facebookmetapixel
Dividend Stocks: 200% का तगड़ा डिविडेंड! ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी का बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सUpcoming IPOs This Week: निवेशक पैसा रखें तैयार! इस हफ्ते IPO की लिस्ट लंबी, बनेगा बड़ा मौकाInCred Holdings IPO: इनक्रेड होल्डिंग्स ने आईपीओ के लिए आवेदन किया, ₹3,000-4,000 करोड़ जुटाने की योजनात्योहारी सीजन में EV की टक्कर! ₹16 लाख की VinFast ने ₹60 लाख वाली Tesla को छोड़ा पीछेEarthquake Today: अंडमान में धरती डोली! 5.4 तीव्रता के झटकों से दहशतFPIs ने फिर खोला बिकवाली का सिलसिला, नवंबर में निकाले ₹12,569 करोड़Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे महंगाई डेटा और तिमाही नतीजेMCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!

कारोबार बांटने की तैयारी में Vedanta, लोन मैनेज करने में मिलेगी मदद

अग्रवाल ने पिछले महीने शेयरधारकों के नाम एक संदेश में वेदांत के कुछ या सभी कारोबारों के लिए अलग-अलग इकाई बनाने की संभावनाएं तलाशने का संकेत दिया था।

Last Updated- September 28, 2023 | 9:56 PM IST
Vedanta

अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांत रिसोर्सेज और भारत में सूचीबद्ध उसकी इकाई वेदांत ने पिछले कुछ महीनों के दौरान अपने हरेक प्रमुख कारोबार के लिए प्रमुखों की नियुक्ति की है। इससे पता चलता है कि कंपनी अपने कारोबार को अलग-अलग इकाइयों में बांटने की तैयारी कर रही है।

समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग ने जानकार लोगों के हवाले से खबर दी है कि वेदांत लिमिटेड अपने कारोबार का पुनर्गठन करते हुए उसे कई सूचीबद्ध कंपनियों में बांटने की योजना बना रही है। इससे दिग्गज कारोबारी अनिल अग्रवाल को धातु से लेकर ऊर्जा तक के अपने कारोबारी साम्राज्य पर कर्ज का बोझ बेहतर तरीके से संभालने में मदद मिल सकती है।

अग्रवाल ने पिछले महीने शेयरधारकों के नाम एक संदेश में वेदांत के कुछ या सभी कारोबारों के लिए अलग-अलग इकाई बनाने की संभावनाएं तलाशने का संकेत दिया था। कंपनी का कारोबार जस्ता, एल्युमीनियम, लौह अयस्क, बिजली, तांबा और तेल एवं गैस जैसे क्षेत्रों में है।

अग्रवाल के संदेश से पहले ही प्रवर्तक कंपनी और उसकी भारतीय सूचीबद्ध इकाई अपने एल्यूमीनियम, बेस मेटल, तेल एवं गैस और सेमीकंडक्टर जैसे कारोबार के लिए मुख्य कार्या​धिकारियों (सीईओ) की नियुक्ति में लग गई थीं। यही कारण है कि जनवरी से अब तक वेदांत ने तीन नए सीईओ- तेल एवं गैस कारोबार के लिए निक वॉकर, सेमीकंडक्टर कारोबार के लिए डेविड रीड और एल्युमीनियम कारोबार के लिए जॉन स्लेवन- को नियुक्त किया है। ये नियु​क्तियां अगले सप्ताह से प्रभावी हो जाएंगी।

वेदांत रिसोर्सेज ने सितंबर में क्रिस ग्रिफिथ को अपने बेस मेटल कारोबार का सीईओ और अंतरराष्ट्रीय कारोबार का अध्यक्ष बनाने की घोषणा की थी। उसके अंतरराष्ट्रीय कारोबार में दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया में जस्ता कारोबार, लाइबेरिया में लौह अयस्क कारोबार और पूरा तांबा पोर्टफोलियो- केसीएम, जा​म्बिया, फुजैरा, संयुक्त अरब अमीरात व भारत में स्टरलाइट कॉपर- शामिल हैं। उनकी नियु​क्ति अगले सप्ताह से प्रभावी होगी। अग्रवाल ने जाम्बिया की तांबा परिसंपत्तियां वेदांत को उचित मूल्य पर बेचने का भी प्रस्ताव रखा है।

समूची कवायद के बारे में टिप्पणी के लिए वेदांत को भेजे गए ईमेल का खबर लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं आया।

First Published - September 28, 2023 | 9:55 PM IST

संबंधित पोस्ट