facebookmetapixel
Bharat Coking Coal IPO: अलॉटमेंट के बाद अब कब लिस्ट होंगे शेयर? ग्रे मार्केट से क्या मिल रहा रिस्पांसGold, Silver Price Today: ऑल टाइम हाई से फिसले सोना-चांदी, चेक करें MCX पर आज का भावट्रंप के पास रहेगा नोबेल शांति पुरस्कार का मेडल, लेकिन ‘नोबेल विजेता’ का खिताब नहींनए कर्तव्य भवन में तैयार हो रहा केंद्रीय बजट, नॉर्थ ब्लॉक युग का ऐतिहासिक अंतक्या भारत चीन की जगह ले पाएगा? ग्लोबल कंपनी का साफ संकेतदिसंबर में बेरोजगारी दर मामूली बढ़कर 4.8% पर पहुंची, लेकिन श्रम बाजार के संकेत मजबूतMidcap Stocks: दो साल से दौड़ते कई शेयर लुढ़के, तो कुछ चमकेदिसंबर में भारत का वस्तु निर्यात 1.8% बढ़ा, व्यापार घाटा 25 अरब डॉलर70% सस्ता होम लोन बीमा! लेकिन क्या आप सही पॉलिसी चुन रहे हैं?घरेलू सेवाओं में क्विक-कॉमर्स जैसा मुकाबला, अर्बन कंपनी और स्नैबिट आमने-सामने

घड़ी श्रेणी में उपहार के जरिये वापसी करेगी टाइटन

Last Updated- December 15, 2022 | 3:26 AM IST

मौजूदा कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौर में अधिकतर लोग घर से काम कर रहे हैं और इसलिए घड़ी पहनने का चलन घटने लगा है। लेकिन अपनी बिक्री को रफ्तार देने के लिए टाइटन उपहार की रणनीति पर दांव लगा रही है। इसी क्रम में कंपनी ने अपने स्टोरों के जरिये ‘गिफ्ट अ टाइटन स्माइल’ नाम से एक कार्यक्रम शुरू किया है ताकि लोगों को अपने प्रियजनों को उपहार देने के लिए प्रेरित किया जा सके।
टाइटन की मुख्य कार्याधिकारी (वॉचेज ऐंड वियरेबल डिविजन) सुपर्णा मित्रा ने कहा, ‘जहां तक घडिय़ों का सवाल है तो उपभोक्ता मांग को उपहार से काफी रफ्तार मिलती दिख रही है। खासकर मौजूदा समय में यह काफी महत्त्वपूर्ण है क्योंकि लोग अपने घरों पर रह रहे हैं और इसलिए अपने परिजनों के जन्म दिवस, सालगिरह आदि अवसरों में शामिल नहीं हो पा रहे हैं।’
कोविड-19 वैश्विक महामारी और लॉकडाउन के कारण पैदा हुई परिचालन संबंधी चुनौतियों के कारण कंपनी के राजस्व को तगड़ा झटका लगा है। जून में समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी ने करीब 16 साल बाद किसी तिमाही में शुद्ध घाटा दर्ज किया जबकि उसके समेकित राजस्व में 62 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। बेंगलूरु की इस कंपनी के कुल राजस्व में उसके घड़ी कारोबार का योगदान 12 से 15 फीसदी है। कोविड प्रकोप के बाद ऐक्सेसरीज की मांग में जबरदस्त गिरावट आने से कंपनी के राजस्व को तगड़ा झटका लगा है। यही कारण है कि जून तिमाही में टाइटन के राजस्व में 89 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
विशेषज्ञों का मानना है कि कंपनी के लिए उपहार की रणनीति पर आगे बढऩा बिल्कुल सही है। एडलवाइस फाइनैंसियल सर्विसेज के कार्यकारी उपाध्यक्ष अबनीश रॉय ने कहा, ‘मौजूदा परिदृश्य में यह कंपनी के लिए यह बिल्कुल सही रणनीति है क्योंकि लोग अभी घर से काम कर रहे हैं और इसलिए समय देखने के लिए उन्हें घड़ी पहनने की बहुत अधिक जरूरत नहीं दिखती है।’

First Published - August 15, 2020 | 12:44 AM IST

संबंधित पोस्ट