टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की नवंबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर 44 प्रतिशत बढ़कर 25,586 इकाई हो गई। टीकेएम ने रविवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने पिछले साल नवंबर में 17,818 इकाइयां बेची थीं। टीकेएम के उपाध्यक्ष (बिक्री-सर्विस-पुरानी कार कारोबार) सबरी मनोहर ने बयान में कहा, “हमारा विविध पोर्टफोलियो, हैचबैक से लेकर एसयूवी तक, अलग-अलग जीवन शैली के अनुरूप परिवहन समाधान प्रदान करता है।”
उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 कंपनी की अपेक्षाओं से कहीं बेहतर रहा है। उन्होंने कहा, “हम इसे मजबूती से समाप्त करने के लिए कमर कस रहे हैं, साथ ही हम बाजार की उभरती मांगों को प्रभावी ढंग से पूरा करने के लिए ग्राहक अनुभव को फिर से परिभाषित करने पर निरंतर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।”