कंपनियां

UTI AMC Q2 Results: सितंबर तिमाही में मुनाफा 31 प्रतिशत बढ़कर 239 करोड़ रुपये

यूटीआई एएमसी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि सितंबर तिमाही में उसकी परिचालन आय 33 प्रतिशत बढ़कर 538 करोड़ रुपये हो गई।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 26, 2024 | 8:19 AM IST

यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 31 प्रतिशत बढ़कर 239 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 183 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

यूटीआई एएमसी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि सितंबर तिमाही में उसकी परिचालन आय 33 प्रतिशत बढ़कर 538 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 404 करोड़ रुपये थी।

सितंबर तिमाही में यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी का कुल परिसंपत्ति आधार 20.16 लाख करोड़ रुपये था। इसमें यूटीआई म्यूचुअल फंड का परिसंपत्ति आधार 3.42 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।

यूटीआई एएमसी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) इम्तयाजउर रहमान ने कहा कि भारतीय म्यूचुअल फंड उद्योग में उल्लेखनीय वृद्धि जारी है। औसत प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति 66.22 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जो देश भर में मजबूत निवेशक धारणा को दर्शाती है।

First Published : October 26, 2024 | 8:19 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)