facebookmetapixel
वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार

भारती एयरटेल के निदेशक मंडल का बड़ा फैसला: स्पेक्ट्रम बकाया को इक्विटी में बदलने पर विचार

भारती एयरटेल पिछले महीने अपने स्पेक्ट्रम के लंबित बकाये को सरकारी इक्विटी में बदलने के लिए दूरसंचार विभाग से संपर्क करने वाली दूसरी दूरसंचार कंपनी बन गई।

Last Updated- May 14, 2025 | 10:30 PM IST
Airtel
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारती एयरटेल का निदेशक मंडल हालांकि इस बात पर फैसला करेगा कि दूरसंचार कंपनी स्पेक्ट्रम की लंबित बकाया रा​शि को सरकारी इक्विटी में बदलने के अपने विकल्प का इस्तेमाल करती है या नहीं, लेकिन कंपनी ने दूरसंचार विभाग (डीओटी) से संपर्क कर यह पुष्टि की है कि वह ऐसा कर सकती है या नहीं। वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल ने बुधवार को यह जानकारी दी।

दूरसंचार कंपनी के वित्त वर्ष 25 की ​तीसरी तिमाही (जनवरी-मार्च) के परिणाम जारी किए जाने के एक दिन बाद विट्टल ने विश्लेषकों को बताया, ‘समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) रूपांतरण के संबंध में हमारे लिए यह सरल था। हम रूपांतरण के विकल्प के लिहाज से गैर-भेदभावपूर्ण वाला समान कार्य क्षेत्र ही चाहते थे। हम रूपांतरण करेंगे या नहीं, यह फैसला निदेशक मंडल को करना है, लेकिन यह विकल्प कुछ ऐसा है जिसे हम सुनिश्चित करना चाहते थे। हम सरकार से स्पष्टीकरण चाहते थे कि हमारे पास रूपांतरण का विकल्प है या नहीं।

भारती एयरटेल पिछले महीने अपने स्पेक्ट्रम के लंबित बकाये को सरकारी इक्विटी में बदलने के लिए दूरसंचार विभाग से संपर्क करने वाली दूसरी दूरसंचार कंपनी बन गई। कुछ सप्ताह पहले सरकार ने संकटग्रस्त वोडाफोन आइडिया (वी) के स्पेक्ट्रम बकाया को 36,950 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों में बदलने की मंजूरी दी थी। इसके बाद केंद्र सरकार के साल 2021 के मोरेटोरियम प्रस्ताव का लाभ उठाने के लिए एयरटेल का यह कदम सामने आया है।

सरकारी सूत्रों ने कहा कि केंद्र सरकार एयरटेल के अनुरोध का अध्ययन कर रही है, इस बात के मद्देनजर कि जिन लोगों ने साल 2021 के दूरसंचार सुधार पैकेज की शर्तों के अनुसार सरकार के मोरेटोरियम प्रस्ताव का लाभ उठाया था, उन्हें बकाया राशि को इक्विटी में बदलने के लिए आवेदन करने की अनुमति है। 

First Published - May 14, 2025 | 10:21 PM IST

संबंधित पोस्ट