facebookmetapixel
Year Ender 2025: IPO बाजार में सुपरहिट रहे ये 5 इश्यू, निवेशकों को मिला 75% तक लिस्टिंग गेनIDFC FIRST ने HNIs के लिए लॉन्च किया इनवाइट-ओनली प्रीमियम कार्ड ‘Gaj’; जानें क्या है खासियत90% प्रीमियम पर लिस्ट हुए इस SME IPO के शेयर, निवेशकों को नए साल से पहले मिला तगड़ा गिफ्ट2026 में सोना-चांदी का हाल: रैली जारी या कीमतों में हल्की रुकावट?Gujarat Kidney IPO की शेयर बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 6% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयरGold silver price today: सोने-चांदी के दाम उछले, MCX पर सोना ₹1.36 लाख के करीबDelhi Weather Today: दिल्ली में कोहरे के चलते रेड अलर्ट, हवाई यात्रा और सड़क मार्ग प्रभावितNifty Outlook: 26,000 बना बड़ी रुकावट, क्या आगे बढ़ पाएगा बाजार? एनालिस्ट्स ने बताया अहम लेवलStock Market Update: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 50 अंक टूटा; निफ्टी 25900 के करीबबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

Binance पर शिकंजा कसते ही क्रिप्टो मार्केट 5 फीसदी टूटा, बिटकॉइन 3 महीने के निचले स्तर पर

Last Updated- June 06, 2023 | 12:20 PM IST
Crypto market cracks 5%, Bitcoin at 3-month low after US SEC sues Binance

अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (US SEC) द्वारा दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज Binance और इसके संस्थापक तथा CEO चांगपेंग झाओ (CZ) पर मुकदमा दायर करने की खबर आने के बाद सोमवार को क्रिप्टो करेंसी बाजार में तेज बिकवाली देखी गई। शिकायत में Binance पर ग्राहकों की संपत्ति को गुप्त रूप से नियंत्रित करने का आरोप लगाया गया है, जिससे उन्हें ग्राहकों के फंड को अपने हिसाब से डायवर्ट करने की अनुमति मिलती है।

CoinMarketCap के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 4.5 फीसदी से अधिक टूट गया है। बिटकॉइन में भी लगभग 5 फीसदी की गिरावट के साथ 25,720 डॉलर पर कारोबार कर रहा था। 17 मार्च के बाद यह बिटकॉइन का सबसे निचला स्तर है।

इथेरियम (Ethereum), कार्डानो (Cardano), सोलाना (Solana), डॉगकॉइन (Dogecoin) और पॉलीगॉन (Polygon) और अन्य टोकन भी गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

इसके अलावा, Binance Coin (BNB), एक टोकन जिसका उपयोग Binance पर लेन-देन और ट्रेडिंग शुल्क का भुगतान करने के लिए किया जाता है, पिछले 24 घंटों में लगभग 9 फीसदी गिर गया।

कॉइनस्विच मार्केट्स डेस्क के वरिष्ठ प्रबंधक शुभम हुड्डा ने कहा, ‘बिटकॉइन अभी भी 25,700 डॉलर के बहुत महत्वपूर्ण मनोवैज्ञानिक स्तर के आसपास है। यहां से इसमें उछाल की संभावना भी है। अगर ऐसा होता है तो यह 20,000 डॉलर के स्तर तक पहुंच सकता है। US SEC के मुकदमे ने स्पष्ट रूप से SOL, ADA, MATIC जैसे कई लोकप्रिय कॉइन को बाहर कर दिया है। इन कॉइन की कीमत में भी काफी गिरावट आई है।’

अपनी 136 पन्नों की शिकायत में, US SEC ने कहा कि Binance ने ‘अमेरिकी संघीय प्रतिभूति कानूनों से बचने के लिए एक विस्तृत योजना के हिस्से के रूप में’ अलग-अलग अमेरिकी संस्थाएं बनाईं। तीन साल के लिए, जून 2022 तक, CZ के स्वामित्व वाली एक ट्रेडिंग फर्म सिग्मा चेन ने Binance.US प्लेटफॉर्म पर क्रिप्टो एसेट सिक्योरिटीज के ट्रेडिंग वॉल्यूम को कृत्रिम रूप से बढ़ाने में लगी हुई थी।

Binance ने सोमवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘हम अमेरिका और दुनिया भर में नियामकों और नीति निर्माताओं के साथ सहयोग करना जारी रखेंगे क्योंकि यह सही काम है।’ हालांकि, इसमें यह भी कहा गया है कि Binance एक अमेरिकी एक्सचेंज नहीं है, इसलिए US SEC की कार्रवाई ‘पहुंच में सीमित’ है।

Binance की स्थापना साल 2017 में शंघाई में CZ द्वारा की गई थी, जो एक कनाडाई नागरिक था, जिसका जन्म चीन में हुआ था। वह 12 साल की उम्र तक चीन में था। Binance की होल्डिंग कंपनी केमैन आइलैंड्स में स्थित है। Binance का कहना है कि इसका कोई मुख्यालय नहीं है और उसने अपने Binance.com एक्सचेंज की लोकेशन को बताने से इनकार कर दिया है।

First Published - June 6, 2023 | 12:20 PM IST

संबंधित पोस्ट