facebookmetapixel
BFSI Summit 2025: बीमा सेक्टर में दिख रहा अ​स्थिर संतुलन – अजय सेठरिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंगमजबूत आईटी ढांचा सबके लिए जरूरी: अरुंधती भट्टाचार्यBFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञ

Vi Tariff Hike: नए टैरिफ प्लान से पहले कर लें अपना मोबाइल रिचार्ज, वरना देना पड़ेगा एक्स्ट्रा पैसा

वोडाफोन आइडिया ने जानकारी दी कि 13 से अधिक रिचार्ज प्लान्स की कीमतें बढ़ जाएंगी, जिनमें 28 दिनों से लेकर 180 दिनों तक की वैधता वाले प्लान्स भी शामिल हैं।

Last Updated- July 03, 2024 | 2:25 PM IST
Vodafone Idea
Representative Image

Vi Tariff Hike: वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) 4 जुलाई से अपने प्रीपेड और पोस्टपेड रिचार्ज प्लान्स की कीमतें बढ़ाने जा रहा है। ये संशोधित दरें एयरटेल (Airtel) और जियो (Jio) के बढ़े हुए टैरिफ दरों के बाद लागू होंगी। अन्य दो टेलीकॉम कंपनियों के नए रिचार्ज प्लान्स आज यानी 3 जुलाई से प्रभावी हो गए हैं।

अगर आप वोडाफोन आइडिया यूजर हैं, तो आज ही अपने प्लान का रिचार्ज पुराने रेट में कर सकते हैं। क्योंकि कल से Vi का रिचार्ज प्लान भी महंगा हो जाएगा। वहीं, आप एनुअल प्लान का रिचार्ज करके अपने 600 रुपये तक बचा सकते हैं।

4 जुलाई से Vi प्लान होंगे महंगे

वोडाफोन आइडिया के नए टैरिफ प्लान्स कल, 4 जुलाई से लागू हो रहे हैं। इसका मतलब है कि पुराने दामों पर रिचार्ज करने के लिए वोडाफोन आइडिया यूजर्स के पास सिर्फ आज का दिन है। वोडाफोन आइडिया ने जानकारी दी कि 13 से अधिक रिचार्ज प्लान्स की कीमतें बढ़ जाएंगी, जिनमें 28 दिनों से लेकर 180 दिनों तक की वैधता वाले प्लान्स भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Reliance Jio ने मोबाइल रिचार्ज के महंगे होने से पहले दो पॉपुलर प्लान बंद किए!

यह हैं Vi के 28 दिनों के रिचार्ज प्लान:

₹179: अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डेटा और 300 SMS मिलते हैं। लेकिन 4 जुलाई के बाद कीमत ₹199 हो जाएगी। 24 दिनों के लिए ₹155 में अनलिमिटेड कॉलिंग, 1GB डेटा और 300 SMS का विकल्प भी है।
₹269: अनलिमिटेड कॉलिंग, 1GB/दिन डेटा और 100 SMS/दिन। नई कीमत ₹299 होगी।
₹299: अनलिमिटेड कॉलिंग, 1.5GB/दिन डेटा और 100 SMS/दिन। नई कीमत ₹349 होगी।
₹319: एक महीने की वैधता के साथ, अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB/दिन डेटा और 100 SMS/दिन। नई कीमत ₹379 होगी।
₹359: अनलिमिटेड कॉलिंग, 3GB/दिन डेटा और 100 SMS/दिन। 4 जुलाई से पहले रिचार्ज करने पर ₹90 की बचत।

Vi के 56 दिनों के रिचार्ज प्लान:

₹329: अनलिमिटेड कॉलिंग,, 4GB डेटा और 600 SMS। 4 जुलाई से पहले रिचार्ज करने पर ₹40 की बचत।
₹479: अनलिमिटेड कॉलिंग, 1.5GB/दिन डेटा और 100 SMS/दिन। नई कीमत ₹579 होगी।
₹539: अनलिमिटेड कॉलिंग,, 2GB/दिन डेटा और 100 SMS/दिन। नई कीमत ₹649 होगी।

यह भी पढ़ें: 14 फीसदी उछल सकता है शेयर, Nomura ने Bharti Airtel का टारगेट प्राइस बढ़ाया; Jio पर क्या राय

Vi के 84 दिनों के रिचार्ज प्लान:

₹459: अनलिमिटेड कॉलिंग,, 6GB डेटा और 300 SMS। नई कीमत ₹509 होगी।
₹719: अनलिमिटेड कॉलिंग,, 1.5GB/दिन डेटा और 100 SMS/दिन। नई कीमत ₹859 होगी।
₹839: अनलिमिटेड कॉलिंग,, 2GB/दिन डेटा और 100 SMS/दिन। नई कीमत ₹979 होगी।

आप ₹1449 के प्लान पर ₹300 बचा सकते हैं, जिसमें 180 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 1.5GB/दिन डेटा और 100 SMS/दिन शामिल हैं।

First Published - July 3, 2024 | 2:25 PM IST

संबंधित पोस्ट