facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Venture Debt: भारत का वेंचर डेट बाजार 1.23 अरब डॉलर तक पहुंचा, स्थिर वृद्धि जारी

2018 से 2024 के बीच 58% की वार्षिक दर से बढ़ा बाजार, स्टार्टअप्स की फंडिंग में तेजी

Last Updated- April 02, 2025 | 10:22 PM IST
Angel Tax हटने के बाद …स्टार्टअप को बेहतर निवेश की उम्मीद, विदेशी निवेशक भी होंगे आकर्षित, With no angel tax, startups and investors hope for better funding scenario

भारत का उद्यम ऋण यानी वेंचर डेट बाजार साल 2018 से 2024 के दौरान 58 प्रतिशत की वार्षिक चक्रवृद्धि दर (सीएजीआर) से बढ़ा और 1.23 अरब डॉलर तक पहुंच गया। हालांकि पिछले साल की तुलना में इस श्रेणी में वृद्धि स्थिर रही है। किर्नी के सहयोग से स्ट्राइड वेंचर्स ने यह रिपोर्ट तैयार की है।

सौदों की संख्या भी पिछले साल बढ़कर 238 हो गई है जबकि साल 2018 में यह संख्या महज 56 थी। साल 2023 में भारत में वेंचर डेट 1.2 अरब डॉलर के स्तर पर था जो सालाना आधार पर 2.5 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। भारत का वेंचर कैपिटल बाजार साल 2024 में सालाना आधार पर 20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 12 अरब डॉलर के स्तर पहुंच गया।

‘ग्लोबल वेंचर डेट रिपोर्ट’ शीर्षक वाली रिपोर्ट के चौथे संस्करण में बताया गया है कि वेंचर डेट बाजार अब परिपक्व हो रहा है। इसमें 39 प्रतिशत हितधारकों ने लगातार बड़ी वृद्धि का पूर्वानुमान जताया है। निकासी के रुझान से भी यह बात साफ होती है। भारत के वेंचर क्षेत्र में निकासी साल 2023 में 1.7 गुना बढ़कर 6.6 अरब डॉलर हो गई जिसमें से 55 प्रतिशत निकासी सार्वजनिक बाजार बिक्री से आई। वेंचर डेट समर्थित स्टार्टअप कंपनियों ने साल 2024 में 8.12 करोड़ डॉलर की औसत इक्विटी फंडिंग जुटाई।

First Published - April 2, 2025 | 10:22 PM IST

संबंधित पोस्ट