facebookmetapixel
शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी: सेंसेक्स 82,500 के पार और निफ्टी 25,285 तक पहुंचा, निवेशकों में उत्साहAI का असर: नीति आयोग ने कहा – कई नौकरियां 2031 तक खत्म हो सकती हैं, स्किल में बदलाव की जरूरतNITI Aayog ने टैक्स कानूनों में सुधार की सिफारिश की, कहा: आपराधिक मामलों को 35 से घटाकर 6 किया जाएभारत सरकार का बड़ा फैसला: काबुल में अपने टेक्निकल मिशन को दिया दूतावास का दर्जासोने और चांदी में निवेश करने से पहले जान लें कि ETF पर कैसे लगता है टैक्सMarket This Week: विदेशी निवेशकों की वापसी, 3 महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त; निवेशकों ने वेल्थ ₹3.5 लाख करोड़ बढ़ीस्टॉक या MF में नहीं लगाना पैसा! AIF है नया विकल्प, कैसे शुरू कर सकते हैं निवेशइ​क्विटी MF में लगातार दूसरे महीने गिरावट, सितंबर में ₹30,421 करोड़ आया निवेश; Gold ETF में करीब 4 गुना बढ़ा इनफ्लोमुकेश अंबानी की RIL के Q2 नतीजे जल्द! जानिए तारीख और समय2025 में रियल एस्टेट को बड़ा बूस्ट, विदेशी और घरेलू निवेशकों ने लगाए ₹75,000 करोड़

TRAI के स्पेक्ट्रम सुझावों पर टेलीकॉम कंपनियों की आपत्ति, सैटेलाइट सेवाओं को बताया सीधी प्रतिस्पर्धा

ट्राई के मुताबिक, स्थलीय और सैटेलाइट के बीच क्षमता अनुपात 60:1 से 250:1 तक है और यह काफी हद तक स्थलीय के पक्ष में है।

Last Updated- May 19, 2025 | 11:36 PM IST
telecom

सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) के सदस्यों के बीच प्रसारित एक मसौदे पर दूरसंचार कंपनियां चर्चा कर रही है। ये भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के उस मौलिक तर्क को चुनौती देने की योजना बना रहा है, जिसमें कहा गया है कि सैटेलाइट और स्थलीय ब्रॉडबैंड प्रतिस्पर्धी सेवाएं नहीं हैं बल्कि एक दूसरे के पूरक हैं। नतीजतन, इन दोनों के लिए समान अवसर की जरूरत नहीं है।

यह निष्कर्ष कुछ दिन पहले ही जारी की गई दूरसंचार विभाग को सैटेलाइट सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम के मूल्य निर्धारण पर ट्राई की सिफारिश का हिस्सा था। ट्राई के मुताबिक, स्थलीय और सैटेलाइट के बीच क्षमता अनुपात 60:1 से 250:1 तक है और यह काफी हद तक स्थलीय के पक्ष में है। सीओएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की है कि सदस्यों के बीच मसौदा पत्र प्रसारित किया जा रहा है, लेकिन जब तक आम सहमति नहीं बन जाती तब तक वह कुछ भी बताने में असमर्थ हैं।

हालांकि, दूरसंचार कंपनियों ने ट्राई की दलील खारिज कर दी है और वे दूरसंचार विभाग को नियामक की सिफारिश पर अपने जवाब में इस पर सवाल उठाने की योजना बना रही है।

दूरसंचार कंपनियों में से एक के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘नियामक ने अपनी गणना में सैटेलाइट कंपनियों द्वारा पैदा की जारी विशाल बैंडविथ क्षमता को कम तर आंका है, जो कि अधिकतर स्थलीय ऑपरेटरों से कहीं ज्यादा होगी। नतीजतन, वे आक्रामक तरीके से प्रतिस्पर्धा करेंगे और स्थलीय ऑपरेटरों के लिए प्रतिस्पर्धा संतुलन में अड़चन डालेंगे। इसलिए, वे पूरी तरह प्रतिस्पर्धी ही हैं।’

उन्होंने दावा किया कि परामर्श पत्र में दूरसंचार कंपनियों ने सैटेलाइट क्षमता का पूरा विश्लेषण बताया था, लेकिन ट्राई ने सैटेलाइट क्षमता को काफी कम आंका है। इसके अलावा इसने उन दूरसंचार कंपनियों से भी कुछ नहीं पूछा जो अपनी क्षमता पर सैटेलाइट सेवाएं चला रही हैं। मगर नियामक ने स्पेक्ट्रम मूल्य निर्धारण में समान अवसर सुनिश्चित करने की आवश्यकता को अस्वीकार कर दिया।

First Published - May 19, 2025 | 10:50 PM IST

संबंधित पोस्ट