रिलायंस जियो ने 3 जुलाई 2024 से अपने मोबाइल रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इससे बचने के लिए कई यूजर्स अपने पसंदीदा प्लान्स रिचार्ज करवाने की जल्दी में हैं। लेकिन, जियो ने अपने दो सबसे लोकप्रिय प्रीपेड प्लान्स बंद कर दिए हैं – ₹395 और ₹1559 वाले। ये दोनों प्लान्स लंबी वैधता के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा देते थे, इसलिए काफी पसंद किए जाते थे। ₹395 वाला प्लान 84 दिन चलता था, जबकि ₹1559 वाला पूरे साल (336 दिन) चलता था।
जियो की कीमत बढ़ाने के ऐलान के बाद कई ग्राहकों को दिक्कत हो रही है। क्योंकि जियो की वेबसाइट पर ये दो प्लान्स (₹395 और ₹1559) गायब हो गए। भले ही जियो प्रीपेड प्लान्स को बाद में एक्टिवेट करने की सुविधा देता है, लेकिन इन दोनों प्लान्स को रिचार्ज कराने का ऑप्शन ही नहीं दिया जा रहा है। माना जा रहा है कि इन लोकप्रिय प्लान्स की वजह से कंपनी की औसत कमाई (Average Revenue Per User – ARPU) कम हो रही थी, इसलिए इन्हें बंद कर दिया गया है।
फिलहाल, जियो की वेबसाइट पर “किफायती प्लान्स” वाले ऑप्शन में सिर्फ एक ही प्लान दिख रहा है। बाकी कीमतों को बढ़ाने के साथ ही, जियो ने अपने सबसे सस्ते ₹155 वाले प्लान की कीमत को 22% बढ़ाकर अब ₹189 कर दिया है। हालांकि, जो ग्राहक 3 जुलाई से पहले रिचार्ज कर लेंगे, उनके लिए पुराना ₹155 वाला प्लान अभी भी उपलब्ध है। यह प्लान 28 दिनों के लिए 2GB डेटा देता है। ध्यान दें कि ₹155 वाला प्लान ₹395 और ₹1559 वाले प्लान्स की तरह “अनलिमिटेड 5G” डेटा नहीं देता है।
देश की सभी प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों (जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया) ने अपने मोबाइल रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इसका मकसद नई 5G सेवाओं को शुरू करने और बुनियादी ढांचे में निवेश के बीच अपनी औसत कमाई (ARPU) बढ़ाना और मुनाफा बनाए रखना है। हालांकि, इस फैसले से कई यूजर्स निराश हैं, जो किफायती प्लान्स पर निर्भर थे। बता दें कि रिलायंस जियो इकलौती कंपनी नहीं है जिसने अपने टैरिफ बढ़ाए हैं। एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने भी अपने दाम बढ़ा दिए हैं। एयरटेल 3 जुलाई से और वोडाफोन आइडिया 4 जुलाई से अपने दाम बढ़ाएगी।