facebookmetapixel
Aadhaar-PAN Linking: अभी तक नहीं किया लिंक? 1 जनवरी से आपका PAN कार्ड होगा बेकार!एक ही दिन में 19% तक उछले ये 4 दमदार शेयर, टेक्निकल चार्ट्स दे रहे 25% तक और तेजी का सिग्नलपेंशन में अब नहीं होगी गलती! सरकार ने जारी किए नए नियम, जानिए आपके लिए क्या बदलाPost Office Scheme: हर महीने ₹10,000 का निवेश, 10 साल में गारंटीड मिलेंगे ₹17 लाख; जानें स्कीम की डीटेल53% का शानदार अपसाइड दिखा सकता है ये Realty Stock, मोतीलाल ओसवाल बुलिश; कहा- खरीदेंSBI Q2 Results: भारत के सबसे बड़े बैंक SBI का मुनाफा 6% बढ़ा, शेयरों में तेजीTata Motors split: अब क्या करेंगे पैसिव फंड्स? बड़ा झटका या नया मौकाGroww IPO Day-1: दोपहर 2 बजे तक 36% सब्सक्राइब, रिटेल कोटा पूरा भरा; पैसे लगाएं या नहीं? GMP दे रहा खास संकेत₹9 का शेयर करेगा आपके पैसे डबल! Vodafone Idea में दिख रहे हैं 3 बड़े ब्रेकआउट सिग्नलभारत का BFSI सेक्टर 20 साल में 50 गुना बढ़ा, MCap ₹91 लाख करोड़ पर पहुंचा

Vibrant Gujarat Summit: GIFT City में Paytm करने जा रही 100 करोड़ का निवेश, AI-संचालित क्रॉस बॉर्डर रेमिटेंस की करेगी पेशकश

स्टॉक एक्सचेंज BSE को दी गई जानकारी के अनुसार, Paytm गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (GIFT City) में एक निश्चित अवधि में निवेश करेगी और इसके लिए अपेक्षित मंजूरी मांगेगी।

Last Updated- January 10, 2024 | 12:29 PM IST
Paytm
Representative Image

Vibrant Gujarat Summit: Paytm ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024( Vibrant Gujarat Global Summit 2024) से पहले एक बड़ी घोषणा की है। फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने बुधवार को वैश्विक वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र तैयार के लिए गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में 100 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बता दें कि वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम का स्वामित्व है। स्टॉक एक्सचेंज BSE को दी गई जानकारी के अनुसार, Paytm गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (GIFT City) में एक निश्चित अवधि में निवेश करेगी और इसके लिए अपेक्षित मंजूरी मांगेगी।

यह भी पढ़ें : Budget 2024: फिनटेक फर्मों ने जताई उम्मीद, छोटे शहरों तक पहुंच बढ़ाने में मददगार होगा बजट

Paytm के सीईओ ने क्या कहा?

वन97 कम्युनिकेशंस के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) विजय शेखर शर्मा ने एक बयान में कहा, ‘‘ गिफ्ट सिटी एक वैश्विक वित्तीय केंद्र बनने के लिए तैयार है, जो नवाचार के वैश्विक मानचित्र पर भारत की उपस्थिति सुनिश्चित करेगी। गिफ्ट सिटी में रणनीतिक निवेश वैश्विक अवसरों को पेश करते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-संचालित क्रॉस बॉर्डर रेमिटेंस (AI-driven cross border remittance) तथा पेमेंट टेक्नोलॉजी परिदृश्य के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम का प्रतिनिधित्व करता है…’’

बयान के अनुसार, सीमा पार गतिविधि के लिए एक आदर्श ‘इनोवेशन हब’ के रूप में गिफ्ट सिटी के साथ Paytm भारत में निवेश करने के इच्छुक दुनिया भर के उपयोगकर्ताओं के लिए नई प्रौद्योगिकी का आविष्कार तथा निर्माण करने की अपनी सिद्ध क्षमता का इस्तेमाल करेगा। नया समाधान और प्रौद्योगिकी आधार प्रदान करने के लिए पेटीएम गिफ्ट सिटी में एक विकास केंद्र स्थापित करने की भी योजना बना रहा है।

यह भी पढ़ें : Economic Growth: वैश्विक निवेश पाने को तैयार गुजरात, पीएम मोदी ने कंपनियों से की बातचीत

शर्मा ने कहा, ‘‘ इसके अलावा हम एक समर्पित विकास केंद्र स्थापित करने के लिए इस निवेश का लाभ उठाने का इरादा रखते हैं।’’
बयान में यह भी कहा गया है कि इस केंद्र से रोजगार भी पैदा होगा।

Paytm का शेयर प्राइस

पेटीएम का आज यानी बुधवार को शेयर 0.34 फीसदी के उछाल के साथ 687 के आसपास ट्रेड कर रहा है। इसमें फिलहाल 2 से अधिक अंक की तेजी देखने को मिल रही है।

(भाषा इनपुट के साथ)

First Published - January 10, 2024 | 11:52 AM IST

संबंधित पोस्ट