टाइटन को इस त्योहारीसीजन में पिछले साल के मुकाबले 15-20 फीसदी अधिक बिक्री होने की उम्मीद है। कंपनी के प्रबंध निदेशक सीके वेंकटरमण ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।
वेंकटरमण ने कहा कि कंपनी पश्चिम एशिया और उत्तरी अमेरिका में भारतीय समुदायों को भी आपूर्ति करने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि अगले दो से तीन वर्षों में 20 से 30 तनिष्क स्टोरों के साथ विस्तार की रूपरेखा तैयार की गई है।
साल 2019 के बाद यह ऐसी पहली त्योहारी तिमाही है जब कोविड संबंधी किसी तरह की पाबंदी नही है।
वेंकटरमण ने कहा, ‘आगामी त्योहारी सीजन काफी अच्छा रहने की उम्मीद है। वास्तव में मुझे बताया गया है कि पूरे उद्योग की नजर एक उत्साहजनक तिमाही पर है।’
कंपनी ने उम्मीद जताई है कि आईवियर कारोबार में वृद्धि की रफ्तार लंबे समय तक बरकरार रहेगी। उन्होंने कहा, ‘आईवियर श्रेणी की कोई सीमा नहीं है और हमारी बाजार हिस्सेदारी काफी कम है। इसलिए वृद्धि की रफ्तार लंबे समय तक बरकरार रहने वाली है।’
उन्होंने कहा कि वियरेबल्स कारोबार में भी उल्लेखनीय वृद्धि दिखेगी क्योंकि वह इस क्षेत्र की शुरुआती कंपनी है। घड़ियों के कारोबार में टाइटन की पहले से ही उल्लेखनीय बाजार हिस्सेदारी है। वेंकटरमण ने कहा कि कंपनी इस श्रेणी में वृद्धि को रफ्तार दे रही है और उल्लेखनीय सुधार की उम्मीद है।