facebookmetapixel
रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण की भविष्य की दिशामुक्त व्यापार समझौतों के क्रियान्वयन की तैयारीEditorial: भारतीय सेवा क्षेत्र का विरोधाभासMaharashtra: व्यापार में सुधार के लिए जिला कलेक्टरों को मिली अतिरिक्त शक्तियांअगले साल 30 जून तक किसान कर्ज माफी पर फैसला लेगी महाराष्ट्र सरकारअक्टूबर में हुई बारिश से पूर्वी उत्तर प्रदेश में धान की फसल और आलू की बुआई नष्टग्लोबल अनिश्चित माहौल में सावधानी से करें निवेश, BFSI समिट में म्यूचुअल फंड विशेषज्ञों ने दी रायVedanta Q2 Results: मुनाफा 38% गिरकर ₹3479 करोड़ पर, सुप्रीम कोर्ट के फैसले और सेटलमेंट से घटा प्रॉफिटपहली छमाही में केंद्र का राजकोषीय घाटा सालाना लक्ष्य का 36.5% पहुंचा: सीजीएStock Market This Week: अक्टूबर में 7 माह की सबसे बड़ी बढ़त, मजबूत Q2 नतीजों और FIIs की वापसी से मिला सहारा

Vodafone Idea को मिलेगा 2,458 करोड़ रुपये का फंड, शेयर बेचकर जुटाएगी रकम

रेगुलेटरी फाइलिंग में वोडाफोन आइडिया ने बताया कि वह नोकिया सॉल्यूशंस एंड नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 1,520 करोड़ रुपये के 102.7 करोड़ शेयर आवंटित करेगी।

Last Updated- June 13, 2024 | 5:01 PM IST
Vodafone idea A

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने 13 जून को बताया कि कंपनी के बोर्ड ने फंड जुटाने के लिए करीब 166 करोड़ नए शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है। ये शेयर 14.80 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बेचे जाएंगे और इस तरीके से कंपनी को कुल मिलाकर 2,458 करोड़ रुपये तक मिलने की उम्मीद है।

रेगुलेटरी फाइलिंग में वोडाफोन आइडिया ने बताया कि वह नोकिया सॉल्यूशंस एंड नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 1,520 करोड़ रुपये के 102.7 करोड़ शेयर आवंटित करेगी। वहीं, एरिक्सन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 938 करोड़ रुपये के 63.37 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे।

वोडाफोन आइडिया ने ये भी बताया कि कंपनी के बोर्ड ने इन मामलों को मंजूरी दिलाने के लिए 10 जुलाई को एक्सट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग आयोजित करने की भी स्वीकृति दे दी है। बता दें कि बीएसई पर वोडाफोन आइडिया के शेयर 13 जून को 2.25 फीसदी नीचे 16.07 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।

वहीं, मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की अगुवाई वाले ऋणदाताओं के एक संघ ने दूरसंचार कंपनी को 14,000 करोड़ रुपये के ऋण के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। कंपनी 5G सेवाओं को लॉन्च करने सहित कई उपायों के जरिए अपने घाटे को कम करने की कोशिश कर रही है।

पिछले महीने वोडाफोन आइडिया ने मार्च तिमाही में घाटे का आंकड़ा बढ़कर ₹7,675 करोड़ बताया था। कंपनी का कहना है कि ब्याज और वित्तीय लागत बढ़ने की वजह से घाटा हुआ है। वहीं, पूरे वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो कंपनी का घाटा ₹31,238.4 करोड़ रहा है, जो कि पिछले साल के ₹29,301.1 करोड़ से ज्यादा है। हालांकि, कंपनी की सालाना आय में मामूली बढ़ोतरी हुई है, जो 1.1% बढ़कर ₹42,651.7 करोड़ हो गई है।

First Published - June 13, 2024 | 5:01 PM IST

संबंधित पोस्ट