facebookmetapixel
चेन्नई में अगली पीढ़ी का इंजन बनाएगी फोर्ड, 2029 से शुरू होगा उत्पादनBFSI Insight Summit 2025: जिम्मेदार टेक्नोलॉजी, मजबूत बाजार और निवेश में संतुलन पर जोरगुणवत्ता से भरी वृद्धि के दौर में आ रहा ब्रोकिंग: शीर्ष अधिकारीनिचले स्तर पर भारतीय बाजार, बनाए रखें निवेश: मार्केट एक्सपर्ट्सइक्विटी सबसे दीर्घावधि ऐसेट क्लास, इसे दीर्घकालिक दृष्टिकोण की जरूरत : देसाईबाजार अब संतुलित दौर में, निवेशकों को जल्दबाजी से बचना चाहिए; BFSI समिट में बोले शीर्ष फंड मैनेजरडिजिटल लेनदेन से अगले दौर की वृद्धि, उद्योग के दिग्गजनिवेशकों की जागरूकता जरूरी: अनंत नारायणजिम्मेदारी संग तकनीक के इस्तेमाल पर बाजार नियामक का जोर: सेबी चीफअचानक बंद नहीं हो सकते डेरिवेटिव: सेबी चेयरमैन पांडेय

फोक्सवैगन इंडिया की इकाई को 1.4 अरब डॉलर की कर चोरी का नोटिस

30 दिन में जवाब देने को कहा

Last Updated- November 29, 2024 | 10:05 PM IST
Volkswagen

भारत ने जर्मनी की वाहन विनिर्माता कंपनी फोक्सवैगन को नोटिस जारी किया है। इसमें अपनी ऑडी, फोक्सवैगन और स्कोडा कारों के पुर्जो पर ‘जानबूझकर’ कम आयात शुल्क का भुगतान करते हुए 1.4 अरब डॉलर की कर चोरी का आरोप लगाया गया है। यह इस तरह की सबसे बड़ी कर मांगों में से एक है। एक दस्तावेज से यह जानकारी मिली है।

30 सितंबर के नोटिस में कहा गया है कि फोक्सवैगन ‘करीब पूरी’ कार को बिना असेंबल वाली हालत में आयात करती थी। इस पर भारत में सीकेडी या कम्प्लीटली नॉक डाउन (अलग-अलग पुर्जो के रूप में आयात करके असेंबल किए जाने वाले) वाहनों के नियमों के तहत 30 से 35 प्रतिशत का आयात शुल्क लगता है, लेकिन वह उन आयातों को ‘अलग पुर्जों’ के रूप में ‘गलत तरीके से घोषित और गलत तरीके से वर्गीकृत’ करके करों से बचती थी और केवल पांच से 15 प्रतिशत शुल्क का भुगतान करती थी।

इस तरह के आयात फोक्सवैगन की भारत इकाई – स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया ने किए थे। ये आयात स्कोडा सुपर्ब और कोडियक तथा ऑडी ए4 और क्यू5 जैसी लक्जरी कारों तथा वीडब्ल्यू की टाइगुन एसयूवी जैसे मॉडलों के लिए किए गए थे। भारतीय जांच में पाया गया कि अलग-अलग खेपों का आयात किया गया था ताकि ये पकड़ में न आए और ‘जानबूझकर’ अधिक शुल्कों के भुगतान से बचा जा सके।

रॉयटर्स ने जब भारत के कर नोटिस की खबर दी तो फ्रैंकफर्ट स्टॉक एक्सचेंज में फोक्सवैगन के शेयरों में 2.13 प्रतिशत तक की गिरावट आई। स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया ने बयान में कहा कि वह एक ‘जिम्मेदार संगठन है, जो सभी वैश्विक और स्थानीय कानूनों और नियमों का पूरी तरह पालन करता है। हम नोटिस का विश्लेषण कर रहे हैं और अधिकारियों को अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं। नोटिस में 30 दिन के भीतर जवाब देने के लिए कहा गया है। लेकिन फोक्सवैगन ने यह टिप्पणी नहीं की कि उसने ऐसा किया है या नहीं।

First Published - November 29, 2024 | 10:05 PM IST

संबंधित पोस्ट