facebookmetapixel
35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगाक्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रिया

टेक सेक्टर में करीब एक दशक की सबसे बड़ी छंटनी, Toshiba के 5 हजार कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा

छंटनी में कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा है जो कि हेडक्वार्टर में बैक-ऑफिस के काम में लगे हुए हैं।

Last Updated- April 19, 2024 | 11:18 AM IST
Toshiba

ग्लोबल लेवल पर टेक सेक्टर में छंटनी का संकट गहराता जा रहा है। हाल ही में कई कंपनियों में छंटनी की तलवार चल चुकी है। इसी लिस्ट में अब तोशिबा (Toshiba) का नाम भी जुड़ने वाला है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली कंपनी तोशिबा के करीब 5 हजार कर्मचारियों की नौकरी पर छंटनी का खतरा मंडरा रहा है।

जापान की मीडिया Nikkei Asia की रिपोर्ट्स में कहा गया है कि तोशिबा घरेलू वर्कफोर्स में से करीब 5 हजार कर्मचारियों की छंटनी कर सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कंपनी इनि कर्मचारियों को वालंटरी रिटायरमेंट्स के नाम निकाल सकती है।

2015 में हुई भी हुई थी बड़े पैमाने पर छंटनी

इससे पहले साल 2015 में भी बड़ी संख्या में लोगों को नौकरी से निकाला गया था। कंपनी ने उस समय कहा था कि ये एक्शन अकाउंटिंग की गड़बड़ियों के चलते लिया गया।

ये भी पढ़ें-  Google ने किया Layoff का ऐलान, क्या AI है इस छंटनी का कारण?

किन पर गिरेजी गाज
इस बार की छंटनी में कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा है जो कि हेडक्वार्टर में बैक-ऑफिस के काम में लगे हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, छंटनी की इस योजना में स्पेशल रिटायरमेंट बेनेफिट्स और आउटप्लेसमेंट सर्विसेज पर कंपनी को लगभग 646 मिलियन डॉलर का खर्च आ सकता है।

Toshiba की कैसी है वित्तीय सेहत

बता दें, कंपनी पिछले साल दिसंबर में टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज से डीलिस्ट हुई थी, इसके बाद से ही कंपनी वित्तीय स्थिति को बेहतर करने में लगी हुई है।

First Published - April 19, 2024 | 11:05 AM IST

संबंधित पोस्ट