facebookmetapixel
दिवालिया प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए IBBI का बड़ा कदम: कंपनियों के नए मालिकों की जांच होगी सख्तस्वदेशी ताकत को पंख! HAL ने तेजस Mk1A के लिए 113 इंजन डील पर किए साइन, वायुसेना को मिलेगा बड़ा बूस्टMultibagger Stock: एक साल में 5 गुना रिटर्न, अब 1:1 बोनस शेयर का तोहफा; जानिए क्या करती है ये कंपनीक्या आपका भी गलत ट्रैफिक चालान कट गया है? ऐसे ऑनलाइन कर सकते हैं चैलेंजअक्टूबर में शाकाहारी थाली 17% और नॉन-वेज थाली 12% सस्ती, आलू-प्याज-टमाटर के दाम गिरेBajaj Auto Q2 Results: मुनाफा 53% बढ़कर ₹2,122 करोड़ पर पहुंचा, रिकॉर्ड स्पेयर पार्ट्स बिक्री से बढ़ा ग्रोथ₹200 से कम वाला ये शेयर उड़ान भरने को तैयार, Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंगSwiggy जुटाएगी ₹10 हजार करोड़: QIP- प्राइवेट ऑफरिंग से होगी फंडिंग, जेप्टो से टक्कर के बीच बड़ा कदमसरकारी कर्मचारी दें ध्यान! अगर UPS अपना रहे हैं तो VRS को लेकर क्या है नियम? जानें सबकुछMarket This Week: ट्रेड डील की उम्मीदों पर भारी FII बिकवाली, सेंसेक्स-निफ्टी 1% फिसले; निवेशकों के ₹4.74 लाख करोड़ डूबे

Oracle में फिर चली छंटनी की तलवार, हजारों कर्मचारियों को लगा झटका

कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में 28.3 अरब डॉलर में इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड फर्म कर्नेर का अधिग्रहण किया था, जो अब तक का सबसे बड़ा सौदा है।

Last Updated- June 16, 2023 | 2:57 PM IST
lays off
BS

अमेरिकी दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी Oracle में छंटनी की तलवार एक बार फिर से चली है। ओरेकल ने अपनी हेल्थ यूनिट से सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया, नौकरी की पेशकश को रद्द कर दिया और ओपन पॉजिशन्स में कटौती की है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी। ओरेकल की हेल्थ यूनिट कर्नेर (Cerner) में पिछले महीने ही छंटनी हुई थी। कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में 28.3 अरब डॉलर में इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड फर्म कर्नेर का अधिग्रहण किया था, जो अब तक का सबसे बड़ा सौदा है।

इसलिए हुई छंटनी, निकाले गए कर्मचारियों को इतना मिलेगा पैसा

रिपोर्ट के अनुसार, कर्नेर को अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ वेटरन्स अफेयर्स ने काम पर रखा था। कर्नेर को इस अमेरिकी डिपार्टमेंट के होममेड मेडिकल रिकॉर्ड को कर्नेर की टेक्नोलॉजी से बदलना है। इस काम से जुड़ी चुनौतियों के कारण ओरेकल ने छंटनी की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हटाए गए कर्मचारियों को चार हफ्ते के बराबर वेतन, जितने साल काम किया है, उतने हफ्ते के बराबर अतिरिक्त सैलरी और छुट्टी के दिनों का पैसा दिया जाएगा।

कंपनी में पिछले महीने ही हुई थी छंटनी

कंपनी ने पिछले महीने ही यानी मई में भारी संख्या में छंटनी की थी। करीब 3,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया था। एक पूर्व कर्मचारी का हवाला देते हुए, रिपोर्ट में तब कहा गया था कि छंटनी, मार्केटिंग, इंजीनियरिंग, लेखा, कानूनी और उत्पाद सहित टीमों में हुई थी।

दूसरी ओर, ओरेकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को भुना रहा है, क्योंकि इसने कोहेरे, ओपनएआई के एक प्रतियोगी, ने पिछले हफ्ते फंडिंग राउंड में 270 मिलियन डॉलर जुटाए। घोषणा के बाद, कंपनी के संस्थापक लैरी एलिसन ने ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स को पीछे छोड़ चौथा स्थान हासिल किया।

First Published - June 16, 2023 | 2:57 PM IST

संबंधित पोस्ट