facebookmetapixel
TATA Group की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को तोहफा: डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सVirat Kohli ने तोड़ा गांगुली का रिकॉर्ड, बने भारत के पांचवें सबसे बड़े ODI योद्धाGST में छूट से बदला कवरेज मार्केट: जीवन बीमा कंपनियों पर बढ़ा दबाव, पर जनरल इंश्योरेंस को मिला सहाराMarket Cap: निवेशकों की चिंता बढ़ी, टॉप-10 में से 7 कंपनियों को भारी नुकसानFY26 में फिस्कल डेफिसिट पर सरकार की मजबूत पकड़, 4.4% से बेहतर रह सकता है आंकड़ा: PwCCar Loan EMI Calculator: 10 लाख की कार खरीदने का सपना? जानें आपकी सैलरी के हिसाब से कितना मिलेगा लोन!Grok controversy: X ने मानी गलती, महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिया भरोसाIran Protest: ईरान में विरोध का तीसरा सप्ताह, सड़कों पर खौफनाक संघर्ष; मौतों का आंकड़ा बढ़ाWeather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, कश्मीर में माइनस तापमान; दक्षिण में भारी बारिश का अलर्टNSE IPO को लेकर बड़ी खबर, इस महीने मिल सकती है सेबी की मंजूरी

वीडियोकॉन के परिसमापन के आसार

Last Updated- December 15, 2022 | 4:01 AM IST

किसी समय देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माता वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज के बंद होने और उसकी परिसंपत्तियों के बिकने (परिसमापन) के आसार हैं क्योंकि कोरोनावायरस के कारण बोलीदाताओं की कंपनी में रुचि कम हो रही है।
कंपनी अपना 40,000 करोड़ रुपये का कर्ज नहीं लौटा पाई थी, इसलिए जून 2018 में ऋण शोधन अक्षमता एवं दिवालिया संहिता (आईबीसी) के तहत उसके ऋण समाधान की प्रक्रिया शुरू हुई थी। इस घटनाक्रम से परिचित सूत्रों के मुताबिक बैंक अधिकारियों ने 29 जुलाई को बैठक में कंपनी के परिसमापन को लेकर चर्चा की। सूत्र ने कहा, ‘इस मुद्दे पर ऋणदाताओं की समिति की अगली बैठक में फिर से चर्चा और मतदान होने के आसार हैं। पूरी दुनिया पर कोरोना के प्रहार और उसकी वजह से लगाए गए लॉकडाउन से पहले कंपनी को खरीदने के लिए दर्जनों बोलियां आई थीं। लेकिन अब बोलीदाता हालात का फिर से आकलन करने के लिए अपने कदम वापस खींच रहे हैं। बोलीदाता अपनी नकदी को बचाकर रखना और कोई अधिग्रहण नहीं करना चाहते हैं।’
अधिकारी ने कहा, ‘अगर कंपनी का परिसमापन हुआ तो बैंकों को अपनी बकाया राशि का पांच फीसदी से भी कम मिलेगा।’ सरकार ने कोविड महामारी के कारण नए मामलों के लिए दिवालिया प्रक्रिया रोक दी है, लेकिन पुराने मामलों को लेकर बातचीत जारी है। वीडियोकॉन की ब्राजील में तेल परिसंपत्तियां और यूरोप एवं चीन में इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण इकाइयां हैं। कंपनी का बुरा दौर वर्ष 2012 में शुरू हुआ, जब सर्वोच्च न्यायालय ने उसके और कुछ अन्य कंपनियों के 2जी तकनीक आधारित दूरसंचार लाइसेंस रद्द कर दिए। इसके लिए अदालत ने दूरसंचार मंत्रालय के 2008 में अवैध स्पेक्ट्रम आवंटित करने का हवाला दिया था। इस वजह से बहुत सी कंपनियां बंद हुईं, हजारों लोगों की नौकरियां चली गईं और बैंकों का कर्ज फंस गया।
इसके बाद पैतृक कंपनी वीआईएल भी अपनी कर्ज की लागत बढऩे से चरमराकर बैठ गई। एनसीएलटी ने जून 2018 में  बैंकों की दिवालिया याचिका स्वीकार की थी। इसके बाद एनसीएलटी ने अगस्त 2019 में समूह की सभी 13 कंपनियों की  कंपनी दिवालिया समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) को एकजुट करने की मंजूरी दे दी ताकि कंपनी को तेल एवं गैस और इलेक्ट्रॉनिक्स संयंंत्र की परिसंपत्तियों के लिए बोलियां मिल सकें। बैंकों ने एनसीएलटी प्रक्रिया के दौरान तर्क दिया था कि आईबीसी का मकसद परिसमापन नहीं बल्कि चालू कंपनी के रूप में वीआईएल का समाधान और उसे फिर से पटरी पर लाना है। बैंकों का मानना था कि अगर वीआईएल को एकीकृत बनाया जाता है तो सभी या वीआईएल समूह की परिसंपत्तियों की व्यापक समाधान योजना के तहत किसी बोलीदाता को पेेशकश की जा सकती है। इसके नतीजतन समूह की प्रत्येक कंपनी की अच्छी कीमत मिलेगा, जिसका सभी हितधारकों को फायदा मिलेगा।

First Published - August 2, 2020 | 10:39 PM IST

संबंधित पोस्ट