अमेरिकी दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी Oracle में छंटनी की तलवार एक बार फिर से चली है। ओरेकल ने अपनी हेल्थ यूनिट से सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया, नौकरी की पेशकश को रद्द कर दिया और ओपन पॉजिशन्स में कटौती की है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी। ओरेकल की हेल्थ यूनिट कर्नेर (Cerner) में पिछले महीने ही छंटनी हुई थी। कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में 28.3 अरब डॉलर में इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड फर्म कर्नेर का अधिग्रहण किया था, जो अब तक का सबसे बड़ा सौदा है।
रिपोर्ट के अनुसार, कर्नेर को अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ वेटरन्स अफेयर्स ने काम पर रखा था। कर्नेर को इस अमेरिकी डिपार्टमेंट के होममेड मेडिकल रिकॉर्ड को कर्नेर की टेक्नोलॉजी से बदलना है। इस काम से जुड़ी चुनौतियों के कारण ओरेकल ने छंटनी की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हटाए गए कर्मचारियों को चार हफ्ते के बराबर वेतन, जितने साल काम किया है, उतने हफ्ते के बराबर अतिरिक्त सैलरी और छुट्टी के दिनों का पैसा दिया जाएगा।
कंपनी ने पिछले महीने ही यानी मई में भारी संख्या में छंटनी की थी। करीब 3,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया था। एक पूर्व कर्मचारी का हवाला देते हुए, रिपोर्ट में तब कहा गया था कि छंटनी, मार्केटिंग, इंजीनियरिंग, लेखा, कानूनी और उत्पाद सहित टीमों में हुई थी।
दूसरी ओर, ओरेकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को भुना रहा है, क्योंकि इसने कोहेरे, ओपनएआई के एक प्रतियोगी, ने पिछले हफ्ते फंडिंग राउंड में 270 मिलियन डॉलर जुटाए। घोषणा के बाद, कंपनी के संस्थापक लैरी एलिसन ने ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स को पीछे छोड़ चौथा स्थान हासिल किया।