कंपनियां

दिल्ली हाईकोर्ट ने Hermes International का ‘एच’ लोगो प्रसिद्ध ट्रेडमार्क माना

Published by
भाविनी मिश्रा
Last Updated- February 09, 2023 | 7:51 PM IST

दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को मुंबई के फुटवियर लेबल के विरुद्ध ट्रेडमार्क अधिनियम के तहत हर्मेस इंटरनेशनल (Hermes International) के स्टाइलिश ‘एच’ लोगो को प्रसिद्ध ट्रेडमार्क घोषित किया।

हर्मेस इंटरनेशनल फ्रांस की लक्जरी डिजाइन कंपनी है, जो चमड़े के उत्पादों, जीवन शैली का सामान, घरेलू साज-सज्जा की वस्तुओं, इत्र, आभूषण, घड़ियों और सिले-सिलाए कपड़ों में विशेषता हासिल है।

हर्मेस इंटरनेशनल ने कहा कि वर्ष 1997 से उनका ट्रेडमार्क स्टाइल की एक पहचान बन चुका है और इसे फैशन प्रारूप के तौर पर माना जाता है।

हालांकि दिसंबर 2022 के दूसरे सप्ताह में उन्होंने पाया कि स्पिरिट, स्पिरिट एज, निगाह, अमाल्फी और कैरा के नाम से क्रिमजोन फैशन एक्सेसरीज प्राइवेट लिमिटेड के उत्पाद हैं, जो हर्मैस के अंतरराष्ट्रीय ट्रेडमार्क के समान थे।

हर्मेस ने कहा कि प्रतिवादी (क्रिमजोन फैशन एक्सेसरीज) की कई सोशल मीडिया वेबसाइटों जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और लिंक्डइन तथा तीसरे पक्ष की ई-कॉमर्स वेबसाइटों जैसे टाटा क्लिकलक्जरी, कारमनऑनलाइन, अजाफैशंस, एमेजॉन आदि पर व्यापक ऑनलाइन मौजूदगी भी पाई गई।

First Published : February 9, 2023 | 7:16 PM IST