facebookmetapixel
जीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरलब्याज दर में कटौती के आसार बहुत कम: CPI घटा, जीडीपी स्थिर, निवेशक सतर्कग्रामीण ऋण में असमानता: बैंकिंग पहुंच बढ़ी, मगर अनौपचारिक ऋणों पर निर्भरता बरकरारसहारा की फर्म ने संपत्ति बेचने की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायाल्यूपिन ने यूरोप में विस्तार के लिए विसुफार्मा बीवी का 19 करोड़ यूरो में अधिग्रहण कियाDell Technologies ने भारत में AI सर्वर और स्टोरेज कारोबार को बढ़ावा देने पर दिया जोरइजरायल के हाइफा ने शहीद भारतीय सैनिकों दी गई श्रद्धांजलि, बताया: ऑटोमन से भारतीयों ने दिलाई आजादीसरकार एलएबी, केडीए के साथ लद्दाख पर बातचीत के लिए हमेशा तैयार: गृह मंत्रालयभारतीय टीम ने एशिया कप जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से किया इनकारM&M ने फिनलैंड की सैम्पो रोसेनल्यू को ₹52 करोड़ में टेरा को बेचने का किया ऐलान

Vande Bharat Express: ये फ्रांसीसी कंपनी अब बनाएगी स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए पार्ट्स, सरकार ने दिया 1,285 करोड़ रुपये का ठेका

सरकार और कंपनी के बीच इस कॉन्ट्रैक्ट में ट्रैक्शन और अन्य मुख्य इलेक्ट्रिक उपकरणों की देखभाल (रखरखाव) का काम भी शामिल है।

Last Updated- January 28, 2025 | 4:44 PM IST
Jupiter Wagons order Vande Bharat Express
भारत की सेमी-हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस | फोटो: PTI

भारत सरकार ने फ्रांसीसी कंपनी अल्सटॉम (Alstom) को प्रीमियर सेमी हाई स्पीड ट्रेन स्लीपर वंदे भारत के पार्ट्स बनाने का ठेका दिया है। कंपनी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी को सरकार की ओर से 1,285 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत, कंपनी 17 वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सेट्स के लिए Mitrac ट्रैक्शन कंपोनेंट्स और अन्य इलेक्ट्रिकल उपकरण सप्लाई करेगी।

सरकार और कंपनी के बीच इस कॉन्ट्रैक्ट में ट्रैक्शन और अन्य मुख्य इलेक्ट्रिक उपकरणों की देखभाल (रखरखाव) का काम भी शामिल है। यह रखरखाव और सपोर्ट सर्विस पांच साल तक दी जाएगी, जो वारंटी खत्म होने के बाद भारत के अलग-अलग रेलवे डिपो में की जाएगी।

अल्सटॉम ने अपने बयान में कहा कि यह उपकरण 24-कोच वाले स्लीपर ट्रेन सेट्स में लगाए जाएंगे। ये वंदे भारत ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगे, जो 180 किमी/घंटा की अधिकतम रफ्तार और 160 किमी/घंटा की औसत रफ्तार से चलने के लिए डिजाइन किए गए हैं। कंपनी यह सिस्टम भारतीय रेलवे के चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में सप्लाई करेगी।

अल्सटॉम इंडिया के प्रबंध निदेशक ओलिवियर लोइसन ने अपने बयान में कहा, “अल्सटॉम के पास रेलवे इंडस्ट्री में सबसे बड़ा कंपोनेंट पोर्टफोलियो है। यह पोर्टफोलियो दुनिया भर में रेलवे टेक्नोलॉजी देने के दशकों के अनुभव से डेवलप हुआ है।”

भारत में, अल्सटॉम के पास इंजीनियरिंग और इंडस्ट्रियल यूनिट पहले से मौजूद हैं। सवली (बोगी), कोयंबटूर और मानेजा (बोगी और ट्रैक्शन उपकरण) में कंपनी की यूनिट काम कर रही है।  बयान के अनुसार, इस कॉन्ट्रैक्ट का काम मानेजा साइट पर किया जाएगा। प्रोटोटाइप (पहला नमूना) डिलीवरी अगस्त 2026 तक शुरू होने की उम्मीद है। इसके बाद सीरियल प्रोडक्शन 2027 में शुरू होगा।

भारत की सेमी-हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत

वंदे भारत एक्सप्रेस, जिसे पहले ट्रेन 18 के नाम से जाना जाता था, भारतीय रेलवे की एक सेमी-हाई स्पीड ट्रेन है। यह पूरी तरह से भारत में डिजाइन और निर्मित होने वाली पहली ट्रेन है। वंदे भारत एक्सप्रेस 160 किमी/घंटा की औसत गति से यात्रा करती है, जो इसे भारत की सबसे तेज ट्रेनों में से एक बनाती है। इसमें स्वचालित दरवाजे, 360 डिग्री घूमने वाली सीटें, और बड़ी खिड़कियां हैं, जिससे यात्रियों को बेहतर दृश्यता मिलती है। इसके अलावा ट्रेन में वायरलेस चार्जिंग, ऑनबोर्ड वाई-फाई, और बायोवैक्यूम शौचालय जैसी सुविधाएँ उपलब्ध हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस भारतीय रेलवे की आधुनिकता और प्रौद्योगिकी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो यात्रियों को तेज, सुरक्षित, और आरामदायक यात्रा का अनुभव देती है।

First Published - January 28, 2025 | 4:44 PM IST

संबंधित पोस्ट