facebookmetapixel
Economic Survey 2026: वैश्विक उथल-पुथल के बीच भारत की स्थिति बेहतर, टैरिफ के बावजूद ग्रोथ में तेजी – सीईए नागेश्वरनसुप्रीम कोर्ट ने नए UGC नियमों के लागू होने पर रोक लगाई, जारी रहेंगे 2012 के नियमEconomic Survey: बजट से पहले क्यों जारी की जाती है यह रिपोर्ट, जानिए आर्थिक सर्वेक्षण का मतलबVi Revival Plan: 5G, 4G और अब 45,000 करोड़ रुपये का दांव- क्या यही Vi की आखिरी उम्मीद है?Economic Survey 2026: वित्त मंत्री सीतारमण ने पेश किया इकोनॉमिक सर्वे, FY27 के लिए GDP ग्रोथ 6.8-7.2% रहने का अनुमानGold Price Surge: फेड के फैसले के बीच सोना-चांदी बेकाबू, क्या यह आखिरी तेजी है? एक्सपर्ट से जानेंUS ट्रेजरी सचिव ने भारत-EU FTA पर साधा निशाना, बोले- यूरोप ने यूक्रेन से ऊपर व्यापार को रखाUPI के बीच कैश क्यों बना हुआ है बैकअप प्लान? बीते एक साल में ATM से पैसा निकालने में बड़ा बदलावDefence Stock: ₹73,000 करोड़ की ऑर्डर बुक, Q3 में मुनाफा 21% उछला; ब्रोकरेज बोले – अभी और चढ़ेगासोने-चांदी के भाव बेकाबू, चांदी ₹4 लाख और सोना ₹1.76 लाख के पार

Dividend: 16 और 17 जनवरी को अपने निवेशकों को डिविडेंड देंगी ये 4 कंपनियां, पढ़ें डिटेल्स

CESC Ltd. ने ₹4.50 प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है।

Last Updated- January 11, 2025 | 3:43 PM IST
Dividend Stock
Representative Image

16 और 17 जनवरी 2025 को कुछ बड़ी कंपनियां अपने निवेशकों को डिविडेंड देने वाली हैं। यह डिविडेंड न केवल निवेशकों के पोर्टफोलियो को मजबूत करेगा, बल्कि यह भी दिखाएगा कि कंपनियां मुनाफे में हैं और स्थिर हैं।

16 जनवरी 2025: शुरुआत शानदार

सबसे पहले बात करते हैं CESC Ltd. की। कंपनी ने ₹4.50 प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है। उसी दिन PCBL Ltd. भी अपने निवेशकों को ₹5.50 प्रति शेयर का तोहफा देगी। ये दोनों डिविडेंड उन निवेशकों के लिए हैं, जो रिकॉर्ड डेट तक इन कंपनियों के शेयर होल्ड करते हैं।

गौर करने वाली बात है कि CESC Ltd. ने ₹4.50 प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है। इसका मतलब यह है कि अगर आपने CESC के 100 शेयर होल्ड कर रखे हैं, तो आपको ₹450 का लाभ मिलेगा। इसी तरह, PCBL Ltd. ने ₹5.50 प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है। अगर आपके पास PCBL के 100 शेयर हैं, तो आपको ₹550 का डिविडेंड मिलेगा। दोनों कंपनियों की एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट 16 जनवरी है।

17 जनवरी 2025: डबल धमाका

अगले दिन, Tata Consultancy Services (TCS) ₹10 प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड और ₹66 प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड दे रही है। अगर आपके पास TCS के 50 शेयर हैं, तो आपको ₹3,800 का डिविडेंड मिलेगा। इसके अलावा, Vantage Knowledge Academy Ltd. ₹0.10 प्रति शेयर का डिविडेंड देगी। यदि आपके पास इस कंपनी के 1,000 शेयर हैं, तो आपको ₹100 का लाभ होगा। दोनों कंपनियों की एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी है।

एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट की अहमियत

एक्स डेट वह तारीख होती है, जिसके पहले तक आप शेयर खरीदते हैं, तो डिविडेंड पाने के हकदार बनते हैं। इसके बाद खरीदे गए शेयरों पर आपको डिविडेंड नहीं मिलेगा। वहीं, रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है, जब कंपनी तय करती है कि कौन-कौन से निवेशकों को डिविडेंड मिलेगा।

डिविडेंड से क्या मिलेगा फायदा?

डिविडेंड न सिर्फ नियमित आय का अच्छा साधन है, बल्कि यह बताता है कि कंपनी की माली हालत मजबूत है। इसके अलावा, अगर आप डिविडेंड को दोबारा निवेश करते हैं, तो चक्रवृद्धि का फायदा उठाकर आप अपने निवेश को तेजी से बढ़ा सकते हैं।

तो, अगर आपने इन कंपनियों के शेयर खरीदे हैं, तो 16 और 17 जनवरी की तारीखों पर नजर बनाए रखें। यह आपके लिए अपने निवेश से अच्छा मुनाफा कमाने का शानदार मौका हो सकता है।

First Published - January 11, 2025 | 11:30 AM IST

संबंधित पोस्ट