facebookmetapixel
बालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर, 2026 में भी अधिग्रहण पर रहेगा जोरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश कमाई और डील्स में दम, फिर भी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स पर महंगे वैल्यूएशन का दबावट्रंप के यू-टर्न के बीच शेयर बाजारों में राहत, सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल

Oracle में फिर चली छंटनी की तलवार, हजारों कर्मचारियों को लगा झटका

कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में 28.3 अरब डॉलर में इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड फर्म कर्नेर का अधिग्रहण किया था, जो अब तक का सबसे बड़ा सौदा है।

Last Updated- June 16, 2023 | 2:57 PM IST
lays off
BS

अमेरिकी दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी Oracle में छंटनी की तलवार एक बार फिर से चली है। ओरेकल ने अपनी हेल्थ यूनिट से सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया, नौकरी की पेशकश को रद्द कर दिया और ओपन पॉजिशन्स में कटौती की है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी। ओरेकल की हेल्थ यूनिट कर्नेर (Cerner) में पिछले महीने ही छंटनी हुई थी। कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में 28.3 अरब डॉलर में इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड फर्म कर्नेर का अधिग्रहण किया था, जो अब तक का सबसे बड़ा सौदा है।

इसलिए हुई छंटनी, निकाले गए कर्मचारियों को इतना मिलेगा पैसा

रिपोर्ट के अनुसार, कर्नेर को अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ वेटरन्स अफेयर्स ने काम पर रखा था। कर्नेर को इस अमेरिकी डिपार्टमेंट के होममेड मेडिकल रिकॉर्ड को कर्नेर की टेक्नोलॉजी से बदलना है। इस काम से जुड़ी चुनौतियों के कारण ओरेकल ने छंटनी की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हटाए गए कर्मचारियों को चार हफ्ते के बराबर वेतन, जितने साल काम किया है, उतने हफ्ते के बराबर अतिरिक्त सैलरी और छुट्टी के दिनों का पैसा दिया जाएगा।

कंपनी में पिछले महीने ही हुई थी छंटनी

कंपनी ने पिछले महीने ही यानी मई में भारी संख्या में छंटनी की थी। करीब 3,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया था। एक पूर्व कर्मचारी का हवाला देते हुए, रिपोर्ट में तब कहा गया था कि छंटनी, मार्केटिंग, इंजीनियरिंग, लेखा, कानूनी और उत्पाद सहित टीमों में हुई थी।

दूसरी ओर, ओरेकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को भुना रहा है, क्योंकि इसने कोहेरे, ओपनएआई के एक प्रतियोगी, ने पिछले हफ्ते फंडिंग राउंड में 270 मिलियन डॉलर जुटाए। घोषणा के बाद, कंपनी के संस्थापक लैरी एलिसन ने ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स को पीछे छोड़ चौथा स्थान हासिल किया।

First Published - June 16, 2023 | 2:57 PM IST

संबंधित पोस्ट