facebookmetapixel
Upcoming IPOs This Week: इस हफ्ते दो IPO खुलने से बाजार में बढ़ेगी हलचल, वहीं सात कंपनियों की होगी लिस्टिंगMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार की चाल तय करेंगे PMI डेटा और US-India की ट्रेड बातचीतक्या घरेलू मैदान पर अब फायदा नहीं मिल रहा है? भारत को पिछले छह टेस्ट मैचों में से चार में मिली हारNTPC का बड़ा दांव, देशभर में लगेंगी 700 से 1,600 MW की न्यूक्लियर इकाइयांDelhi Blast: रेड फोर्ट धमाके के बाद लाल किला मेट्रो स्टेशन हुआ फिर से चालूCoal Import: त्योहारी सीजन से पहले कोयले का आयात बढ़ा, 13.5% की छलांगMCap: टॉप 8 कंपनियों का मार्केट कैप ₹2.05 ट्रिलियन बढ़ा; Airtel-RIL चमकेDelhi Weather Update: दिल्लीवासियों के लिए खतरनाक हवा, AQI अभी भी गंभीर स्तर परLadki Bahin Yojana: इस राज्य की महिलाओं के लिए अलर्ट! 18 नवंबर तक कराएं e-KYC, तभी मिलेंगे हर महीने ₹1500ट्रेडिंग नियम तोड़ने पर पूर्व फेड गवर्नर Adriana Kugler ने दिया इस्तीफा

Binance में चली छंटनी की तलवार, गई 1,000 से अधिक कर्मचारियों की नौकरी

पिछले हफ्ते, कई अधिकारियों ने भी Binance छोड़ दिया, जिसमें इसके मुख्य रणनीति अधिकारी (Chief Strategy Officer) पैट्रिक हिलमैन भी शामिल थे।

Last Updated- July 15, 2023 | 10:24 AM IST
Binance lays off more than 1,000 employees

क्रिप्टो दिग्गज Binance के कर्मचारियों पर छंटनी की तलवार चली है। कंपनी ने करीब 1,000 से अधिक कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। मंदी की आंशका के बीच क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंज Binance इस साल छंटनी करने वाली लेटेस्ट अमेरिकी कंपनी बन गई है।

Binance खो सकती हैं एक तिहाई से अधिक कर्मचारी

वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिप्टो दिग्गज Binance ने हाल के हफ्तों में 1,000 से अधिक लोगों को नौकरी से निकाल दिया है, जिसके परिणामस्वरूप एक्सचेंज को अपने एक तिहाई से अधिक कर्मचारियों को खोना पड़ सकता है। बता दें कि पिछले हफ्ते, कई अधिकारियों ने भी Binance छोड़ दिया, जिसमें इसके मुख्य रणनीति अधिकारी (Chief Strategy Officer) पैट्रिक हिलमैन भी शामिल थे।

Also read: Binance पर शिकंजा कसते ही क्रिप्टो मार्केट 5 फीसदी टूटा, बिटकॉइन 3 महीने के निचले स्तर पर

धोखाधड़ी के आरोप में Binance पर कस रहा अमेरिकी नियामकों का शिकंजा

अमेरिकी नियामकों ने पिछले महीने कथित तौर पर ‘धोखाधड़ी’ करने के लिए क्रिप्टो एक्सचेंज और उसके CEO चांगपेंग झाओ पर मुकदमा दायर किया था। Binance ने कहा है कि वह ‘जोरदार ढंग से’ अपना बचाव करेगा।

बता दें कि अमेरिकी नियामकों ने अपनी शिकायत में Binance पर ग्राहकों की संपत्ति को गुप्त रूप से नियंत्रित करने का आरोप लगाया गया है, जिससे उन्हें ग्राहकों के फंड को अपने हिसाब से डायवर्ट करने की अनुमति मिलती है। पिछले महीने Binance पर अमेरिकी नियामकों का शिकंजा कसते ही क्रिप्टो मार्केट 5 फीसदी टूट गया और बिटकॉइन 3 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया था।

Also read: Cristiano Ronaldo की Binance के साथ डील, ‘ForeverCR7: The GOAT’ की लॉन्चिंग आज

छंटनी से भारत के लगभग तीन दर्जन ग्राहक-सेवा कर्मचारी प्रभावित

रिपोर्ट में पूर्व कर्मचारियों के हवाले से कहा गया है कि इस सप्ताह अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया। छंटनी की इस प्रक्रिया से ग्राहक-सेवा कर्मचारी अत्यधिक प्रभावित हुए थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि छंटनी ग्लोबल लेवल पर हुई थी, जिसमें भारत के लगभग तीन दर्जन ग्राहक-सेवा कर्मचारी भी शामिल थे।

First Published - July 15, 2023 | 10:24 AM IST

संबंधित पोस्ट