facebookmetapixel
Asia Cup 2025: एशिया कप भारतीय क्रिकेट टीम के नाम, फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से पटकाViasat देगी सैटेलाइट कम्युनिकेशन को नया आकार! भारत में स्टार्टअप के साथ मिनी जियोसैटेलाइट बनाने के लिए कर रही बातचीतथर्ड पार्टी दवा उत्पादन को मिलेगा दम, नए बाजारों में विस्तार को बढ़ावा मिलने की उम्मीदBS Poll: रीपो रेट में बदलाव के आसार नहीं, महंगाई पर दिखेगा जीएसटी कटौती का असर!HAL: तेजस एमके-1ए और बढ़ते ऑर्डर बुक के साथ 20% रेवेन्यू ग्रोथ और मार्जिन में सुधार की उम्मीदगायतोंडे की 1970 की पेंटिंग 67.08 करोड़ रुपये में बिकी, भारतीय कला की नई कीर्तिमान कायमPM मोदी बोले: RSS की असली ताकत त्याग, सेवा और अनुशासन में निहित, 100 वर्ष की यात्रा प्रेरणादायकलगातार कमजोर प्रदर्शन का कारण बताना मुश्किल, शेयर विशेष रणनीति पर जोर: सायन मुखर्जीUNGA में बोले जयशंकर: भारत अपने विकल्प चुनने को स्वतंत्र, ग्लोबल साउथ की आवाज बनाए रखेगाKarur Stampede: 40 की मौत, 60 घायल, PM मोदी ने 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का किया ऐलान

कच्चे माल की ज्यादा लागत से बढ़ेंगे टायर के दाम! विशेषज्ञों ने बताया कब तक नरमी की उम्मीद

रेटिंग एजेंसी इक्रा के अनुसार घरेलू टायर की बिक्री वृद्धि वित्त वर्ष 2025 में 4-6 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

Last Updated- August 04, 2024 | 10:27 PM IST
JK Tyre- जेके टायर

टायर निर्माता कच्चे माल की बढ़ती लागत से जूझ रहे हैं। जून 2024 में प्राकृतिक रबर की कीमतें 10 साल के ऊंचे स्तर पर पहुंच गईं। लागत में इस उछाल के कारण सिएट और जेके टायर्स जैसी प्रमुख कंपनियां बढ़ती लागत की भरपाई के प्रयास के तहत कीमतें बढ़ाने के लिए बाध्य हुई हैं। उद्योग विश्लेषकों का मानना है कि कच्चे माल की कीमतें अगली तिमाही में 5-6 प्रतिशत तक और बढ़ जाएंगी। हालांकि तीसरी तिमाही (दिसंबर 2024) तक इनमें ठहराव या नरमी की भी उम्मीद है।

उद्योग के जानकारों का मानना है कि जहां कच्चे माल की लागत स्थिर हो सकती है या कम भी हो सकती है, लेकिन मौजूदा तेजी का रुझान अगले कुछ महीनों तक जारी रहने की संभावना है। इससे टायर बाजार में कीमतों में और बदलाव हो सकता है।

सिएट के मुख्य वित्तीय अधिकारी कुमार सुब्बैया ने बताया कि लागत नियंत्रण के प्रयास में कंपनी ने कुछ श्रेणी के टायरों की कीमतें बढ़ाने और अंतरराष्ट्रीय बाजार में मौजूदगी बढ़ाने की योजना बनाई है। कंपनी आगामी तिमाहियों में अंतरराष्ट्रीय रीप्लेसमेंट बाजार में ट्रक और बस के रेडियल टायर पेश करने, वितरक नियुक्तियां करने और टायर निर्यात बढ़ाने की योजना बना रही है।

सुब्बैया ने कहा, ‘ओपीएम सेगमेंट में मंजूरियां मिलने में तेजी आई है। इससे बढ़ती कीमतों की भरपाई के लिए वर्तमान और आगामी तिमाहियों में परिचालन बढ़ाना जरूरी हो गया है।’

दूसरी तरफ, जेके टायर्स दोतरफा रणनीति अपना रही है। कच्चे माल की लागत पर दबाव स्वीकार करते हुए कंपनी ने मार्जिन पर असर से बचने के लिए उत्पाद मिश्रण को अनुकूल बनाने और परिचालन दक्षता पर जोर दिया है।

कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी संजीव अग्रवाल ने कहा, ‘कच्चे माल की औसत कीमतें तिमाही दर तिमाही आधार पर 3-4 प्रतिशत तक बढ़ी हैं और कंपनी इस वृद्धि का करीब 2 प्रतिशत बोझ उपभोक्ताओं पर डालने में कामयाब रही है।’

रेटिंग एजेंसी इक्रा के अनुसार घरेलू टायर की बिक्री वृद्धि वित्त वर्ष 2025 में 4-6 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

First Published - August 4, 2024 | 10:26 PM IST

संबंधित पोस्ट