facebookmetapixel
27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेश

Vodafone Idea को मिलेगा 2,458 करोड़ रुपये का फंड, शेयर बेचकर जुटाएगी रकम

रेगुलेटरी फाइलिंग में वोडाफोन आइडिया ने बताया कि वह नोकिया सॉल्यूशंस एंड नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 1,520 करोड़ रुपये के 102.7 करोड़ शेयर आवंटित करेगी।

Last Updated- June 13, 2024 | 5:01 PM IST
Vodafone idea

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने 13 जून को बताया कि कंपनी के बोर्ड ने फंड जुटाने के लिए करीब 166 करोड़ नए शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है। ये शेयर 14.80 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बेचे जाएंगे और इस तरीके से कंपनी को कुल मिलाकर 2,458 करोड़ रुपये तक मिलने की उम्मीद है।

रेगुलेटरी फाइलिंग में वोडाफोन आइडिया ने बताया कि वह नोकिया सॉल्यूशंस एंड नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 1,520 करोड़ रुपये के 102.7 करोड़ शेयर आवंटित करेगी। वहीं, एरिक्सन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 938 करोड़ रुपये के 63.37 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे।

वोडाफोन आइडिया ने ये भी बताया कि कंपनी के बोर्ड ने इन मामलों को मंजूरी दिलाने के लिए 10 जुलाई को एक्सट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग आयोजित करने की भी स्वीकृति दे दी है। बता दें कि बीएसई पर वोडाफोन आइडिया के शेयर 13 जून को 2.25 फीसदी नीचे 16.07 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।

वहीं, मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की अगुवाई वाले ऋणदाताओं के एक संघ ने दूरसंचार कंपनी को 14,000 करोड़ रुपये के ऋण के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। कंपनी 5G सेवाओं को लॉन्च करने सहित कई उपायों के जरिए अपने घाटे को कम करने की कोशिश कर रही है।

पिछले महीने वोडाफोन आइडिया ने मार्च तिमाही में घाटे का आंकड़ा बढ़कर ₹7,675 करोड़ बताया था। कंपनी का कहना है कि ब्याज और वित्तीय लागत बढ़ने की वजह से घाटा हुआ है। वहीं, पूरे वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो कंपनी का घाटा ₹31,238.4 करोड़ रहा है, जो कि पिछले साल के ₹29,301.1 करोड़ से ज्यादा है। हालांकि, कंपनी की सालाना आय में मामूली बढ़ोतरी हुई है, जो 1.1% बढ़कर ₹42,651.7 करोड़ हो गई है।

First Published - June 13, 2024 | 5:01 PM IST

संबंधित पोस्ट