facebookmetapixel
India–EU Trade Deal पर बाजार का मिला-जुला रुख! Brokerages क्या कह रहे हैं?योगी सरकार ने स्टार्टअप्स को दी ₹325 करोड़ की सीधी मदद, 7 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को भी दी मंजूरीGold Loan में रिकॉर्ड उछाल: 2 साल में गोल्ड लोन पोर्टफोलियो ₹15 लाख करोड़ के पारAmazon में छंटनी की एक और लहर, जाएगी 16,000 कर्मचारियों की नौकरी; AI और ऑटोमेशन पर फोकसIIP Data: दिसंबर में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन दो साल के हाई 7.8% पर, माइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजीGold-Silver ETFs में Nippon India नंबर वन, AUM ₹1 लाख करोड़ के पार; देखें टॉप-10 AMCs की लिस्टMustard Crop: रकबा बढ़ने के बीच अब मौसम ने दिया साथ, सरसों के रिकॉर्ड उत्पादन की आसNFO: कैसे अलग है जियोब्लैकरॉक का सेक्टर रोटेशन फंड? किसे करना चाहिए निवेश राष्ट्रपति मुर्मू ने गांधी, नेहरू से वाजपेयी तक को किया याद, राष्ट्रीय मुद्दों पर एकजुटता का आह्वानMaruti Suzuki Q3 Results: मुनाफा 4.1% बढ़कर ₹ 3,879 करोड़, नए लेबर कोड का पड़ा असर; शेयर 1.5% गिरा

Dividend: 16 और 17 जनवरी को अपने निवेशकों को डिविडेंड देंगी ये 4 कंपनियां, पढ़ें डिटेल्स

CESC Ltd. ने ₹4.50 प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है।

Last Updated- January 11, 2025 | 3:43 PM IST
Dividend Stock
Representative Image

16 और 17 जनवरी 2025 को कुछ बड़ी कंपनियां अपने निवेशकों को डिविडेंड देने वाली हैं। यह डिविडेंड न केवल निवेशकों के पोर्टफोलियो को मजबूत करेगा, बल्कि यह भी दिखाएगा कि कंपनियां मुनाफे में हैं और स्थिर हैं।

16 जनवरी 2025: शुरुआत शानदार

सबसे पहले बात करते हैं CESC Ltd. की। कंपनी ने ₹4.50 प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है। उसी दिन PCBL Ltd. भी अपने निवेशकों को ₹5.50 प्रति शेयर का तोहफा देगी। ये दोनों डिविडेंड उन निवेशकों के लिए हैं, जो रिकॉर्ड डेट तक इन कंपनियों के शेयर होल्ड करते हैं।

गौर करने वाली बात है कि CESC Ltd. ने ₹4.50 प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है। इसका मतलब यह है कि अगर आपने CESC के 100 शेयर होल्ड कर रखे हैं, तो आपको ₹450 का लाभ मिलेगा। इसी तरह, PCBL Ltd. ने ₹5.50 प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है। अगर आपके पास PCBL के 100 शेयर हैं, तो आपको ₹550 का डिविडेंड मिलेगा। दोनों कंपनियों की एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट 16 जनवरी है।

17 जनवरी 2025: डबल धमाका

अगले दिन, Tata Consultancy Services (TCS) ₹10 प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड और ₹66 प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड दे रही है। अगर आपके पास TCS के 50 शेयर हैं, तो आपको ₹3,800 का डिविडेंड मिलेगा। इसके अलावा, Vantage Knowledge Academy Ltd. ₹0.10 प्रति शेयर का डिविडेंड देगी। यदि आपके पास इस कंपनी के 1,000 शेयर हैं, तो आपको ₹100 का लाभ होगा। दोनों कंपनियों की एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी है।

एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट की अहमियत

एक्स डेट वह तारीख होती है, जिसके पहले तक आप शेयर खरीदते हैं, तो डिविडेंड पाने के हकदार बनते हैं। इसके बाद खरीदे गए शेयरों पर आपको डिविडेंड नहीं मिलेगा। वहीं, रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है, जब कंपनी तय करती है कि कौन-कौन से निवेशकों को डिविडेंड मिलेगा।

डिविडेंड से क्या मिलेगा फायदा?

डिविडेंड न सिर्फ नियमित आय का अच्छा साधन है, बल्कि यह बताता है कि कंपनी की माली हालत मजबूत है। इसके अलावा, अगर आप डिविडेंड को दोबारा निवेश करते हैं, तो चक्रवृद्धि का फायदा उठाकर आप अपने निवेश को तेजी से बढ़ा सकते हैं।

तो, अगर आपने इन कंपनियों के शेयर खरीदे हैं, तो 16 और 17 जनवरी की तारीखों पर नजर बनाए रखें। यह आपके लिए अपने निवेश से अच्छा मुनाफा कमाने का शानदार मौका हो सकता है।

First Published - January 11, 2025 | 11:30 AM IST

संबंधित पोस्ट