रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने आज कंपनी की नई वार्षिक रिपोर्ट में शेयरधारकों से कहा कि कंपनी नए ऊर्जा समाधानों पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि जीवाश्म ईंधन का दौर अब लंबा नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि नई ऊर्जा का दौर काफी उथल-पुथल भरा हो सकता है। अंबानी ने कहा कि सोलर मूल्य श्रृंखला और ग्रीन हाइड्रोजन में कंपनी की पहल काफी प्रगति पर है।
वित्त वर्ष 2023 के लिए इस रिपोर्ट में अंबानी ने कहा, ‘दुनिया ऊर्जा के नए दौर में प्रवेश कर रही है, जो काफी उथल-पुथल वाला हो सकता है। जीवाश्म ईंधन के दौर ने करीब तीन सदी तक वैश्विक आर्थिक वृद्धि को गति दी है मगर अब यह लंबे अरसे तक नहीं चल सकता।’
वित्त वर्ष 2023 में कंपनी के कुल एबिटा में तेल से रसायन (ओ2सी) और तेल एवं गैस कारोबार का योगदान आधे से अधिक रहा। अंबानी ने कहा, ‘हमारा ओ2सी कारोबार बदल रहा है। ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोतों और नई ऊर्जा प्रौद्योगिकी की ओर रुख करने से लेकर पेट्रोकेमिकल उत्पादों के लिए चक्रीय अर्थव्यवस्था की अवधारणा को बढ़ावा देने तक सतत कारोबारी तकनीकों को गति मिल रही है।’
Also read: Reliance ने Ambani को अगले पांच साल के लिए शून्य वेतन पर प्रमुख बनाने को शेयरधारक की मंजूरी मांगी
अंबानी ने कहा कि कंपनी विश्वस्तरीय सौर ऊर्जा मूल्य श्रृंखला स्थापित करने और ग्रीन हाइड्रोजन तंत्र तैयार करने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘हमारा लक्ष्य पारंपरिक ईंधन के व्यवहार्य विकल्प के तौर पर सस्ती ग्रीन हाइड्रोजन उपलब्ध कराना है।’ उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2023 में गैसीफायरों में टॉरफाइड बायोमास को जलाकर पहली बार ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन किया गया था।
नवीन ऊर्जा क्षेत्र में हुई प्रगति का उल्लेख करते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि आरआईएल पेटेंट तकनीक के आधार पर ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन करने के लिए 50 टीपीडी बी2एच डेमो संयंत्र डिजाइन करने के उन्नत चरण में है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस समाधान से ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन की लागत सबसे कम रहने की उम्मीद है।
आरआईएल ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि लागत एवं प्रदर्शन के मोर्चे पर सफल रहने के बाद कंपनी का लक्ष्य 2025 तक ग्रे से ग्रीन हाइड्रोजन की ओर रुख करना है। अंबानी 28 अगस्त को कंपनी की 46वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों को संबोधित करेंगे। एजीएम में अंबानी को पांच साल के एक अन्य कार्यकाल (अप्रैल 2024 से शुरू) के लिए प्रबंध निदेशक के तौर पर नियुक्त करने का विशेष प्रस्ताव आएगा क्योंकि अंबानी अप्रैल 2027 में 70 वर्ष के हो जाएंगे।
Also read: ITC या Fab India में हिस्सेदारी खरीद सकती है TATA की ये कंपनी, बातचीत जारी-रिपोर्ट
आरआईएल के एजीएम पर बाजार की नजर रहती है। बाजार उसमें ऋण एवं कारोबारी रणनीति जैसे तमाम वित्तीय मानदंडों पर संकेत ढूंढता है। विश्लेषकों का कहना है कि रिलायंस की आगामी वार्षिक आम बैठक नए ऊर्जा कारोबार पर केंद्रित होगी।
जहां तक ओ2सी कारोबार की प्रमुख प्राथमिकताओं का सवाल है तो वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी कमोडिटी उत्पाद आपूर्तिकर्ता से समाधान एवं सेवा के जरिये ग्राहक हासिल करने पर ध्यान केंद्रित करेगी। तेल एवं गैस कारोबार के लिए रिपोर्ट में कहा गया है कि घरेलू स्तर पर उत्पादन 10 साल की ऊंचाई पर है। कंपनी का मानना है कि आर्थिक वृद्धि की रफ्तार बरकरार रहने से तेल की दमदार मांग बरकरार रहेगी।