facebookmetapixel
67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार

ToysRUs : अमेरिकी खिलौना विक्रेता टॉयज अरास का भारत में दूसरी बार प्रवेश, खिलौना बाजार में पैठ बनाने पर नजर

कंपनी मांग पूरी करने के लिए पहले ही डार्क स्टोर स्थापित कर चुकी है, जो ऑनलाइन होंगे क्योंकि इसे उम्मीद है कि इसका 70 प्रतिशत राजस्व ई-कॉमर्स और इसकी अपनी वेबसाइट से आएगा और बाकी भौतिक स्टोरों से।

Last Updated- March 13, 2023 | 10:41 PM IST
toys

टॉयज अरास ने भारत में दूसरी बार प्रवेश किया है और हैदराबाद में अपना पहला स्टोर खोला है। यह भारत में 1.5 अरब डॉलर के खिलौना बाजार में पैठ बनना चाहती है क्योंकि इसका 90 प्रतिशत से अधिक हिस्सा अब भी असंगठित है। भारतीय बाजार में खिलौना क्षेत्र की इस खुदरा विक्रेता के प्रवेश से इसे सीधे हैमलेज के साथ प्रतिस्पर्धा करनी होगी।

अमेरिका की यह खिलौना खुदरा विक्रेता ओमनीचैनल के नजरिये से काम कर रही है और वैश्विक स्तर पर इसके जो स्टोर हैं, उनकी तुलना में इसके छोटे स्टोर होंगे। इसका ऑनलाइन स्टोर – टॉयजआरयूएस डॉट इन है और यह खास तौर पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म – फ्लिपकार्ट और मिंत्रा पर भी बिक्री करेगी।

ऐस टर्टल और फ्लिपकार्ट के बीच 50:50 वाला संयुक्त उद्यम इसका भारतीय लाइसेंसधारक है। टॉयज अरास वैश्विक महामारी से ठीक पहले एक अलग लाइसेंसधारी साझेदार के साथ भारत आई थी और उसने 10 से 12 स्टोर खोले थे, जिन्हें महामारी की वजह से बंद करना पड़ा था।

अगले तीन साल के दौरान भारत में टॉयज अरास के 75 स्टोर होंगे और देश में स्टोर का आकार 5,000-15,000 वर्ग फुट के बीच रहेगा, जबकि वैश्विक स्तर पर स्टोर का आकार 50,000 से 75,000 वर्ग फुट के दायरे में रहता है।

कंपनी मांग पूरी करने के लिए पहले ही डार्क स्टोर स्थापित कर चुकी है, जो ऑनलाइन होंगे क्योंकि इसे उम्मीद है कि इसका 70 प्रतिशत राजस्व ई-कॉमर्स और इसकी अपनी वेबसाइट से आएगा और बाकी भौतिक स्टोरों से।

खिलौनों का औसत बिक्री मूल्य लगभग 1,000 रुपये होगा, लेकिन खुदरा विक्रेता का इरादा खिलौनों की ऐसी श्रृंखला रखने का है, जो 25,000 रुपये तक जाएगी और उनका विनिर्माण देश में किया जाएगा। भारतीय ब्रांड भी अपने खिलौने अमेरिका की इस खिलौना खुदरा विक्रेताओं के जरिये बेचेंगे।

यह परिधानों की भी बिक्री करेगी, लेकिन परिधान का योगदान केवल 10 प्रतिशत होगा। हालांकि यह उन अन्य बाजारों की परिधान बिक्री की तुलना में अधिक है, जहां इसके इसकी खिलौनों की बिक्री लगभग 95 प्रतिशत है।

ऐस टर्टल के मुख्य कार्याधिकारी नितिन छाबड़ा ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि भारत के स्टोर छोटे हो रहे हैं, लेकिन भारत में की जा रही शुरुआत और बाकी दुनिया के बीच अंतर है। अन्य बाजारों में टॉयज अरास के सभी स्टोर भौतिक हैं और उसके बाद उन्होंने ऑनलाइन की दिशा में जाना शुरू किया है, अब ओमनीचैनल में जाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम पहले ही ओमनीचैनल नजरिये से शुरुआत कर रहे हैं।

इसके प्रवेश का दूसरा चरण 2023 के अंत से पहले लागू होगा। छाबड़ा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय खिलौना ब्रांडों के साथ हमारे अनुबंध में कुछ वक्त लग रहा है क्योंकि हम उनके साथ यह करार कर रहे हैं कि विनिर्माण भारत में ही की जाएगी।

First Published - March 12, 2023 | 9:21 PM IST

संबंधित पोस्ट