facebookmetapixel
Year Ender: भारत के ऊर्जा क्षेत्र के लिए 2025 चुनौतियों और उम्मीदों का मिला-जुला साल रहानवंबर में औद्योगिक उत्पादन 25 महीने में सबसे तेज बढ़ा, विनिर्माण और खनन ने दिया बढ़ावाBPCL आंध्र प्रदेश रिफाइनरी में 30-40 फीसदी हिस्सेदारी विदेशी निवेशकों को बेचेगी, निवेश पर बातचीत शुरूकेंद्र ने रिलायंस और बीपी से KG-D6 गैस उत्पादन में कमी के लिए 30 अरब डॉलर हर्जाने की मांग कीRBI की रिपोर्ट में खुलासा: भारत का बैंकिंग क्षेत्र मजबूत, लेकिन पूंजी जुटाने में आएगी चुनौतीकोफोर्ज का नया सौदा निवेशकों के लिए कितना मददगार, ब्रोकरेज की रायें मिली-जुली2025 में निजी बैंकों में विदेशी निवेश की बढ़त, फेडरल और येस बैंक में भारी पूंजी आईGold-Silver Price: मुनाफावसूली से ​शिखर से लुढ़की चांदी, सोने के भाव में भी आई नरमीRBI ने माइक्रोफाइनैंस लोन पर बढ़ती चुनौतियों को देखते हुए निगरानी बढ़ाने का दिया संकेतघरों की मांग और कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के चलते NCR के बाहर के डेवलपर बढ़ा रहे गुरुग्राम में अपनी पैठ

वेतन: गलत या राइट, अब बताएगी वेबसाइट

Last Updated- December 05, 2022 | 5:28 PM IST

कमाने की उम्र हो और नौकरी की तलाश में निकलें, तो जेहन में जो सबसे पहला खयाल कौंधता है, वह होता है…. तनख्वाह।


हर किसी को यह जानने की ललक होती है कि किसी भी नौकरी की शुरुआत में उसके हाथ में कितनी रकम आएगी। लीजिए… अब यह चिंता भी दूर हो गई है क्योंकि एक वेबसाइट आपको किसी भी रोजगार के साथ तनख्वाह के बारे में बताने के लिए तैयार है।इस वेबसाइट का नाम है – पेचेक.इन। जैसा कि नाम से ही जाहिर है, यह वेतन के बारे में ए से लेकर जेड तक यानी पूरी जानकारी देती है। दिलचस्प बात है कि वह दुनिया के तमाम देशों और शहरों में कमोबेश सभी क्षेत्रों में मिलने वाले वेतन का ब्यौरा देती है।


इस मजेदार वेबसाइट को बनाया है, भारतीय प्रबंधन संस्थान आईआईएम अहमदाबाद, आईटी प्रोफेशनल्स फोरम बेंगलुरु और भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरू ने। लेकिन इसमें एक खामी है कि किसी भी क्षेत्र में मिलने वाली पहली नौकरी की तनख्वाह के बारे में वेबसाइट ज्यादा नहीं बताती। तो रोजगार के क्षेत्र में पहला कदम रखने वाले यानी फ्रेशर्स क्या करें? यही सोचकर तीनों संस्थान एक नई वेबसाइट फ्रेशरपेचेक.इन शुरू कर रहे हैं।


कंपनियों में सबसे शुरुआती स्तर यानी एंट्री लेवल पर मिलने वाली नौकरियों के वेतन की जानकारी देने वाली यह पहली भारतीय वेबसाइट होगी। काम का तजुर्बा हासिल किए बिना अपनी कीमत का अंदाजा किसी भी व्यक्ति को इस वेबसाइट से आसानी से हो जाएगा। इसमें सूचना प्रौद्योगिकी आईटी, वित्त और सेवा समेत तमाम क्षेत्रों में एंट्री लेवल के वेतन बताए जाएंगे।


इस वेबसाइट का जायजा लेने वाले कुछ सवालों के जवाब भी दे सकते हैं, जिनमें उनकी मौजूदा नौकरी, वेतन, भत्तों और शैक्षिक पृष्ठभूमि की जानकारी ली जाएगी। इस जानकारी का इस्तेमाल उन्हें बेहतर और सटीक रोजगार सुझाने में किया जाएगा।इसी तरह कंपनियां भी अपने वेतन ढांचे के बारे में ब्यौरा दे सकती हैं। इससे फ्रेशर्स को यह अंदाजा हो जाएगा कि साक्षात्कार के दौरान उन्हें कितने पैसे की मांग करनी चाहिए।


आईआईएम, अहमदाबाद में प्रोफेसर बीजू वर्की कहते हैं, ‘अभी हम फ्रेशरपेचेक.इन पर और काम कर रहे हैं। इसमें एम्सटर्डम के वेजइंडीकेटर फाउंडेशन का भी योगदान है और हम उसके साथ बातचीत कर रहे हैं।’ उनके मुताबिक यह वेबसाइट हर हाल में हिट होगी। इसी साल जुलाई से इसे शुरू कर दिया जाएगा और रोजाना कम से कम 1,000 बार इसे देखे जाने की उम्मीद प्रोफेसर वर्की को है।


वर्की साइट देखने वालों की एक दिलचस्प आदत का जिक्र करने से भी नहीं चूकते। उनके मुताबिक ज्यादातर विजिटर दूसरों के वेतन का अंदाजा लेना तो चाहते हैं, लेकिन अपने वेतन के बारे में सही जानकारी देने से हिचकते हैं। पेचेक.इन को रोजाना 1,500 बार तो देख ही लिया जाता है, लेकिन बमुश्किल 300 लोग सवालों के जवाब देते हैं।


इसी वजह से फ्रेशरपेचेक.इन में कम सवाल पूछे जाएंगे, ताकि जवाब आसानी से मिल सकें। इन सवालों में विजिटर के क्षेत्र के बारे में पूछा जाता है यानी वह किस क्षेत्र में रोजगार चाहता है। इसके अलावा उसके शहर, शैक्षिक पृष्ठभूमि, वेतन और कुछ अन्य मुद्दों के बारे में पूछा जाता है।विजिटर सवालों के जवाब दें, इसके लिए वेबसाइट में कुछ तोहफे भी रखे गए हैं। इनमें अफ्रीका की सैर या आईपॉड जैसी दिलकश पेशकश शामिल हैं।


अगर आप इस वेबसाइट को देखें, तो वीआईपी पेचेक वाले हिस्से में जाना मत भूलिएगा। इसमें कई मशहूर हस्तियों के वेतन और आमदनी का ब्यौरा दिया गया है। इनमें राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से लेकर बिग बी अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, सेरेना विलियम्स और हिलेरी क्लिंटन तक शामिल हैं।

First Published - April 1, 2008 | 1:27 AM IST

संबंधित पोस्ट