facebookmetapixel
₹650 डिस्काउंट पर मिलेगा अदाणी का दिग्गज शेयर! 3 किस्तों में पेमेंट, कंपनी ला रही ₹25,000 करोड़ का राइट्स इश्यूछोटी कारों की CAFE छूट पर उलझी इंडस्ट्री; 15 कंपनियों ने कहा ‘ना’, 2 ने कहा ‘हां’Tenneco Clean Air IPO: तगड़े GMP वाले आईपीओ का अलॉटमेंट आज हो सकता है फाइनल, फटाफट चेक करें ऑनलाइन स्टेटसचीनी लोग अब विदेशी लग्जरी क्यों छोड़ रहे हैं? वजह जानकर भारत भी चौंक जाएगाक्रिमिनल केस से लेकर करोड़पतियों तक: बिहार के नए विधानसभा आंकड़ेPEG रेशियो ने खोला राज – SMID शेयर क्यों हैं निवेशकों की नई पसंद?Stock Market Update: हरे निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा; निफ्टी 25900 के ऊपरBihar CM Oath Ceremony: NDA की शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को, पीएम मोदी समेत कई नेता होंगे मौजूदStocks To Watch Today: Websol, TruAlt Bioenergy, IRB Infra सहित कई कंपनियां रहेंगी लाइमलाइट मेंबिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दी

यूबी होल्डिंग्स का लाभ 70 प्रतिशत घटा

Last Updated- December 07, 2022 | 1:05 PM IST

यूनाइटेड ब्रेवरीज (होल्डिंग्स) के  चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान शुध्द लाभ में 70 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।


जून में समाप्त हुई तिमाही में कंपनी का कर अदायगी के बाद शुध्द लाभ 8.86 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष में 29.46 करोड़ रुपये था। इस तिमाही में कंपनी की कुल आय 34 प्रतिशत घटकर पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 107.97 करोड़ रुपये के मुकाबले 71 करोड़ रुपये रह गई।

पटनी कंप्यूटर की शुध्द आय 27 फीसदी घटी

पटनी कंप्यूटर सिस्टम्स लिमिटेड का 30 जून को समाप्त तिमाही के दौरान शुध्द आय 27.2 फीसदी घटकर 103.72 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 134.7 करोड़ रुपये हो थी। कंपनी का राजस्व इस तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 11.8 प्रतिशत बढ़कर पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में 662.81 करोड़ रुपये के मुकाबले जून, 2008 की तिमाही में 783.71 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को जुलाई से सितंबर तिमाही में लगभग 782.60 करोड़ से 786.90 करोड़ रुपये राजस्व कमाने की उम्मीद है, जबकि कंपनी को शुध्द आय के 77.40 करोड़ रुपये से 79.55 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है।

शोभा डेवलपर्स का शुध्द लाभ 23 प्रतिशत बढ़ा

शोभा डेवलपर्स का 30 जून, 2008 को समाप्त पहली तिमाही में शुध्द मुनाफा 22.67 फीसदी बढ़कर 50.05 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की ओर से बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के अनुसार पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुध्द मुनाफा 40.80 करोड़ रुपये था। इस तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 348.80 करोड़ रुपये हो गई जो जून, 2007 में समाप्त हुई तिमाही में 269.30 करोड़ रुपये थी।

कोरोमंडल फर्टिलाइजर का मुनाफा 7 गुना बढ़ा

कोरोमंडल फर्टिलाइजर का 30 जून, 2008 को समाप्त पहली तिमाही में शुध्द मुनाफा 647.62 प्रतिशत बढ़कर 193.86 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की जून में समाप्त तिमाही में कंपनी का शुध्द मुनाफा 25.93 करोड़ रुपये था। इस तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 233.39 प्रतिशत बढ़कर पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 420.04 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,400. 39 करोड़ रुपये हो। 

जेके टायर के शुध्द मुनाफे में मामूली वृध्दि

जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज का 30 जून, 2008 को समाप्त पहली तिमाही में शुध्द मुनाफा मामूली-सा बढ़कर 20.24 करोड़ रुपये हो गया जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 20.19 करोड़ रुपये था। समान तिमाही में कंपनी की कुल आय 17.59 फीसदी बढ़कर 851.94 करोड़ रुपये हो गई जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 724.51 करोड़ रुपये थी। गौरतलब है कि पिछले महीने कंपनी ने मेक्सिकन टायर कंपनी का 270 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने की घोषणा की थी।

जेनसार का शुध्द लाभ 85 प्रतिशत बढ़ा

जेनसार टेक्नोलॉजीस का जून तिमाही में शुध्द लाभ 85 प्रतिशत बढ़कर पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13.35 करोड़ रुपये के मुकाबले 24.73 करोड़ रुपये हो गया। इस तिमाही में कंपनी का राजस्व 12.3 प्रतिशत बढ़कर 211.07 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 187.9 करोड़ रुपये था। तिमाही-दर-तिमाही के आधार पर कंपनी का शुध्द लाभ 21.54 करोड़ रुपये के मुकाबले 14.8 प्रतिशत और राजस्व 204 करोड़ रुपये से 3.4 प्रतिशत बढ़ा।

क्रिसिल का शुध्द मुनाफा हुआ दोगुना

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रिसिल का 30 जून, 2008 को समाप्त तिमाही में शुध्द मुनाफा दोगुना होकर 35. 55 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वर्ष की समान अवधि में उसका शुध्द मुनाफा 16.11 करोड़ रुपये था। समान तिमाही में उसकी संचयी कुल आय बढ़कर 132.21 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 96.91 करोड़ रुपये थी।

एमएमटीसी का शुध्द मुनाफा 38 फीसदी बढ़ा

एमएमटीसी का जून में समाप्त पहली तिमाही में शुध्द मुनाफा 38 फीसदी बढ़कर 53.76 करोड़ रुपये हो गया। 30 जून, 2007 को समाप्त पहली तिमाही में कंपनी का शुध्द मुनाफा 38.93 करोड़ रुपये था। इस तिमाही में उसकी कुल आय 60.80 फीसदी बढ़कर 9,782.40 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में  6,083.42 करोड़ रुपये थी।

ऐजटेकसॉफ्ट को 9.29 करोड़ रुपये का शुध्द घाटा

ऐजटेकसॉफ्ट को 30 जून, 2008 में समाप्त पहली तिमाही में 9.29 करोड़ रुपये का शुध्द घाटा हुआ। रुपये में कमजोरी के चलते कंपनी को विदेशी मुद्रा विनिमय के कारण यह नुकसान हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान कंपनी ने 5.7 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ कमाया था। समान तिमाही के लिए कंपनी का राजस्व साल-दर-साल के आधार पर 30 प्रतिशत बढ़कर 76.77 करोड़ रुपये रहा।

जी एंटरटेनमेंट का शुध्द लाभ 98 प्रतिशत बढ़ा

जी एंटरटेनमेंट एन्टरप्राइजेज का 30 जून, 2008 को समाप्त तिमाही के दौरान शुध्द मुनाफा 98 प्रतिशत बढ़कर पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 81 करोड़ रुपये के मुकाबले 161 करोड़ रुपये रहा। तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कंपनी के शुध्द मुनाफा 54.80 प्रतिशत का इजाफा हुआ, जनवरी-मार्च 2008 की तिमाही में कंपनी का शुध्द मुनाफा 104.4 करोड़ रुपये था।

पहली तिमाही के दौरान कंपनी का राजस्व 38 प्रतिशत बढ़कर 542 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 391.6 करोड़ रुपये था। कंपनी ने विज्ञापनों से प्राप्त होने वाले राजस्व में साल-दर-साल के आधार पर 37 फीसदी का इजाफा दर्ज किया है। इस तिमाही में कंपनी को विज्ञापनों से 280 करोड़ रुपये राजस्व हासिल हुआ है।

काले कंसल्टेंट का शुध्द लाभ दोगुना हुआ

काले कंसल्टेंट का जून में समाप्त तिमाही में संचयी शुध्द मुनाफा दोगुने से भी अधिक बढ़कर 3.64 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1.38 करोड़ रुपये था। कंपनी का समान तिमाही में संचयी राजस्व 41 प्रतिशत बढ़कर जून,3007 में समान तिमाही में 23 करोड़ रुपये से बढ़कर 32.6 करोड़ रुपये हो गया।

First Published - July 25, 2008 | 12:06 AM IST

संबंधित पोस्ट