भारतीय दिग्गज समूह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के स्वामित्व वाले Jio Platforms ने अपने 5G और ब्रॉडबैंड सेवाओं के विस्तार के लिए कम्युनिकेशन उपकरण मेकर मिमोसा नेटवर्क्स (Mimosa Networks) को 6 करोड़ डॉलर में खरीदने का ऐलान किया है। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
यह सौदा Radisys Corp (जियो प्लेटफॉर्म्स की एक इकाई) और अमेरिकी कंपनी Airspan Networks Holdings के बीच हुआ है। मिमोसा Airspan Networks Holdings के स्वामित्व वाली कंपनी है।
बयान में कहा गया है कि मिमोसा के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में WiFi 5 और नई WiFi 6E टेक्नोलॉजीज पर आधारित पॉइंट-टू-पॉइंट और पॉइंट-टू-मल्टी-पॉइंट उत्पादों का पोर्टफोलियो है।
RIL पिछले साल 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में 11 अरब डॉलर मूल्य की एयरवेव्स को बंद करने के बाद, भारत के प्रमुख दूरसंचार सर्विस प्रोवाइडर, Jio के माध्यम से देश भर में 5G और ब्रॉडबैंड सेवाओं को बढ़ा रही है।
बयान के अनुसार, Jio की इकाई, Reliance Jio Infocomm USA, एयरस्पैन में एक शेयरधारक है और इसके बोर्ड में भी शामिल है। रिलायंस दूरसंचार क्षेत्रों में कई निवेश कर रही है और उसने भारत भर में नेक्स्ट जेनरेशन की वायरलेस सेवाओं का विस्तार करने के लिए पिछले साल Nokia को एक प्रमुख सप्लायर के रूप में चुना था।
मिमोसा के साथ सौदा ऐसे समय में भी हुआ है जब भारत सहित कुछ अन्य देशों की सरकारों ने नैशनल नेटवर्क में चीन के हुआवेई (Huawei) के उपयोग पर या तो प्रतिबंध लगा दिया है या उसे आगे बढ़ने का मौका नहीं दिया जा रहा है।
बयान में कहा गया है कि लेनदेन कुछ नियामक और अन्य कस्टमरी क्लोजिंग शर्तों के साथ-साथ Airspan के वरिष्ठ ऋणदाता (senior lender) द्वारा अनुमोदन के अधीन है और 2023 की तीसरी तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है।