लिए यह 1 प्रतिशत से बढ़कर 9 प्रतिशत और बस सेगमेंट के लिए 5 प्रतिशत से बढ़कर 24 प्रतिशत हो गई है। अग्रवाल ने कहा, ‘हम सीएनजी में पहले से ही मजबूत कंपनी हैं। दूसरी तरफ, एलएनजी के मोर्चे पर हम पूरी तरह तैयार हैं। हम इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी बड़ा दांव लगा रहे हैं और इस दिशा में तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं। हम इन सभी क्षेत्रों पर नजर रख रहे हैं।’

इस महीने के शुरू में वीईसीवी ने 1,000 आयशर इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति के लिए ग्रीनसेल मोबिलिटी (ग्रीनसेल) के साथ समझौता किया था। एवरसोर्स कैपिटल द्वारा प्रवर्तित ग्रीनसेल इलेक्ट्रिक मास मोबिलिटी सेगमेंट में प्रख्यात कंपनी है।

First Published - September 20, 2023 | 11:08 PM IST

संबंधित पोस्ट