सीएलएसए को भारती एयरटेल और टाटा कम्युनिकेशंस के डेटा कारोबार में लंबी अवधि में बढ़ोतरी के अवसर दिख रहे हैं। उसने वृद्धि पर खास ध्यान और पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) की वजह से इन दोनों शेयरों पर अपनी ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग की फिर से पुष्टि की है। ‘टेल ऑफ टू एंटरप्राइज बिजनेस’ शीर्षक वाली रिपोर्ट में सीएलएसए ने कहा है कि भारती एयरटेल और टाटा कम्युनिकेशंस के एंटरप्राइज डेटा कारोबार तेजी से बढ़ रहे हैं और मुनाफे में हैं। ब्रोकरेज ने भारती एयरटेल के लिए 1,890 रुपये और टाटा कम्युनिकेशंस के लिए 2,070 रुपये प्रति शेयर का कीमत लक्ष्य तय किया है जो क्रमशः 9.6 प्रतिशत और 29.8 प्रतिशत तेजी का संकेत है।
ब्रोकरेज ने 26 मार्च की अपनी रिपोर्ट में कहा कि भारती एयरटेल का बड़ा नॉन-मोबाइल कारोबार एंटरप्राइज डेटा सर्विस है। उसके पोर्टफोलियो में वैश्विक और घरेलू सेगमेंटों के साथ साथ डेटा सेंटर भी शामिल हैं। डेटा सेंटर व्यवसाय लगातार बढ़ रहा है और घरेलू सेगमेंट में कनेक्टिविटी सेवाओं में वृद्धि के साथ-साथ डिजिटल में ‘मजबूत’ तेजी दिख रही है। भारती का एयरटेल व्यवसाय क्लाउड, सुरक्षा, इंटरनेट ऑन थिंग्स और संचार प्लेटफॉर्म जैसी डिजिटल सेवाओं पर ध्यान केंद्रित कर रहा है जो उद्योग की वृद्धि का 90 प्रतिशत है।
सीएलएसए ने कहा कि भारती एयरटेल राजस्व और आकार के मामले में अपने प्रतिद्वंद्वी से आगे है। वित्त वर्ष 2025 के पहले नौ महीनों में एयरटेल बिजनेस का एबिटा 6,100 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल की तुलना में 2 प्रतिशत कम है, जबकि टाटा कम्युनिकेशंस का एबिटा पिछले साल की तुलना में 3 प्रतिशत गिरकर 2,800 करोड़ रुपये रह गया। भारती राजस्व और आकार के मामले में टाटा कम्युनिकेशंस से आगे है।
टाटा कम्युनिकेशंस के मुख्य कार्याधिकारी ने डेटा राजस्व दोगुना करने का लक्ष्य रखा है, जो सीएलएसए के 13 प्रतिशत सीएजीआर में मददगार होगा। भारती के क्लाउड, सुरक्षा और अन्य पर ध्यान केंद्रित करने से उद्योग की कुल वृद्धि में उसका योगदान लगभग 90 प्रतिशत पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा, ‘हम एंटरप्राइज डेटा व्यवसाय को दीर्घावधि वृद्धि के अवसर के रूप में देख रहे हैं।’
वैश्विक अवसर
सेंट्रम इंस्टीट्यूशनल रिसर्च ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि विकसित बाजारों में ग्राहक पहुंच के मामले में अब कम ही गुंजाइश है। यह परिपक्व नेटवर्क और आगे घरेलू विस्तार के लिए सीमित गुंजाइश का संकेत है। हालांकि, भारत और अर्जेंटीना जैसे उभरते बाजारों में पहुंच का स्तर बढ़ रहा है। इससे पता चलता है कि इन क्षेत्रों में डिजिटल बुनियादी ढांचे के विस्तार की काफी संभावनाएं हैं।
शेयर की चाल
भारती एयरटेल के शेयर ने इस साल अब तक करीब 8.63 फीसदी की तेजी के साथ निफ्टी-50 से बेहतर प्रदर्शन किया है। शेयर इस साल फरवरी के 1,559 रुपये के निचले स्तर से 10.6 फीसदी सुधरा है।
वहीं, टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर में इस साल 6.39 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स में 0.22 फीसदी की गिरावट आई है।