facebookmetapixel
PM Kisan Scheme: कब तक आएगी पीएम किसान की 21वीं किस्त? जानें क्यों हो रही देरीAI शेयरों की कीमतें आसमान पर, अब निवेशकों के लिए भारत बन रहा है ‘सेफ हेवन’! जानिए वजहDelhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेटपिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!टाटा मोटर्स CV के शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूक्या आपका डिजिटल गोल्ड अब खतरे में है? एक्सपर्ट ने दी राय – होल्ड करें या कैश आउट करें?

ओडिशा में 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी वेदांत

60 लाख टन प्रति वर्ष रिफाइनरी और 30 लाख टन प्रति वर्ष एल्युमीनियम संयंत्र से दो लाख नौकरियों का सृजन; ओडिशा को 2030 तक 500 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में मदद

Last Updated- October 18, 2024 | 11:45 PM IST
Vedanta

धातु और खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वेदांत ओडिशा में एल्युमिना रिफाइनरी और एल्युमीनियम संयंत्र स्थापित करने के लिए एक लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी। वेदांता ने शुक्रवार को यह घोषणा की। अनिल अग्रवाल के नेतृत्व वाले समूह ने पहले ही राज्य में विभिन्न परिसंपत्तियों में एक लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है।

वेदांत ने एक बयान में कहा कि नया निवेश 60 लाख टन प्रति वर्ष एल्युमिना रिफाइनरी और 30 लाख टन प्रति वर्ष हरित एल्युमीनियम संयंत्र स्थापित करने में किया जाएगा। इससे राज्य में दो लाख नौकरियां पैदा होंगी और ओडिशा को 2030 तक 500 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के अपने लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी।

वेदांत के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने मुंबई में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से मुलाकात की। माझी जनवरी, 2025 में ओडिशा में होने वाले निवेशक सम्मेलन से पहले शनिवार को होने वाले ‘रोड शो’ के लिए मुंबई में हैं। नई निवेश प्रतिबद्धता पर टिप्पणी करते हुए अग्रवाल ने कहा कि ओडिशा ने हमेशा वेदांत की वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने राज्य में बड़े पैमाने पर औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता दोहरायी।

बयान में कहा गया है कि नए निवेश से स्मेल्टिंग और कास्टिंग जैसे उद्योगों के लिए ‘विशाल औद्योगिक परिसर’ का निर्माण होगा। साथ ही वाहन, बिजली, निर्माण और रेलवे क्षेत्रों सहित एल्युमीनियम के कई उपयोग हैं। बयान के अनुसार, भविष्य में एल्युमीनियम की मांग 2030 तक दोगुनी होने की संभावना है।

वेदांत ने कहा कि उनका मानना ​​है कि रायगढ़ ओडिशा का सबसे विकसित क्षेत्र होगा, जो नए झारसुगुड़ा की तरह होगा। इसके अलावा, कंपनी ओडिशा सरकार के साथ मिलकर राज्य में शिक्षा केंद्र, अस्पताल, कौशल विकास केंद्र और ‘प्ले स्कूल’ भी खोलेगी।

माना जा रहा है कि मुंबई की यात्रा के दौरान माझी ने जेएसडब्ल्यू समूह के चेयरमैन सज्जन जिंदल और गोदरेज इंडस्ट्रीज के नादिर गोदरेज से द्विपक्षीय मुलाकात की।

First Published - October 18, 2024 | 11:45 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट