facebookmetapixel
रूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेशअगली पीढ़ी की वायु शक्ति के लिए रणनीतिक साझेदारी का सही समय: वायु सेना प्रमुखNRI धन में तेज गिरावट, क्या रुपये की चिंता वजह है?भारत की वित्तीय ताकत बढ़ी! RBI के आंकड़ों ने दिखाई बड़ी तस्वीरभारत की ग्रोथ स्टोरी को रफ्तार दे रहे 40 वर्ष से कम उम्र के उद्यमी, 31 लाख करोड़ रुपये के उद्यमों की कमाननवंबर में क्यों सूख गया विदेश भेजा जाने वाला पैसा? RBI डेटा ने खोली परतप्रत्यक्ष विदेशी निवेश में कमीRBI ने नवंबर में क्यों घटाई डॉलर बिकवाली? जानिए रुपये पर क्या पड़ा असरअदाणी समूह 66 अरब डॉलर का निवेश करेगा, इंफ्रास्ट्रक्चर में नए दौर की शुरुआत

Vi Tariff Hike: नए टैरिफ प्लान से पहले कर लें अपना मोबाइल रिचार्ज, वरना देना पड़ेगा एक्स्ट्रा पैसा

वोडाफोन आइडिया ने जानकारी दी कि 13 से अधिक रिचार्ज प्लान्स की कीमतें बढ़ जाएंगी, जिनमें 28 दिनों से लेकर 180 दिनों तक की वैधता वाले प्लान्स भी शामिल हैं।

Last Updated- July 03, 2024 | 2:25 PM IST
Vodafone Idea share price
Representative Image

Vi Tariff Hike: वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) 4 जुलाई से अपने प्रीपेड और पोस्टपेड रिचार्ज प्लान्स की कीमतें बढ़ाने जा रहा है। ये संशोधित दरें एयरटेल (Airtel) और जियो (Jio) के बढ़े हुए टैरिफ दरों के बाद लागू होंगी। अन्य दो टेलीकॉम कंपनियों के नए रिचार्ज प्लान्स आज यानी 3 जुलाई से प्रभावी हो गए हैं।

अगर आप वोडाफोन आइडिया यूजर हैं, तो आज ही अपने प्लान का रिचार्ज पुराने रेट में कर सकते हैं। क्योंकि कल से Vi का रिचार्ज प्लान भी महंगा हो जाएगा। वहीं, आप एनुअल प्लान का रिचार्ज करके अपने 600 रुपये तक बचा सकते हैं।

4 जुलाई से Vi प्लान होंगे महंगे

वोडाफोन आइडिया के नए टैरिफ प्लान्स कल, 4 जुलाई से लागू हो रहे हैं। इसका मतलब है कि पुराने दामों पर रिचार्ज करने के लिए वोडाफोन आइडिया यूजर्स के पास सिर्फ आज का दिन है। वोडाफोन आइडिया ने जानकारी दी कि 13 से अधिक रिचार्ज प्लान्स की कीमतें बढ़ जाएंगी, जिनमें 28 दिनों से लेकर 180 दिनों तक की वैधता वाले प्लान्स भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Reliance Jio ने मोबाइल रिचार्ज के महंगे होने से पहले दो पॉपुलर प्लान बंद किए!

यह हैं Vi के 28 दिनों के रिचार्ज प्लान:

₹179: अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डेटा और 300 SMS मिलते हैं। लेकिन 4 जुलाई के बाद कीमत ₹199 हो जाएगी। 24 दिनों के लिए ₹155 में अनलिमिटेड कॉलिंग, 1GB डेटा और 300 SMS का विकल्प भी है।
₹269: अनलिमिटेड कॉलिंग, 1GB/दिन डेटा और 100 SMS/दिन। नई कीमत ₹299 होगी।
₹299: अनलिमिटेड कॉलिंग, 1.5GB/दिन डेटा और 100 SMS/दिन। नई कीमत ₹349 होगी।
₹319: एक महीने की वैधता के साथ, अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB/दिन डेटा और 100 SMS/दिन। नई कीमत ₹379 होगी।
₹359: अनलिमिटेड कॉलिंग, 3GB/दिन डेटा और 100 SMS/दिन। 4 जुलाई से पहले रिचार्ज करने पर ₹90 की बचत।

Vi के 56 दिनों के रिचार्ज प्लान:

₹329: अनलिमिटेड कॉलिंग,, 4GB डेटा और 600 SMS। 4 जुलाई से पहले रिचार्ज करने पर ₹40 की बचत।
₹479: अनलिमिटेड कॉलिंग, 1.5GB/दिन डेटा और 100 SMS/दिन। नई कीमत ₹579 होगी।
₹539: अनलिमिटेड कॉलिंग,, 2GB/दिन डेटा और 100 SMS/दिन। नई कीमत ₹649 होगी।

यह भी पढ़ें: 14 फीसदी उछल सकता है शेयर, Nomura ने Bharti Airtel का टारगेट प्राइस बढ़ाया; Jio पर क्या राय

Vi के 84 दिनों के रिचार्ज प्लान:

₹459: अनलिमिटेड कॉलिंग,, 6GB डेटा और 300 SMS। नई कीमत ₹509 होगी।
₹719: अनलिमिटेड कॉलिंग,, 1.5GB/दिन डेटा और 100 SMS/दिन। नई कीमत ₹859 होगी।
₹839: अनलिमिटेड कॉलिंग,, 2GB/दिन डेटा और 100 SMS/दिन। नई कीमत ₹979 होगी।

आप ₹1449 के प्लान पर ₹300 बचा सकते हैं, जिसमें 180 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 1.5GB/दिन डेटा और 100 SMS/दिन शामिल हैं।

First Published - July 3, 2024 | 2:25 PM IST

संबंधित पोस्ट