facebookmetapixel
कंपस इंडिया अब ट्रैवल रिटेल में तलाश रही मौके, GCC पर बरकरार रहेगा फोकसलैब में तैयार हीरे की बढ़ रही चमक, टाइटन की एंट्री और बढ़ती फंडिंग से सेक्टर को मिला बड़ा बूस्टMCA ने कंपनी निदेशकों के KYC नियमों में दी बड़ी राहत, अब हर साल नहीं बल्कि 3 साल में एक बार करना होगा अपडेटहाइपरसर्विस के असर से ओला इलेक्ट्रिक की मांग और बाजार हिस्सेदारी में तेजी, दिसंबर में 9,020 स्कूटरों का हुआ रजिस्ट्रेशनदिसंबर 2025 में इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में उछाल, TVS टॉप पर; बजाज–एथर के बीच मुकाबला तेजव्हीकल रजिस्ट्रेशन में नया रिकॉर्ड: 2025 में 2.8 करोड़ के पार बिक्री, EVs और SUV की दमदार रफ्तारEditorial: गिग कर्मियों की हड़ताल ने क्यों क्विक कॉमर्स के बिजनेस मॉडल पर खड़े किए बड़े सवालभारत का झींगा उद्योग ट्रंप शुल्क की चुनौती को बेअसर करने को तैयारभारत में राज्यों के बीच निवेश की खाई के पीछे सिर्फ गरीबी नहीं, इससे कहीं गहरे कारणमनरेगा की जगह आए ‘वीबी-जी राम जी’ पर सियासी घमासान, 2026 में भी जारी रहने के आसार

TRAI ने SC को बताया, डिएक्टिवेट मोबाइल नंबर 90 दिनों तक नए यूजर को नहीं दिया जाता

ट्राई ने बताया कि जिन मोबाईल नंबर को डिएक्टिवेट कर दिया जाता है उसे कम से कम 90 दिन तक किसी नए यूजर को दिया नहीं जाता।

Last Updated- November 03, 2023 | 6:12 PM IST
fake call

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने उच्चतम न्यायालय में कहा कि जिन मोबाइल नंबरों को इस्तेमाल न किए जाने के कारण डिएक्टिवेट कर दिया जाता है या ग्राहक के अनुरोध पर बंद कर दिया जाता है, उसे कम से कम 90 दिन तक किसी नए ग्राहक को आवंटित नहीं किया जाता।

उच्चतम न्यायालय किसी मोबाइल नंबर को इस्तेमाल न किए जाने के कारण उसे बंद या निष्क्रिय करने के बाद डेटा के कथित दुरुपयोग पर चिंता जताने वाली एक याचिका पर सुनवाई कर रहा था।

ट्राई के जवाबी हलफनामे पर विचार करने वाली न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति एसवीएन भट्टी की पीठ ने कहा कि कोई ग्राहक पिछले फोन नंबर से जुड़े व्हाट्सएप खाते को ‘डिलीट’ कर और लोकल डिवाइस मेमोरी, क्लाउड या ड्राइव में रखे डेटा को हटाकर व्हाट्सएप डेटा के दुरुपयोग को रोक सकता है।

पीठ ने कहा, ‘‘हम मौजूदा रिट याचिका पर आगे सुनवाई करने के इच्छुक नहीं हैं क्योंकि ट्राई के जवाबी हलफनामे से यह स्पष्ट है कि मोबाइल टेलीफोन नंबर को इस्तेमाल न करने के लिए निष्क्रिय या ग्राहक के अनुरोध पर बंद करने के बाद उसे कम से कम 90 दिन तक किसी नए ग्राहक को आवंटित नहीं किया जाता।’’

शीर्ष न्यायालय ने 30 अक्टूबर को पारित किए आदेश में कहा, ‘‘यह पहले वाले ग्राहक पर निर्भर करता है कि वह निजता बनाए रखने के लिए पर्याप्त कदम उठाए।’’

ट्राई के हलफनामे पर गौर करते हुए पीठ ने याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया और इसे खारिज कर दिया।

First Published - November 3, 2023 | 6:12 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट