facebookmetapixel
BFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टीBFSI Summit: वित्त वर्ष 2025-26 में वृद्धि दर 7 प्रतिशत से अधिक रहे तो मुझे आश्चर्य नहीं – सीईए अनंत नागेश्वरनBFSI Summit: बीएफएसआई की मजबूती के बीच MSMEs के लोन पर जोरBFSI Summit: कारगर रहा महंगाई का लक्ष्य तय करना, अहम बदलाव की जरूरत नहीं पड़ीBFSI Summit: बढ़ती मांग से कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार सुस्त

दूरसंचार उपकरणों के लिए व्यापारिक कोड को अपडेट करेगा विभाग, TRAI की इस सिफारिश के बाद उठाए जा रहे कदम

ट्राई ने कहा है कि दूरसंचार विभाग को वाणिज्य विभाग और डीजीएफटी के साथ मिलकर सभी क्षेत्रों के लिए 12 अंक के HSN कोड को अपनाने की जरूरत है।

Last Updated- July 28, 2024 | 10:31 PM IST
satellite communication

दूरसंचार विभाग (डीओटी), दूरसंचार उपकरणों के व्यापार की बेहतर निगरानी, घरेलू विनिर्माण उद्योग को बढ़ावा देने और सीमा शुल्क संग्रह में लगने वाली सेंध को रोकने के लिए इनके वर्गीकरण को अद्यतन (update) करने की दिशा में काम कर रहा है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नियमों में संशोधन और भारत से निर्यात किए जाने और आयात होने वाले व्यापक स्तर के दूरसंचार उपकरणों के डेटा का अंदाजा लगाने की सिफारिश के बाद ऐसा हो रहा है।

व्यापारिक वस्तुओं के वर्गीकरण के लिए सरकार वैश्विक स्तर पर मानकीकृत सामंजस्यपूर्ण वस्तु विवरण और कोडिंग प्रणाली का इस्तेमाल करती है जो एचएसएन टैरिफ के नाम से जाना जाता है। एचएसएन कोड सभी व्यापारिक वस्तुओं के लिए दिए जाते हैं।

अधिकारियों ने बताया कि डीओटी ने वाणिज्य विभाग और विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) के साथ मिलकरण कोड अद्यतन करने की कवायद शुरू की है। एक अधिकारी ने बताया, ‘हमारा मकसद व्यापारिक दूरसंचार उपकरणों को बेहतर तरीके से वर्गीकृत करना, व्यापार रुझान की पहचान करना और सरकार को नेटवर्किंग और दूरसंचार उपकरणों के निर्माण (एनएटीईएम) के लिए बेहतर अनुकूल नीतियां बनाने की गुंजाइश देना है।’

उनका कहना है कि यह क्षेत्र में दो उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजनाओं (पीएलआई) के दायरे में आने वाले दूरसंचार उत्पादों को सरल बनाने और इनका विस्तार करने में मददगार होगा। बड़े पैमाने वाले मोबाइल और इसके कलपुर्जे के निर्माण के लिए पीएलआई, इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित होता है जबकि डीओटी दूरसंचार और नेटवर्किंग उत्पादों के लिए पीएलआई योजना की निगरानी करता है।

ट्राई ने कहा है कि दूरसंचार विभाग को वाणिज्य विभाग और डीजीएफटी के साथ मिलकर सभी क्षेत्रों के लिए 12 अंक के एचएस कोड को अपनाने की जरूरत है। अभी भारत में 8अंकों वाला कोड अपनाया गया है जिसकी वजह से उत्पाद के बारे में समुचित जानकारी नहीं मिल पाती।

बड़े निर्यातक देश तो धीरे-धीरे ज्यादा व्यापक व्यापारिक वर्गीकरण को अपना चुके हैं। उदाहरण के लिए टर्की 12 अंकों वाले एचएसएन कोड प्रणाली का इस्तेमाल करता है। यूरोपीय संघ, अमेरिका, दक्षिण कोरिया, कनाडा और चीन जैसी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं ने भी 10 अंकों वाली कोड प्रणाली को अपना लिया है।

कोड को लेकर भ्रम

डीओटी 52 एचएसएन कोड की एक सांख्यिकीय सूची की देखरेख करता है। वर्ष 2022-23 में विभाग ने एरियल और एरियल रिफ्लेक्टर्स, पॉप्यूलेटेड, लोडेड या स्ट्फ्ड प्रिटेंड सर्किट बोर्ड, टेलीफोन आंसरिंग मशीन व ट्रांसक्राइबिंग मशीन जैसी चीजों को स्पष्ट रूप से वर्गीकृत करने के लिए छह संशोधन किए गए। यही चीज फिर से की जाएगी ।

सितंबर 2023 में एनएटीईएम को लेकर दी गई सिफारिश में ट्राई ने व्यापार से जुड़े लोगों के लिए एचएसएन कोड की गलत घोषणा के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए केंद्रीय पोर्टल और कोड अपडेट करने के लिए अंतर-मंत्रालयी समिति बनाने का सुझाव दिया था।

First Published - July 28, 2024 | 10:30 PM IST

संबंधित पोस्ट