ग्लोबल लेवल पर टेक सेक्टर में छंटनी का संकट गहराता जा रहा है। हाल ही में कई कंपनियों में छंटनी की तलवार चल चुकी है। इसी लिस्ट में अब तोशिबा (Toshiba) का नाम भी जुड़ने वाला है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली कंपनी तोशिबा के करीब 5 हजार कर्मचारियों की नौकरी पर छंटनी का खतरा मंडरा रहा है।
जापान की मीडिया Nikkei Asia की रिपोर्ट्स में कहा गया है कि तोशिबा घरेलू वर्कफोर्स में से करीब 5 हजार कर्मचारियों की छंटनी कर सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कंपनी इनि कर्मचारियों को वालंटरी रिटायरमेंट्स के नाम निकाल सकती है।
2015 में हुई भी हुई थी बड़े पैमाने पर छंटनी
इससे पहले साल 2015 में भी बड़ी संख्या में लोगों को नौकरी से निकाला गया था। कंपनी ने उस समय कहा था कि ये एक्शन अकाउंटिंग की गड़बड़ियों के चलते लिया गया।
ये भी पढ़ें- Google ने किया Layoff का ऐलान, क्या AI है इस छंटनी का कारण?
किन पर गिरेजी गाज
इस बार की छंटनी में कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा है जो कि हेडक्वार्टर में बैक-ऑफिस के काम में लगे हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, छंटनी की इस योजना में स्पेशल रिटायरमेंट बेनेफिट्स और आउटप्लेसमेंट सर्विसेज पर कंपनी को लगभग 646 मिलियन डॉलर का खर्च आ सकता है।
Toshiba की कैसी है वित्तीय सेहत
बता दें, कंपनी पिछले साल दिसंबर में टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज से डीलिस्ट हुई थी, इसके बाद से ही कंपनी वित्तीय स्थिति को बेहतर करने में लगी हुई है।